-->
 विक्रांत खण्ड 1 में भू माफिया के साथ मिलकर, जबरदस्ती जमीन कब्ज़ा करने पहुंचे  25 से 30 वकील

विक्रांत खण्ड 1 में भू माफिया के साथ मिलकर, जबरदस्ती जमीन कब्ज़ा करने पहुंचे 25 से 30 वकील




लखनऊ। विक्रांत खण्ड 1 में भू माफिया के साथ मिलकर, जबरदस्ती जमीन कब्ज़ा करने पहुंचे  25 से 30 वकील।


हाईकोर्ट सख्त के सख्त आदेश के बाद भी राजधानी  में जारी है जमीनों पर कब्ज़ा करने की घटना।


लोगों की जमीन कब्जाने, प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले वकीलों पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- कार्रवाई सरकार करे।


LDA के बाबुओं के मिलीभगत से तैयार कर कर फर्जी डॉक्यूमेंट, आधा दर्जन लोग पीड़ित है विक्रांत खण्ड में इस गैंग ने कई भूमिखंडो पर किया कब्ज़ा।


25 से 30 काले कोर्ट पहले लोगों ने अचानक बोला धावा, CCTV में कैद हुई घटना।


सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड होने के बाद CCTV के साथ DVR भी लूट ले गए वकील, लोगों को भी लगातार दे रहे धमकी।


भूमाफियाओं के साथ आए वकीलों ने दे धमकी की अगर भविष्य में CCTV लगाया तो भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम।


महिलाओं से भी की बदसलूकी, आस पास के लोग और परिवार सदमे।


पुलिस निकाल रही है आस पास के CCTV फूटेज, पीड़ित पक्ष ने दी POLICE को FIR दर्ज करवाने के लिए तहरीर।


गिरोह में भू माफिया और जमीन कब्ज़ा करने वाले लोग भी दबाव बनाने  के लिए अधिवक्ताओं की ड्रेस में अक्सर आस पास के लोगों को धमकाते रहते है।