सुरावली में महीनों से फूटी पाइप लाइन जल संस्थान सोया कुंभकर्णी नींद
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024
माधौगढ। माधौगढ तहसील की ग्राम पंचायत सुरावली निवासी जानकी ने बताया कि हमारी पंचायत में कई महीनों से जलसंस्थान के पड़ी पानी की पाइप लाइन फूटी हुई जिससे कि हजारों लीटर पानी पीने की जगह गटर में बर्बाद किया जा रहा है। लेकिन जल संस्थान पूरी तरह से कुम्भकरणी नींद में सोया हुआ है। जानकी ने बताया कि उसने जल संस्थान के जेई श्रीवास्तव जी को एक बार नहीं दर्जनों बार बताया पर उनके कान पर किसी भी तरह की जूं नहीं रेंगी। इस संबंध मे जेई श्रीवास्तव से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में नहीं है। किसी ने फोन भी किया होगा तो हमारे पास सैकड़ों फोन दिन भर आते हैं। फ़ोन की बात याद भूल जाते हैं। किसी को समस्या है तो वह लिखित रुप से हमें व्हाटसप भेजो वैसे मुझे किसी तरह का कोई शिक़ायती पत्र अभी तक नहीं मिला है।