युवाओं के साथ जो खिलवाड़ करेगा, वो न घर का न घाट का : CM योगी का बड़ा बयान
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा बयान
नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी से आगे बढ़ाई।जो भी युवाओं के साथ जो खिलवाड़ करेगा उनसे पूरी सख्ती से सरकार निपट लेगी. फिर हम ऐसे लोगों को न घर का न घाट का छोड़ेंगे। कार्रवाई ऐसी होगी कि नज़ीर बन जाए।
युवाओं के रोजगार के साथ साथ में गड़बड़ी करने वाले राष्ट्रीय पाप कर रहे हैं सरकार तकनीक का इस्तेमाल करती है तो यह लोग भी तकनीक का इस्तेमाल करने लगते हैं. अगर सही दिशा में इन लोगों ने तकनीक का इस्तेमाल किया हो तो यह खुशहाल जीवन जी रहे होते मगर इन्होंने ऐसा नहीं किया और अब यह ना घर के रहेंगे ना घाट के।