-->
जल्द पेश होगा दिल्ली का बजट

जल्द पेश होगा दिल्ली का बजट

 



नई दिल्ली।
 Delhi Budget : दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र भले ही मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया, लेकिन दिल्ली सरकार के बजट को राजनिवास के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी स्वीकृति मिल गई है। सूत्र बताते हैं कि विधानसभा में अब यह बजट इसी सप्ताह पेश कर दिया जाएगा। जबकि सत्र मार्च माह के पहले ही दिन स्थगित किया जा सकता है।


गौरतलब है कि 15 फरवरी से बजट सत्र शुरू करने की सूचना दिल्ली सरकार की ओर से जनवरी के आखिरी सप्ताह में ही साझा कर दी गई थी। लेकिन बजट पेश करने की तारीख पर संशय बरकरार था। पहले इसके लिए 16 फरवरी का दिन बताया जा रहा था तो फिर 19 फरवरी की सूचना आने लगी।





विधानसभा में क्या बोले थे वित्त मंत्री

इस बीच वित्त मंत्री ने बजट सत्र के पहले ही दिन यानी 15 फरवरी को सदन में वक्तव्य देते हुए स्थिति स्पष्ट की कि बजट को एलजी से तो स्वीकृति मिल गई है, लेकिन अभी केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलना शेष है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र से स्वीकृति मिलने में आठ दस दिन लग सकते हैं, ऐसे में 25 फरवरी से पहले बजट पेश नहीं हो पाएगा।

उन्होंने बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव भी दिया। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने वित्त मंत्री के सुझाव को स्वीकार कर लिया। इस दौरान वित्त मंत्री सहित सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी माना था कि बजट में देरी के लिए सरकार की ही गलती रही है।

गृह मंत्रालय से भेजा गया बजट


अब इस संदर्भ में ताजा जानकारी यह है कि दिल्ली सरकार द्वारा 13 फरवरी को भेजे गए बजट प्रस्ताव पर एलजी वीके सक्सेना को 14 तारीख को स्वीकृति दे दी थी। इसके बाद 15 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए बजट प्रस्ताव पर भी दो ही दिन में स्वीकृति की मुहर लग गई है। राजनिवास के सूत्रों ने इसकी पुष्टि भी की है। सूत्र बताते हैं कि गृह मंत्रालय से बजट दिल्ली सरकार के पास वापस भी भेज दिया गया है।

दूसरी तरफ विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सदन में अब यह बजट 22 या 23 फरवरी यानी बृहस्पतिवार या शुक्रवार को पेश किया जा सकता है। इसके बाद तीन- चार दिन चर्चा कराने के बाद इसे पारित कर दिया जाएगा। इससे पूर्व मंगलवार या बुधवार के आसपास सरकार सदन में आर्थिक सर्वेक्षण और आउटकम बजट पेश किया जा सकता है।