-->
अब शादी ब्याह के इवेंट मैनेज करने वालो की सनातन में इंट्री

अब शादी ब्याह के इवेंट मैनेज करने वालो की सनातन में इंट्री

 



अब शादी ब्याह के इवेंट मैनेज करने वालो की सनातन में इंट्री हो गई अब दूल्हे राजा मंच पर धनुष तोड़ेंगे बगल में खड़ी मिथिलेश कुमारी ‌Confident हैं और खिल खिला रही हैं उनको पता है कि ये नकली‌ धनुष उनके करुणानिधान जरूर तोड़ देंगें पर  सनद रहे राम होना आज के मानव के लिए बहुत दुष्कर है और उससे भी कठिन है सीता होना।

 धार्मिक मान्यताओं और उनके आचरण का एक नियत परिमाप और दायरा हो हर कोई सीता और राम‌ नहीं है धनुष यज्ञ  केवल एक हुआ है ज़िसका भंजन कर सीता जी का वरण प्रभु श्री राम ने किया था।