2008 सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में चार दोषियों को दिल्ली हाई कोर्ट ने दी राहत
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024
2008 सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में चार दोषियों को दिल्ली हाई कोर्ट ने दी राहत
दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले मे दोषियों को जमानत देते हुए कहा कि वो लगभग 14 वर्षों से जेल मे है। ऐसे मे उनकी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील लंबित रहने तक उनकी सजा निलंबित रहेगी।
दरअसल साकेत कोर्ट ने पिछले साल रवि कपूर, अमित शुक्ला, अजय कुमार और बलजीत मलिक को हत्या के लिए दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा दी थी। जबकि पांचवे दोषी को तीन साल की सजा सुनाई थी।
30 सितंबर 2008 को दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर हुई सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले मे उम्र कैद के चार दोषियों ने दिल्ली हाई कोर्ट मे सजा को चुनौती दी है।