मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर में चली गोलियाँ की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत
शनिवार, 3 फ़रवरी 2024
जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग में पति पत्नी सहित तीन की मौत। जमीनी विवाद में ताबडतोड गोलियां चली जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत का माहौल बन गया है।जमीन की पैमाइश के दौरान वर्चस्व को लेकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरी वारदात लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मद नगर में हुई जहाँ जमीनी विवाद में लल्लन खान ने राइफल से कई राउंड फायरिंग कर हत्याकांड को अंजाम दिया। जिसमें मुनीर अहमद खान उर्फ ताज फरहीन उर्फ फर्रू व उसके बेटे की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है।
मलिहाबाद के मोहम्मद नगर निवासी फरहीन (35) का सगे चाचा लल्लन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।शुक्रवार को दोनों पक्ष जमीन की पैमाइश के लिए जुटे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि काली थार कार पर सवार होकर पहुंचे लल्लन पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली मुनीर (55), उनके बेटे हंजाल (16), फरहीन और उनके पति फरीद को लगी। अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई। गोली लगने से मुनीर, फरहीन और हंजाल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल फरीद को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छानबीन की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि 70-80 के दशक में बुलेट और घोड़े से चलने वाला आरोपी लल्लन पुराने लखनऊ में गब्बर सिंह नाम से कुख्यात रहा है। उस दौर में हिस्ट्रीशीटर लल्लन पर कई हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप भी लगे। मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने के आरोपी लल्लन की उम्र मौजूदा समय करीब 70 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी लल्लन के नेत्रहीन भाई सगीर की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पूर्व में मौत हुई थी। इसका आरोप उसके बेटे पर लगा था।