मशहूर महिला कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का पीछा करने और अश्लील टिप्पणी करने वाला होटल व्यवसायी गिरफ्तार।
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024
लखनऊ। मशहूर महिला कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का पीछा करने और अश्लील टिप्पणी करने वाला होटल व्यवसायी गिरफ्तार।
हजरतगंज पुलिस ने महाराष्ट्र के दीपेश ठाकुरदास को गिरफ्तार किया है।
जया किशोरी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने सिरफिरे होटल व्यवसायी को गिरफ्तार किया।
बीते 20 फरवरी, मंगलवार को महिला कथावाचक के कार्यक्रम में अवैध तरीके से घुसकर स्टेज पर चढ़ गया था दीपेश।
आरोपी दीपेश महाराष्ट्र के शिरडी का रहने वाला है। शिरडी में दीपेश का होटल है।