जिलाधिकारी द्वारा जालौन एवं रामपुरा विकास खण्ड की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
उरई, जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आकांक्षात्मक विकास खंड जालौन व रामपुरा की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में जो 75 इंडिकेटर तय किए गए हैं, उसे पर रुचि व तन्मयता से लगकर काम करना होगा, इसमें लापरवाह अधिकारियों की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी लगनशील होकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही परिणाम सकारात्मक ही होगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर प्रगति राज्य के औसत प्राप्तांक से कम किसी भी हाल में नहीं होने चाहिए।
स्वास्थ्य एवं पोषण कृषि, जल संस्थान, कृत्रिम गर्भाधान सूक्ष्म सिंचाई, टीकाकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण आदि विभागों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य एवं पोषण में कुपोषित अतिकुपोषित बच्चों को पोषण आहार देकर सुधार किया जाए, साथ ही बच्चों की ऊंचाई और भार का मापन अवश्य किया जाए। कृषि/ जलसंस्थान की समीक्षा के द्वारा कृषि क्षेत्र में फसल बीमा की प्रगति प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी ली, साथ ही निर्देशित किया कि सभी सरकारी योजनाओं से किसान तथा निजी क्षेत्र में सिंचाई का प्रयोग करने वाले किसानों का समस्त डाटा एटीएम एवं वीटीएम के माध्यम से इकट्ठा कर पोर्टल पर अपलोड करें। पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान व टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्मल कुमार व डीएसटीओ नीरज कुमार आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।