-->
 चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचा पीड़ित

चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचा पीड़ित

ईमानदार क्षेत्राधिकारी की छवि धूमिल कर रहा कनैली चौकी इंचार्ज

कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी इंचार्ज की अवैध वसूली चरम सीमा पर पहुंच गई है। कनैली चौकी इंचार्ज खाकी का सहारा लेकर लगातार अवैध धनादोहन में जुटे हुए हैं इनके कारनामें से क्षेत्र की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है। खाकी का सहारा लेकर कनैली चौकी इंचार्ज अवैध धनादोहन कर अकूत संपत्ति अर्जित कर रहे हैं यदि निष्पक्ष जांच हुई तो इनके कारनामें की पोल खुलना तय है।


कनैली चौकी इंचार्ज के द्वारा हो रही अवैध वसूली के चलते खाकी के ऊपर बदनुमा दाग लगना स्वाभाविक हो गया है। तीन दिन पूर्व सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत डाड़ी गांव निवासी धनंजय कुमार पुत्र धर्म पाल का ट्रैक्टर ग्राम पंचायत कनैली में हो रहे ग्राम विकास कार्य में लगा हुआ था। ट्रैक्टर में कूड़ा करकट एवं मिट्टी भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर गिराया जा रहा था।


कूड़ा करकट एवं मिट्टी लादते समय चौकी इंचार्ज और एक सिपाही मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर ड्राइवर को भद्दी - भद्दी गाली देते हुए कानून का भय दिखाकर ट्रैक्टर मालिक से दस हजार रुपए ले लिए। अब यहां एक सवाल यह उठ रहा है कि यदि ट्रैक्टर का उपयोग नियम कानून के विपरीत हो रहा था तो ट्रैक्टर को सीज कर कार्यवाही करना चाहिए और यदि नियम कानून के विपरीत नही था तो गलत तरीके से कानून का भय दिखाकर ट्रैक्टर मालिक से दस हजार रुपए क्यों लिया गया। चौकी इंचार्ज से पीड़ित व्यक्ति शिकायती पत्र लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की है।