-->
इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने के बाद सातवें आसमान पर Jasprit Bumrah

इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने के बाद सातवें आसमान पर Jasprit Bumrah

 

नई दिल्ली। BCCI shared video of Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने गेंद से अपनी क्लास दिखाई। बुमराह की गेंद का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था और पूरी टीम एक के बाद एक करके पवेलियन लौट गई। 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने गेंद से अपनी क्लास दिखाई। बुमराह की गेंद का इंग्लिश बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था और पूरी टीम एक के बाद एक करके पवेलियन लौट गई। बीसीसीआई ने बुमराह के गेंद से कहर प्रदर्शन के बाद एक वीडियो पोस्ट किया है। बुमराह ने यह प्रदर्शन से यह जीत अपने बेटे को समर्पित किया है।


बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बुमराह ने अपनी तेज गेंद से  जो रूट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टली और जेम्स एंडरसन को पवेलियन भेजकर 6 विकेट अपने नाम किए। अब बीसीसीआई ने बुमराह के गेंद से कहर प्रदर्शन के बाद एक वीडियो पोस्ट किया है।

नंबर्स पर ध्यान देते बुमराह

वीडियो में बुमराह ने कहा कि मैं इस फॉर्मेट में लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। बुमराह ने कहा कि उन्हें इस प्रदर्शन से काफी खुशी हुई, लेकिन वह नंबर्स की ओर नहीं देखना चाहते हैं। अगर टीम की जीत होती है तभी प्रदर्शन की अहमियत होती है। अगर आप टीम की जीत में अपनी भूमिका निभाते हैं तो इससे अच्छा कोई एहसास नहीं है। 

रूट की गेंद को बुमराह ने नहीं किया था प्लान

 बुमराह ने रूट के विकेट पर बात करते हुए कहा कि वह एक ऐसी गेंद थी, जिसे मैंने प्लान नहीं किया था। मैंने आउटस्विंगर गेंद डाली थी, लेकिन गेंद स्विंग नहीं हुई और सीधा जाकर गिल के हाथों में समां गई। बुमराह ने अपनी 100 टेस्ट विकेट पर बात करते हुए कहा कि मुझे याद है वह भी इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था और ओली पोप के रूप में मैंने अपना 100 वां विकेट लिय था। ओवल में गेंद रिवर्स स्विंग हुई। 

अब बुमराह ने कहा कि मैं एक लेंथ गेंद डालना चाहता था, लेकिन फिर मैंने अपना मन बदल लिया और मैंने यॉर्कर डाला, जो काफी स्विंग हुआ। गेंद अच्छी से डल रही थी और मैं बहुत खुश हूं।

बेटे को समर्पित की ये परफॉर्मेंस

बुमराह ने कहा कि अगर आप इसे डेडिकेट करना चाहते हैं तो इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है। मेरा बेटा इस बार मेरे साथ है। यह उसका पहला दौरा है। मैं अब जाकर उसे देखने के लिए काफी उत्साहित हूं। मैं यह अपने बेटे को समर्पित करूंगा। बुमराह की पत्नी संजना ने 4 सितंबर को एक बेटे को जन्म दिया था, जिसके लिए बुमराह श्रीलंका में एशिया कप से एक दिन के लिए वापस लौटे थे।