-->
 पूर्व राज्यसभा सदस्य के बहु-बेटे से लूट की कोशिश

पूर्व राज्यसभा सदस्य के बहु-बेटे से लूट की कोशिश

 



लखनऊ। पूर्व राज्यसभा सदस्य के बहु-बेटे से लूट की कोशिश

संजय सेठ का परिवार शादी समारोह से लौट रहा था

ड्राइवर चन्द्र मोहन रावत की शिकायत पर केस दर्ज

कुनाल सेठ अपनी पत्नी अवनि सेठ के साथ ड्राइवर संग लौट रहे थे देर रात विक्रमादित्य स्तिथि अपने घर

सुल्तानपुर रोड स्तिथि रजमन चौकी से पीछा कर रही काले रंग की सेल्टास UP 32 MY 2679 कार सवार लोगो ने दिलकुशा चौराहे पर ओवरटेक कर रोका। 



कार सवार लोगो ने शीशा तोड़ने का प्रयास किया - FIR

कुनाल सेठ और उनकी पत्नी की सुरक्षा के लिए गाड़ी भगाकर देर रात गौतम्पल्ली थाने पंहुचा ड्राइवर

पीछा करने वाले थाना देखकर कार सवार संजय सेठ के बहु-बेटे को छोड़कर भागे


पुलिस ने कार के नंबर पर अज्ञात हमलावारो के खिलाफ गौतम्पल्ली थाने मे FIR की दर्ज