-->
भाजपा पर ममता बनर्जी का तीखा प्रहार

भाजपा पर ममता बनर्जी का तीखा प्रहार


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरना मंच से कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है। मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों पर लड़कर 40 सीट भी जीत पाएगी या नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो वह बनारस में जाकर भाजपा को हराकर दिखाए।


कोलकाता। केंद्रीय योजनाओं का बकाया फंड को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को यहां धरना शुरू करने वालीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकीं ममता ने धरना मंच से कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है। मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों पर लड़कर 40 सीट भी जीत पाएगी या नहीं।

भाजपा पर जमकर बरसीं ममता

बंगाल दौरे पर आई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उल्लेख करते हुए ममता ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव आने पर बसंत के कोयल की तरह वह फोटो शूट कराने प्रकट हो जाते हैं। मंदिर- मस्जिद में घूमने लगते हैं। ममता ने कहा,

"कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो वह बनारस में जाकर भाजपा को हराकर दिखाए। अगर आपमें इतनी हिम्मत है तो इलाहाबाद, राजस्थान, मध्य प्रदेश में यात्रा करें।"



TMC ने कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश की थी

उन्होंने सवाल किया कि न्याय यात्रा बंगाल की बजाय पहले यूपी और मध्य प्रदेश क्यों नहीं गई? उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस से कहा था कि वो 300 सीटों पर चुनाव लड़े और बाकी 243 सीट पर क्षेत्रीय पार्टियां लड़ेगी, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। अब वह राज्य में मुस्लिम वोटरों को लुभाने आए थे। मैं यहां दो सीटें दे रही थी और उन्हें जीता देती, लेकिन वह और अधिक चाहते थे। मैंने कहा ठीक है, फिर बंगाल की सभी 42 पर चुनाव लड़ो। अस्वीकार कर दिया। उसके बाद से उनसे (कांग्रेस) कोई बातचीत नहीं हुई।

TMC का भाजपा-माकपा से मिलीभगत का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर समेत राज्य की अन्य लोकसभा सीटों पर माकपा-भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया है। मालूम हो कि बहरमपुर अधीर का संसदीय क्षेत्र है। डेरेक ने यह आरोप ऐसे समय लगाया है, जब कांग्रेस ने तृणमूल के साथ सीटों के बंटवारे पर समझौता होने की उम्मीद जताई है।