चीफ़_सेकेट्री बनेंगे राज्यसभा सांसद
चीफ़_सेकेट्री बनेंगे राज्यसभा सांसद
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में 1978 बैच के पूर्व IAS अफ़सर आलोक रंजन का नाम राज्यसभा सांसद बनने की रेस में काफी आगे चल रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके #IAS आलोक रंजन को समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेजना चाहती है।
इसके साथ ही अखिलेश यादव अपने कोटे से अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और रामजीलाल सुमन को भी राज्यसभा भेजने की तैयारी में है।
अभी आधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी ने इस बात का एलान नही किया है लेकिन राजनीतिक गलियारों से लेकर ब्यूरोकेसी के जानकार अफ़सरो की माने तो IAS आलोक रंजन को बेहद काबिल और वफादार नौकरशाह बता रहे है क्यो की IAS आलोक रंजन IAS जावेद उस्मानी के बाद सबसे भरोसेमंद अफ़सर पूर्व CM अखिलेश यादव के रहे है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में वह UP के चीफ़ सेकेट्री के साथ साथ मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के साथ साथ चेयरमैन UPSIDC भी थे !!