-->
 भीड़ को देखते हुए मंत्रियों विधायकों का हनुमानगढ़ी का दर्शन प्रोग्राम रद्द

भीड़ को देखते हुए मंत्रियों विधायकों का हनुमानगढ़ी का दर्शन प्रोग्राम रद्द



 भीड़ को देखते हुए मंत्रियों विधायकों का हनुमानगढ़ी का दर्शन प्रोग्राम रद्द


अयोध्या। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद का बयान,, उत्तर प्रदेश के विधानसभा के दोनों सदनों के सम्मानित सदस्य विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा के सभापति समेत सभी मंत्री और विधायक 10 बसो से आए हैं अयोध्या,, थोड़ी देर में पहुंचेंगे राम जन्म भूमि,,सभी लोग रामलला का करेंगे दर्शन, परिसर में ही भोजन का भी छोटा सा है कार्यक्रम,, इसके बाद उनकी होगी वापसी,, समयाभाव और भीड़ के कारण हनुमानगढ़ी नहीं जाएंगे मंत्रीगण,, सारा कार्यक्रम राम जन्मभूमि परिसर में ही होगा संपन्न-- संजय प्रसाद प्रमुख सचिव गृह