किसान हो चाहे नौजवान भाजपा सरकार में हैं परेशान : दीपराज गुर्जर
उरई, जालौन। किसान हो चाहे नौजवान इस मौजूदा भाजपा सरकार में सभी परेशान हैं उक्त बात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने आज कदौरा ब्लॉक के गांव अकोढ़ी में पीडीए जन पंचायत चौपाल में उपस्थित गांव वालों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सब परेशान है अब से पहले जनता कभी इतनी परेशान नहीं रही। अपमानित किसान, मजदूर, गरीब , महिला, बेरोजगार युवा, बेहाल व्यापारी के साथ-साथ शिक्षक कर्मचारी सभी बेहाल हैं।
वर्तमान में लोगों को लाइव चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है । मनमाने बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। चौराहों पर वाहनों के ऑन लाइन चालानों के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसानों का जो उत्पीड़न हो रहा है वो असहनीय है। उन्होंने कहा की मौजूदा भाजपा सरकार में किसानों के लिए खाद, बीज, पानी, विद्युत और आवारा जानवरों की समस्या मुसीबत बनी हुई है ।वहीं पढ़े लिखे युवा बिना जॉब के बेरोजगार हुए इधर-उधर भटक रहे हैं।
सरकार किसानों और नौजवानों की परेशानियां जैसे मुद्दों से जनता को भ्रमित करने के लिए तरह-तरह के धार्मिक प्रपंच रचकर सत्ता हासिल करने की साजिश रच रही है। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया कि यदि वे लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहते हैं तो एकजुट होकर पीडीए का साथ दें और लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराकर करारा जवाब दें।