-->
दुबई से आए 12 यात्रियों के पेट में 3 किलो निकला सोना

दुबई से आए 12 यात्रियों के पेट में 3 किलो निकला सोना



 लखनऊ।  लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई 

पुलिस ने जब इन सबका हॉस्पिटल ले जाकर x ray करवाया तब पता चला की गोल्ड स्मगलिंग का ये नया तरीका है। 

कस्टम अधिकारियों ने इनके पास से विदेशी सिगरेट तो जब्त की थी लेकिन उसकी आड़ में ये सब सोना अपने अपने पेट में छिपाकर लाए थे। 


सरोजनीनगर थाना और एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस की संयुक्त टीम ने लिखा पढ़ी और सबूत के साथ सभी 12 तस्करों को कस्टम विभाग हवाले कर दिया। 


ये सब रामपुर जनपद के टांडा के रहने वाले हैं।