-->
श्रीमद्भागवत की निकली धूमधाम से कलशयात्रा

श्रीमद्भागवत की निकली धूमधाम से कलशयात्रा


माधौगढ।  ग्राम चितौरा में पांडरी वाले बाबा मंदिर के परिसर में  श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन कलश यात्रा बेदी पूजन के साथ आज से आरंभ हो गया। पूरी सी ग्राम पंचायत चितौरा एवं  नगर माधौगढ़ के सभी देवी-देवताओं के मंदिरों की गली-गली में कलशयात्रा निकाली गई ।


 भक्तों ने नांचते थिरकते हुए भजनों के साथ कलशयात्रा का लुत्फ उठाया ।प्रथम दिवस कथा का रसपान  विष्णु स्वामी जी महाराज वृंदावन धाम कथावाचक ने करवाते हुए बताया कि भगवान सब देख रहा है । 

स्वामी जी ने बड़े ही सरस भाव से गोकर्ण की कथा को सुनाकर भक्तों का मन मोह लिया। इस मौक़े पर  परीक्षित बाबूराम शिवहरे पत्नी गनेशी देवी, सभी देवताओं का आशीर्वाद लिया और सभी भक्तों से कहा कथा को जरूर समय निकालकर सुने, हरि शंकर व्यास जी आयोजक सुरेन्द्र शिवहरे भगत उर्फ कल्लू भगत, संतोष शिवहरे, मुन्ना शिवहरे, अनिल शिवहरे, एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता मनोज शिवहरे  राजेश शिवहरे, राहुल शिवहरे  अंकित कुमार शिवहरे मनोज मिश्रा, महेश गुप्ता, संतोष शिवहरे, संजीव गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, मिलन शिवहरे आदित्य शिवहरे, अनुराग शिवहरे  शिवनारायण, लल्लू गुप्ता, बृजनंदन शिवहरे लाला भैया शिवहरे विनोद  शिवहरे मोहित शिवहरे  देवेंद्र शिवहरे लखन रेजा सहित अन्य भक्तों का जनसैलाब मौजूद रहा।