-->
कानपुर देहात का बहुचर्चित बेहमई कांड में 43 साल बाद आया फैसला

कानपुर देहात का बहुचर्चित बेहमई कांड में 43 साल बाद आया फैसला



 कानपुर देहात। कानपुर देहात का बहुचर्चित बेहमई कांड में 43 साल बाद आया फैसला,

14 फ़रवरी 1981 को हुआ था बेहमई कांड,


दस्वी सुंदरी फूलन देवी ने अपने गैंग के साथियों सहित 20 लोगो को गोलियों से छलनी कर उतारा था मौत के घाट,


आज 14 फरवरी 2024 को कोर्ट ने सुनाया फैसला,


1 आरोपी को उम्र कैद की सजा का एलान, 1 आरोपी विश्वनाथ को किया गया दोषमुक्त,


श्याम बाबू को उम्र कैद की सजा का ऐलान,


बेहमई कांड मामले में कई आरोपियो की हो चुकी है मौत,


बेहमई कांड में वादी समेत कई गवाहों की हो चुकी है मौत,


कानपुर देहात की स्पेशल डकैती कोर्ट अमित मालवीय की कोर्ट ने सुनाया फैसला ।