रवीना टंडन ने खुद अपने पिता रवि टंडन चौक का किया अनावरण
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024
नई दिल्ली। रवीना टंडन हिंदी सिनेमा की एक मशहूर अदाकारा हैं, जो आज भी अपनी अदायगी का जलवा दिखाने में पीछे नहीं हैं। भले ही रवीना ने अपने करियर में तमाम उपलब्धियां पाकर अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराया है, लेकिन आज वह खुद गर्व महसूस कर रही हैं। शुक्रवार को रवीना टंडन के पिता रवि टंडन के नाम से चौक का अनावरण हुआ।
आज बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के लिए बहुत गर्व की बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्रवार को अभिनेत्री के पिता रवि टंडन के नाम से मुंबई में एक चौक का उद्घाटन हुआ। रवीना ने खुद अपने पिता रवि टंडन चौक का अनावरण किया और वो भी अपनी बेटी राशा थडानी के साथ। राशा ने अपने नानू को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं।
रवीना टंडन ने बनवाया पिता के नाम का चौक
पेशे से प्रोड्यूसर रहे रवि टंडन की 17 फरवरी को बर्थ एनिवर्सरी है। जन्मदिन से एक दिन पहले दिवंगत रवि टंडन के नाम से मुंबई के जुहू में एक चौक बना, जिसका अनावरण खुद रवीना टंडन ने किया। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राशा थडानी के साथ चौक का उद्घाटन किया।