-->
 समय से प्राथमिक विद्यालय में नहीं पहुंचते शिक्षक बाधित हो रहा शिक्षण कार्य

समय से प्राथमिक विद्यालय में नहीं पहुंचते शिक्षक बाधित हो रहा शिक्षण कार्य

जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण कर लिया जाए तो जिले के प्राथमिक विद्यालयों की खुलेगी पोल

कौशाम्बी। हाड़ कपा देने वाली ठंड के कारण जिला अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समन्वय से विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से विद्यालय समय से पहुंच रहे हैं लेकिन बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षकों का घंटों इंतजार करना पड़ता है।

 शिक्षक विद्यालय में समय से नहीं पहुंचते हैं जिसके कारण बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी दिन जिले के प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण कर लिया जाए तो देर से प्राथमिक विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों की पोल खुलना तय है। ताजा मामला सिराथू विकासखंड क्षेत्र के लच्छीपुर प्राथमिक विद्यालय का है जहां पर अध्यापक 10:20 बजे तक सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है। 

वहीं ग्रामीणों की माने तो लच्छीपुर प्राथमिक विद्यालय में कभी भी अध्यापक समय से नही पहुंचते हैं। उक्त प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही पर आज तक किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी है जिसके चलते देर से पहुंचने वाले शिक्षक बेलगाम हो गए हैं। इसी तरह जिले के अन्य प्राथमिक विद्यालयों का यही हाल है जिससे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।