ट्रेन में आग की सूचना पर कूदे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा, 12 की मौत-कई घायल
जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले के जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास आज देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं अपुषट सूत्रों ने मृतकों की संख्या 14 बताई है। बताया जाता है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गये थे, इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन इन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। कुछ लोग घायल भी हैं। घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन, रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच चुका है। घायलों को ऋअस्पताल पहुंचाने की तैयारी चल रही है। अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन को रोक दी गई थी।
झारखंड के जामतारा में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ ट्रेन की चपेट में लगभग 12 लोगों के आने की खबर है। इनमें से कुछ की मौत हुई है। हादसा अंग एक्सप्रेस में सवार यात्रियों के साथ हुआ है। दरअसल, ट्रेन में आग लगने की खबर के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई थी। बदहवास होकर भाग रहे इन्हीं यात्रियों को दूसरी पटरी पर आ रही एक अन्य ट्रेन ने कुचल दिया।
मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुँच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना बुधवार (28 फरवरी 2024) की देर शाम की है। घटना जामतारा के कालाझरिया मोड़ रेलवे हाल्ट की है। यह हॉल्ट आसनसोल रेलवे डिवीजन में आता है।
रेलवे की तरफ से आग लगने की आशंका वाली बात नहीं कही गई है। कहा गया है कि अलार्म चेन खींचने की वजह से ट्रेन नंबर 12254 रुकी हुई थी। उसी दौरान दो लोग ट्रैक पर आ गए, जिनको MEMU ट्रेन ने कुचल दिया। रेलवे के मुताबिक, आग लगने की कोई घटना नहीं हुई थी। मारे जाने वाले ट्रेन के यात्री नहीं थे। इस मामले की जाँच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामतारा के स्थानीय विधायक इरफ़ान अंसारी ने बताया कि बंगलुरु यशवंतपुर एक्सप्रेस (अंग एक्सप्रेस) डाउन लाइन पर जा रही थी। इस बीच रेलवे लाइन के पास डाली गई गिट्टियों से धूल उड़ने लगी। ट्रेन के ड्राइवर ने उड़ रही धूल को आग से उठने वाली धुआँ समझा और ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकते ही उसमें सवार यात्री बदहवास होकर इधर-उधर भागने लगे।
विधायक इफ़रान अंसारी ने आगे बताया कि इसी आपाधापी के माहौल के बीच अप लाइन पर तेजी से EMU एक्सप्रेस गुजरी। इस ट्रेन की चपेट में रेलवे लाइन पर भाग रहे कई यात्री आ गए। इसमें से कई लोगों की मौके पर ही कट कर मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्यों के लिए एम्बुलेंस आदि भेजी गई है।
गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जहाँ रेलवे ट्रैक पर कुछ लोगों के शव दिखाई दे रहे हैं। यहाँ सुरक्षा बल यात्रियों को संभालने में जुटे दिख रहे हैं। घटनास्थल पर काफी अँधेरा है, जहाँ लाइट के इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
जामतारा के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, अभी मृतकों व घायलों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं हो पाई है। अभी तक 2 शव बरामद होने की सूचना है। हालाँकि वायरल वीडियो में बोल रहा व्यक्ति 3 लोगों का शव दिखने का दावा कर रहा है। आसपास काफी सामन भी बिखरा पड़ा है, जो हड़बड़ी में भाग रहे यात्रियों का बताया जा रहा है। स्थानीय SDM के मुताबिक हादसे की जाँच शुरू कर दी गई है।