बेवजह एनएचएम संविदा कर्मियों का तबादला न करें: ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने जिलास्तर पर तबादला न करने के आदेश दिए
लखनऊ। 27 फरवरी नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों का जिलास्तर पर बेवजह तबादला न किया जाए। निर्देश के बावजूद भी कुछ जनपदों में स्थानानंतरण किये जाने की सूचना मिली है। यह नियमों की अवहेलना है। ऐसे करने वालों पर नियमसंगत कार्रवाई होगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिलास्तर पर एनएचएम के संविदा कर्मचारियों के तबादलों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहाकि इस मसले पर कुछ जनपदों में शिकायत मिल रही है। इस पर तुरंत रोक लगाई जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनएचएम की योजनाओं को रफ्तार देने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसमें संविदा कर्मचारियों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में संविदा कर्मचारियों की सुविधाओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
जनपद के अधिकारी यदि एनएचएम के संविदा कर्मचारियों का तबादला करते हैं। उसके बाद यदि कोई वाद या विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलाधिकारी (जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष) और सभी सीएमओ (जिला स्वास्थ्य समिति के संयोजक) को निर्देश जारी कर दिये हैं।
श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपदों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए लागू मानव संसाधन नीति, गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाये। इसमें किसी भी तरह हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।