भारत बंद के समर्थन में भाकिमसयू ने किया प्रदर्शन
पैदल मार्च निकाल एमएसपी कानून लागू करने की उठाई मांग
कौशाम्बी। जिला मुख्यालय में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने शुक्रवार की दोपहर भारत बंद आवाहन के समर्थन में प्रदर्शन किया है। दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे महिला पुरुष किसानों ने एमएसपी कानून लागू किए जाने का ज्ञापन डीएम के जरिए राष्ट्रपति को भेजा है।एमएसपी कानून लागू किए जाने की मांग पर अड़ा किसान दिल्ली से लेकर गांव गली में अपने हक की आवाज उठाने लगा है। सरकार की उपेक्षा से नाराज किसानों ने शुक्रवार को भारत बन्द का आवाहन किया था इसके समर्थन में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष किसानों को लेकर मुख्यालय डायट मैदान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला।संगठन के लोगों ने नारे लगाकर भारत सरकार से एमएसपी कानून लागू किए जाने की मांग उठाई।
किसानों का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। लेकिन भारत सरकार इस कानून को लेकर अब तक ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। किसान एमएसपी कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर पिछले सत्र में भी 13 महीने तक प्रदर्शन कर चुके हैं। जो सरकार के आश्वासन के बाद खत्म हुआ था लेकिन अभी इस कानून को लागू नहीं किया जा सका है। जिसके चलते किसान एक बार फिर से आंदोलन की राह पर है।जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडे ने बताया यह प्रदर्शन केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर किया है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिए शासन सत्ता को भेजा गया है। मांगों पर विचार न होने पर वह इस बार गांव-गांव से किसानों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।