यूपी राज्यसभा चुनाव के परिणाम घोषित, 8 पर BJP, 2 सीटों सपा पर प्रत्याशी विजयी
नई दिल्ली। राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। राज्यसभा चुनाव में यूपी से BJP के सभी आठों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं, 2 सीटों पर सपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं।
Rajya Sabha Elections Result 2024 यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए BJP के 8 जबकि सपा के 3 प्रत्याशी मैदान में थे। राज्यसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं 2 सीटों पर सपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा आज हमारे सभी आठों प्रत्याशी जीते हैं। मैं सभी को बधाई देता हूं।
CM योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में जीतने वाले BJP के सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले BJP के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi जी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।''
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज हमारे सभी आठों प्रत्याशी जीते हैं। मैं सभी को बधाई देता हूं और सपा के भी दो प्रत्याशी जीते हैं तो उन्हें भी मैं बधाई देता हूं।"
BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
UP की 10 राज्यसभा सीटों में से 8 सीटें जीतने के बाद उत्तर प्रदेश BJP के नेता और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जश्न मनाया।
राज्यसभा चुनाव में किसे कितने वोट मिले?
सुधांशु त्रिवेदी- 38 वोट
आरपीएन सिंह- 37
तेजवीर सिंह- 38 वोट
नवीन जैन- 38 वोट
रामजी लाल- 37 वोट
साधना सिंह- 38 वोट
संगीता बलवंत - 38 वोट
अमरपाल मौर्य- 38 वोट
आलोक रंजन- 19 वोट
जया बच्चन- 41 वोट