-->
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इन चेहरों के टिकट तय

केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इन चेहरों के टिकट तय

 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली सूची तय करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बुलाई गई है. अगले एक-दो दिन में देशभर के राज्यों के करीब 100 उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है. इनमें राजस्थान से भी करीब 12 से 15 नाम शामिल हो सकते हैं

सूत्रों के हवाले से खबर 

केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इन चेहरों के टिकट तय 

  • वाराणसी- नरेन्द्र मोदी 
  • गांधी नगर - अमित शाह 
  • नागपुर- नितिन गड़करी 
  • पूर्वी मुम्बई- पीयूष गोयल 
  • सम्भवपुर- धर्मेन्द्र प्रधान 
  • हमीरपुर- अनुराग ठाकुर
  • अमेठी - स्मृति इरानी 
  • बेगूसराय- गिरिराज सिंह 
  • आरा- आर के सिंह 
  • भावनगर - मनसुख माडविया 
  • जोधपुर- गजेन्द्र सिंह शेखावत
  • अरुणाचल पश्चिम - किरण रिज्जू
  • सिकंदराबाद- जी के रेड्डी 
  • भिवानी- भूपेन्द्र यादव
  • गुरुग्राम- रॉव इंद्रजीत सिंह 
  • मिर्ज़ापुर- अनुप्रिया पटेल
  • मुज्जफरनगर - संजीव बालियान
  • आगरा- डॉ एस पी सिंह बघेल 
  • मोहनलालगंज- कौशल किशोर 
  • डिब्रूगढ़- सर्वानंद सोनेवाल
  • बंदायू- बी एल वर्मा 
  • धारवाड़- प्रह्लाद जोशी