-->
केविन पीटरसन के बयान पर झल्लाए जहीर खान, दिया मुंहतोड़ जवाब

केविन पीटरसन के बयान पर झल्लाए जहीर खान, दिया मुंहतोड़ जवाब

  


नई दिल्ली। (IND vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जहीर खान के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों ही दिग्गजों ने एक-दूसरे को जमकर तंज कसा, लेकिन जहीन खान का तंज काफी वायरल हो गया। केविन पीटरसन ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक ऐसी प्रतिक्रिया दी थी, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स के निशाने आना पड़ा। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते है पूरा माजरा।


Kevin Pietersen के बयान पर जहीर खान ने दिया करारा जवाब

दरअसल, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और भारत के जहीर खान के बीच कमेंट्री करते वक्त जुबानी जंग हुई। पीटरसन ने MS धोनी को लेकर कहा कि आप जानते हैं कि मेरी जेब में और कौन है? महान महेंद्र सिंह धोनी। वह मेरी जेब में कामरान अकमल के बगल में हैं। इस पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने बिना किसी देरी के जवाब दिया।

जहीर खान ने कहा कि आप जानते हैं कि मैं हाल में युवराज सिंह से मिला था और केविन पीटरसन उनकी जेब में है। इस पर पीटरसन हंसने लगे और कहने लगे कि मुझे पता था आप ऐसा कहने वाले हैं। पीटरसन ने हंसते हुए कहा कि युवराज ने उन्होें कई बार अपने जाल में फंसाया है। इस पर जहीर ने कहा कि मुझे याद है कि पीटरसन ने युवी को एक खास नाम भी दिया था।