चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेजेस
Happy Chocolate Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी आज Happy Chocolate Day 2024 मनाया जा रहा है। यह दिन अपने रिश्ते और अपने पार्टनर के जीवन में मिठास घोलने का एक बढ़िया मौका होता है। ऐसे में लोग अक्सर एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर इस दिन को मनाते हैं। अगर आप भी किसी को चॉकलेट देने वाले हैं तो साथ में इन मैसेजेस को भी भेज सकते हैं।
1. तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदनी थी,
कई दुकानों के चक्कर लगाए
लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं,
जो तुम्हारी स्माइल की तरह मीठी हो.
Happy Chocolate Day dear !
2. कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों न आज मीठे में कुछ खास हो जाए.
हैप्पी चॉकलेट डे!
3. Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो!
Happy Chocolate Day My love!
4. Dairy Milk ने Perk से कहा
हम दुनिया में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा
तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है!
हैप्पी चॉकलेट डे !
5. चॉकलेट फीकी लगती है
तेरी एक मुस्कान के आगे
पूरी दुनिया छोटी लगती है
एक तेरे आगोश के आगे!
Happy Chocolate Day !
6. चॉकलेट डे आया तेरी याद लाया,
आ जाओ दिल ने तुझे फिर बुलाया
ऐ तमन्ना तुझे मनाने के लिए
मैने आज चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
हैप्पी चॉकलेट डे !
7. तेरा ये प्यार, लाया है बहार,
प्यार की मिठास से सजा मेरा संसार
वर्ल्ड चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार.
Happy Chocolate Day!
8. लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है
हैप्पी चॉकलेट डे 2024
9. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा
हैप्पी चॉकलेट डे डियर
10. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day love!