-->
नकारात्मकता नहीं छोड़ पा रही कांग्रेस : पीएम मोदी

नकारात्मकता नहीं छोड़ पा रही कांग्रेस : पीएम मोदी

 



अहमदाबाद। PM नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो जाने के बावजूद कांग्रेस नकारात्मकता में जी रही है, उसके नेता नफरत का रास्ता नहीं छोड़ पा रहे हैं। आजादी के बाद दशकों तक देश पर शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने इसकी समृद्ध विरासत को नजरअंदाज किया।


यही नहीं, PM ने उनकी जाति के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, विपक्षी दल के पास उन्हें गाली देने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है, लेकिन उनका यही रवैया आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने के राजग के संकल्प को मजबूत करेगा।

कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी


पीएम मोदी गुजरात के मेहसाणा और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर बरसे। राज्य के एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने 44 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किए।

PM ने वालीनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की

उत्तर गुजरात के मेहसाणा में वालीनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद समारोह को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को नकारा तथा राममंदिर के निर्माण में बाधाएं खड़ी कीं। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में राममंदिर निर्माण से देश के लोग खुश हैं लेकिन जो लोग नकारात्मकता में जी रहे हैं वे नफरत का मार्ग नहीं छोड़ पा रहे हैं।

कांग्रेस विकास और विरासत को लेकर भ्रमित रही


PM ने कहा कांग्रेस आजादी के बाद सालों तक सत्ता में रही लेकिन विकास और विरासत को लेकर भ्रमित रही। विकास और विरासत को लेकर जो विरोधाभास रहे, उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। मोदी ने कहा कि गुजरात में भाजपा के 20 साल के शासन में विकास व विरासत को मजबूत करने के लिए काफी प्रयास किए गए।

कांग्रेस के लोग मोदी की जाति को गाली देते हैं

दक्षिण गुजरात के नवसारी में जनसभा में PM ने कहा, "आपने देखा है कि कैसे कांग्रेस के लोग मोदी की जाति को गाली देते हैं लेकिन कांग्रेस के लोग भूल जाते हैं कि वे जितनी अधिक गालियां देंगे, राजग का 400 लोकसभा सीटें पार करने का संकल्प उतना ही मजबूत होगा। वे जितना अधिक कीचड़ उछालेंगे, उतने ही शानदार 370 कमल खिलेंगे।"

मोदी ओबीसी परिवार में पैदा नहीं हुए- राहुल

बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में ओडिशा में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि मोदी OBC परिवार में पैदा नहीं हुए हैं और सामान्य वर्ग से हैं। PM मोदी ने कहा, "जब भाई-भतीजावाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार राजनीति का एकमात्र लक्ष्य बन जाता है तो विरासत को ध्यान में नहीं रखा जाता है। दुर्भाग्य से कांग्रेस ने दशकों तक (जब वह सत्ता में थी) देश के साथ अन्याय किया है।"


उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनियाभर में भारत और इसकी संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ी है। भारत तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है और दुनिया भारत का लोहा मान रही है।

सहकार व सरकार में तालमेल का अमूल उत्तम उदाहरण

PM मोदी ने कहा कि अमूल सरकार व सहकार में तालमेल का उत्तम उदाहरण है। महिलाएं डेयरी उद्योग की रीढ़ हैं। सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार 30 हजार करोड़ रुपये की सहायता देगी। उन्होंने कहा कि देश के एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए सरकार 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

अमूल का विकास अभूतपूर्व

अहमदाबाद में गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ/अमूल फेडरेशन) के स्वर्ण जयंती समारोह में 600 करोड़ की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि आजादी के बाद भारत में कई ब्रांड तैयार हुए लेकिन अमूल का विकास अभूतपूर्व है। आज अमूल देश के पशुपालकों के सामर्थय की पहचान बन गया। 50 साल पहले गुजरात के गांव वालों ने जो पौधा लगाया था, आज वह वटवृक्ष बनकर खड़ा हो गया।

अमूल को दुनिया की नंबर एक डेयरी बनाने के लिए सहयोग

PM  ने कहा कि अमूल का मतलब विश्वास, विकास, जनभागीदारी, किसान का सशक्तीकरण, आधुनिकता का स्वीकार, आत्मनिर्भरता, भारत के लिए प्रेरणा। उन्होंने कहा कि अमूल को दुनिया की नंबर एक डेयरी बनाने के लिए उनकी सरकार सभी सहयोग देगी, यह मोदी की गारंटी है।

भारत में 10 लाख करोड़ रुपये के डेयरी उद्योग

PM ने कहा कि अमूल आत्मनिर्भरता तथा महिला सशक्तिकरण का भी श्रेष्ठ उदाहरण है, राज्य के सहकारी क्षेत्र में 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। PM ने कहा कि भारत में 10 लाख करोड़ रुपये के डेयरी उद्योग की कर्ता-धर्ता हमारी बहन-बेटियां ही हैं।

गुजरात में 36 लाख लोग डेयरी उद्योग से जुडे़


CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात में 36 लाख लोग डेयरी उद्योग से जुडे़ हैं,इनमें 11 लाख महिलाएं हैं। गुजरात डेयरी एवं सहकारिता आंदोलन का एक माडल बनकर दूध उत्पादन में देश में अग्रणी राज्य है।

PM ने इन प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन

शिलान्यास कियातापी काकरापार में 22,500 करोड़ रुपये की लागत से 700 मेगावाट के दो स्वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र। सड़क एवं मकान विभाग के 2000 करोड़ रुपये के विकास कार्य, अंतरराज्यीय रेल यात्रा को सुगम बनाने को 1100 करोड़ के कार्यसूरत महानगर पालिका एवं ड्रीम सिटी के लिए 5000 करोड़ रुपये।