खदान में अफसरो की छापेमारी से पहले सूचना लीक खामियां दुरुस्त
खदान में अफसरो की छापेमारी से पहले सूचना लीक खामियां दुरुस्त
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के संचालित मोरंग खंड गढ़ीवा मझगांवा में शुरुआती दौर से ही जमकर अनियमिताएं कहीं जल क्षेत्र से खनन तो कहीं छोटी जलधारा से मौरंग का अवैध खनन जारी रहा। कई बार विभागीय अफसराे ने छापेमारी कर खानापूर्ति कार्यवाही भी की। हाल में ही जलक्षेत्र से पटटा क्षेत्र से हटके खनन का एक वीडियो वायरल हुआ था। साथ ही मीडिया माध्यम से सुर्खियों में हो रहे अवैध खनन की लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही थी।
वायरल खबरों को संज्ञान में लेकर विभागीय अफसरो ने शुक्रवार दोपहर खनन क्षेत्र पर छापेमारी की। कार्यवाही से पहले सूचना लीक हो जाने की वजह से खदान संचालक के गुर्गे खामियां दुरुस्त करने में जुट गए। ओवरलोड वाहनों को सूचना लीक होते ही दाएं बाएं इलाकई गांव में मुख्य रास्ते से हटा कर दो चार अंडरलोड वाहन मुख्य रास्ते पर खड़ा कर खामियां छिपाने में योजनानुसार अपने खेल में फिर माहिर हुए। अफसरो की छापेमारी की सूचना लीक होने की वजह से विभागीय अफसरो के सामने हो रहे जलक्षेत्र से अवैधखनन परिवहन पर कड़ी प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी। खंड क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद अफसर वापस आवश्यक बिंदुओं की जांच करते हुए बैरंग लौट गए।
वही मामले को लेकर खनन अधिकारी जितेंद्र कुमार राजभर ने बताया कि मोरंग खंड क्षेत्र पर अनियमिताएं पाई गई हैं। कांटा क्षेत्र में लैस सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए है। मामले की आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। छापेमारी के दौरान रास्ते में ओवरलोड वाहन नहीं पाए गए हैं। सूचना मिलते ही ओवरलोड वाहन पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।।