-->
पूर्व राज्यमंत्री के बेटे व गनर पर फायरिंग, गनर रेफर

पूर्व राज्यमंत्री के बेटे व गनर पर फायरिंग, गनर रेफर


पूर्व राज्यमंत्री के बेटे व गनर पर फायरिंग, गनर रेफर 

अखण्डनगर थाना के नेमपुर में शनिवार की देर रात हुई वारदात


सुलतानपुर। पूर्व राज्यमंत्री के बेटे व उनके निजी गनर पर अखण्डनगर थाना के नेमपुर घाट के पास एक दुकान पर विपक्षियों ने फायरिंग कर दी। हमले में गनर गंभीर से घायल हो गया। उसे अम्बेडकरनगर मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अखण्डनगर थाना क्षेत्र के कुंदाभैरवपुर गांव निवासी  पूर्व राज्यमंत्री राणा अजीत सिंह के बेटे अभिजीत प्रताप सिंह व उनके निजी गनर जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के बंधगांव निवासी 24 वर्षीय सुदीप सिंह नेमपुर बाजार में एक दुकान पर बैठे थे। 



बताया जाता है कि तभी उनके विरोधी पक्ष के कुछ लोग भी वहां आ गए। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। फिर बात बढ़ गई। इसके बाद विपक्षियों ने अभिजीत व उनके निजी गनर सुदीप सिंह पर फायिरंग कर दी। रीढ़ में गोली लगने से सुदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अभिजीत बाल-बाल बच गए। 

फायरिंग होने के बाद वहां अफरातरफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोगों की मदद से घायल सुदीप को अम्बेडकरनगर मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। अखंडनगर थानाध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है।