-->
 मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के डीएम ने दिये निर्देश

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के डीएम ने दिये निर्देश

कम्पोजिट विद्यालय, ऑगनबाड़ी केन्द्र, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय, गो-आश्रय स्थल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को प्रदान करने के दिये निर्देश

गौ-आश्रय स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के दिये निर्देश


कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय हाजीपुर पतौना, ऑगनबाड़ी केन्द्र हाजीपुर पतौना, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलरहा पश्चिम, प्राथमिक विद्यालय सौंरई खुर्द, गौ-आश्रय स्थल नगियामई एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू का आकस्मिक निरीक्षण किया।

 

जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय हाजीपुर पतौना के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तथा प्रधानाध्यापिका से छात्रों की संख्या आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाई जाय। उन्होंने कक्षा-1 के छात्रों से दीवाल पर लगे चार्ट में उल्लिखित शब्दों को बच्चों से पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा एवं अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चां को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाय। उन्होंने रसोंई घर के निरीक्षण के दौरान बन रहें भोजन की जानकारी प्राप्त करते हुए मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को प्रदान करने के निर्देश दियें। उन्होंने ऑगनबाड़ी केन्द्र हाजीपुर पतौना के निरीक्षण के दौरान बच्चांं की संख्या आदि जानकारी प्राप्त करते हुए सहायिका को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान ऑगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पायी गईं।

 

जिलाधिकारी ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलरहा पश्चिम में उपस्थिति पंजिका के अवलोकन करने पर पाया कि एएनएम द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2024 की तिथि में भी हस्ताक्षर कर दिया गया था, जिस पर एएनएम ने बताया गलती से हस्ताक्षर हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी गलती दोबारा न किया जाय, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्हांने दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने उपस्थित मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए पूॅछा कि अस्पताल से स्वास्थ्य सुविधायें मिल जाती है, किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आती, जिस पर मरीजों ने बताया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलती हैं।

  

जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सौंरई खुर्द के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुल 295 बच्चां का नामांकन है, आज 190 बच्चें उपस्थित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अभिभावको को जागरूक कर बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दियें। उन्हांने मीनू के अनुसार आज बनाये गये तहरी का अवलोकन करते हुए भोजन की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दियें।

 

जिलाधिकारी द्वारा गो-आश्रय स्थल नगियामई के निरीक्षण के दौरान सचिव, ग्राम पंचायत ने बताया कि गौशाला में 75 गोवंश संरक्षित हैं, सभी की ईयर टैंगिग हो गई है तथा गौशाला के गोबर से खाद बनाकर गौशाला के लिए चिन्हित चारागाह में डाला जाता हैं एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने के लिए भी कार्यवाही की जा रहीं हैं। उन्हांने भूसा स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान कहा कि हमेशा पर्याप्त भूसा-चारा की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। इसके साथ ही उन्होंने नियमित रूप से गोवंशो की चिकित्सीय जॉच कराने के भी निर्देश दियें।

 

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 औचित्य सिंह से चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि अस्पताल में दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, एण्टी रैबीज भी उपलब्ध हैं। एक्सरे मशीन क्रियाशील है। आज 13 मरीजों के एक्सरे भी किये गये हैं। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, डॉ0 पूजा ठाकुर, डॉ0 रोहित कुमार एवं बेलाल अहमद अनुपस्थित पाये गयें। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अनुबन्धित निजी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों में गर्भवती महिलाओ का निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड किया जाता हैं।