यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सालवर गैंग अरेस्ट।
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024
अभियार्थियो से मोटी रकम लेकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए गिरोह कराता था पेपर साल्व।
सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार।
सरगना रचित चौधरी सहित कर्मवीर, दानवीर, रजनीश, अश्वनी, अनिल, अक्षय तवर, आलोक, धर्मेंद्र, लोकेश, आर्य दीप गिरफ्तार।
सालवर के साथ अभियार्थी भी गिरफ्तारी में शामिल।
तीन लैपटॉप, कंप्यूटर, 8 मोबाइल, 6 स्क्रीन शॉट, कई एडमिट कार्ड, डेस्क टॉप कंप्यूटर बरामद।
परीक्षा में कंप्यूटर सिस्टम हैक कर साल्व कर रहे थे आरोपी पेपर।
बड़ौत में आवास विकास कालोनी में अनिल कुमार के घर में हो रहा था पेपर साल्व।
पेपर साल्व के लिए आरोपियों ने विधान पब्लिक स्कूल में 250 कंप्यूटर सिस्टम के साथ कंप्यूटर लैब किया था इजाद।
कंप्यूटर हैकिंग एक्सपर्ट हरियाणा निवासी राम चौहान हैकिंग कर पेपर साल्व कराने का उठाया था जिम्मा।
मास्टर सिस्टम के जरिए एप को इंस्टॉल कर किया फर्जीवाड़ा।
पेपर साल्व कराने के एवज में 4 से 5 लाख में प्रति अभियार्थी गिरोह ने उठाई डील।
एसटीएफ ने जनपद बागपत के बड़ौत से किया सभी को गिरफ्तार।