-->
 रात 10 बजे की बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में।

रात 10 बजे की बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में।



 रात 10 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ राजधानी के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर की वारदात, जमीन विवाद में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या, फरीद की पत्नी,बेटे और चाचा की गोली मारकर हत्या, आरोपी लल्लन खान ने वारदात को अंजाम दिया, 4 साथियों के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल थार गाड़ी बरामद की, लाइसेंसी असलहा भी पुलिस ने बरामद कर लिया, मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मदनगर का मामला, हिस्ट्रीशीटर लल्लन पर करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज है।


आगरा - जगद्गुरु रामभद्राचार्य को किया जा रहा एयरलिफ्ट,एयर एंबुलेंस से उत्तराखंड जाएंगे रामभद्राचार्य ,एयर एंबुलेंस से देहरादून के लिए जाएंगे रामभद्राचार्य-सांसद ,3 डॉक्टरों की स्पेशल टीम निगरानी के लिए रहेगी साथ ,प्राप्त जानकारी के  अनुसार रामभद्राचार्य की हालत स्थिर,पुष्पांजलि अस्पताल से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना ,रामभद्राचार्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग ,भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया पत्नी सहित पहुंचे , अस्पताल के अंदर,बाहर पुलिस फोर्स किया गया तैनात।


ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में बंद कमरे में पड़ी मिली 4 लाशें, 2 युवक, 2 युवतियों के शव मिलने से हड़कंप,2 भाई 1 बहन और पत्नी के शव हुए बरामद ,गैस लीक होकर दम घुटने से मौत की आशंका , पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर बरामद की लाशें, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर जांच में जुटे, एक साथ 4 मौतों से इलाके में मचा हड़कंप , इकोटेक 3 थाना क्षेत्र दानक पूर की घटना।


आगरा- आबादी क्षेत्र में आंसू गैस का गोला गिरने से हड़कंप, अचानक रिहायशी इलाके में गिरा आंसू गैस का गोला, गोले से निकला धुएं का गुबार, लोगों को हुई परेशानी, आंसू गैस के गोले को अपने साथ ले गए पुलिसकर्मी, अचानक हुए घटनाक्रम के चलते लोगों में दहशत , अछनेरा कस्बे के थाने के पास का मामला।


सोनभद्र- हार्डकोर नक्सली लालब्रत कोल को उम्र कैद की सजा, अपर सत्र न्यायालय ने सुनाई उम्र कैद की सजा, 2012 में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था नक्सली, प्रतिबंधित कार्बाइन,राइफल,मैग्जीन,कारतूस मिले थे, कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे- वकील, नक्सली लालब्रत पर हत्या फिरौती के 85 मुकदमे।


कानपुर - दलित परिवार पर हमला,आगजनी का मामला, घटना के 3 दिन बाद आरोपी थाने से ही छूटे, तीन दिन से दबंग को थाने में बैठाए थी पुलिस, गांव में दहशत फैलाने वालों पर पुलिस मेहरबान, आरोपी पर पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग में कार्रवाई की, रेउना पुलिस,ACP घाटमपुर की कार्यशैली सवालों में।


अलीगढ़- 2 प्राइवेट बसों की आमने-सामने की भयंकर भिड़ंत, सासनी की ओर से आ रही बस में सवार थे बाराती, अलीगढ़ से हाथरस की ओर बढ़ रही थी दूसरी बस, दोनों बस की भिड़ंत में 24 से अधिक लोग घायल, पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, मडराक थाना इलाके के टोल के पास हुआ हादसा।


कन्नौज - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कन्नौज दौरा कल,दोपहर 12.30 बजे बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री ,दिवंगत पूर्व MLA बनवारी लाल के घर जाएंगे सीएम ,पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम , करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे।


कानपुर- सेवानिवृत्त कैशियर की बहू ने किया आत्महत्या, पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर जांच में जुटी, ACP घाटमपुर समेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, सेन पश्चिम पारा के गंगापुर कॉलोनी की घटना।


अलीगढ़- लेह लद्दाख में हिमस्खलन में अलीगढ़ का जवान शहीद, शहीद जवान का पार्थिव शरीर लाया गया गांव, शहीद का सलामी देकर कराया गया अंतिम संस्कार, तहसील इगलास के गांव छेछऊ के निवासी थे शहीद योगेंद्र।


कानपुर- विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कमरे में पंखे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, सेन पश्चिम पारा थाने के गंगापुर का मामला।


रूड़की - रूड़की में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, रूपए के मामूली लेनदेन को लेकर की गई हत्या, इलाज के लिए ले जाते समय घायल ने दम तोड़ा, मृतक जहांगीर असम का रहने वाला बताया जा रहा, गंगनहर कोतवाली के इब्राहिमपुर का मामला।


दिल्ली- 6 हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस की तैनाती का नोटिफिकेशन, अरुण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, कुमारी रितु बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनीं, मानिंद्र मोहन श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, चंक्रधारी सरन सिंह उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, एस.वैद्यानाथन मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, विजय विश्नोई गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने।