-->
 नाबालिग को गुंडों ने घर से उठाया,  बुरी हालत में मिली नाबालिग 2 दिन बाद

नाबालिग को गुंडों ने घर से उठाया, बुरी हालत में मिली नाबालिग 2 दिन बाद

 



लखनऊ, सहादतगंज । नाबालिग को गुंडों ने घर से उठाया बुरी हालत में मिली 2 दिनों बाद नाबालिग,
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भारी पड़ी सआदतगंज पुलिस ?
यह मामला सआदतगंज अंतर्गंत रुस्तम नगर का है जहां घर में रह रही नाबालिग को शाम के समय स्थानीय गुंडे सैफ,फैजान और हुसैन तीनों ने मिलकर खुलेआम जबरदस्ती करके उठा लिया। 
थाने पर मिन्नत गुहार करती रही मां लेकिन रिपोर्ट तक ना लिखी किसी अनहोनी के बाद लिखते क्या ?
2 दिनों बाद नाबालिग मिली तो उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब थी
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई तब 30 जनवरी को रिपोर्ट लिखी तो उसमे भी झोल कर दिया सआदतगंज पुलिस ने सिर्फ एक लड़के का नाम लिख इतिश्री कर ली। 

शायद मामले को कुछ और तूल देने की मंशा रही होगी तीन लोगों का नाम लिखती रिपोर्ट में तो गंभीर विषय होता ?? ना ही पुलिस ने डॉक्टरी करवाई और सादे कागज पर नाबालिग की मां से हस्ताक्षर करवा लिए
और समझा डाला कि किसी डॉक्टर से इलाज करवाओ
मुख्यमंत्री जी ने अभी जल्द ही संदेश दिया की किसी लड़की बहन बेटी को किसी ने छेड़ा तो अगले चौराहे पर पुलिस उसका राम राम सत्य कर देगी
तो जो उठाकर ले गए गिरोह बनाकर उनको बचाने की कोशिश करने वाली पुलिस का क्या होगा यह सोचनीय है?

तीन गुनाहगार तो हैं ही साथ ने रिपोर्ट अपने मुताबिक लिख डॉक्टरी ना कराने तीन में एक को नामजद करने पर क्या कार्यवाही होगी अत्यंत गंभीर मामला बनता जा रहा.........

अभी भी पुलिस ने नहीं की कोई पॉस्को एक्ट की कार्रवाई जबकि लड़की है नाबालिक है।