'D50' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
सोमवार, 19 फ़रवरी 2024
नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष बीते दिनों फिल्म 'कैप्टन मिलर' में नजर आए थे। पर्दे पर फिल्म ने अच्छी कमाई थी। एक्टर इन दिनों अपनी आने फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। Dhanush D50 Look सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की नई फिल्म डी50 का पोस्टर और टाइटल का एलान हो चुका है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
बता दें ये साउथ सुपरस्टार धनुष की 50वीं फिल्म है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये मूवी एक नहीं बल्कि तीन भाषाओं में रिलीज होगी। रायन के पोस्टर में धनुष दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
ऐसे में अब इन सबके बीच एक्टर की नई फिल्म 'डी50' का पोस्टर और टाइटल का एलान हुआ है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
धनुष की 50वीं फिल्म
साउथ सुपरस्टार धनुष की 50वीं फिल्म का पहला पोस्टर और टाइटल के नाम से पर्दा उठ चुका है। मेकर्स और एक्टर ने कुछ ही देर पहले 'रायण' का पोस्टर जारी किया है। 'रायन' (Raayan) के पोस्टर में धनुष दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में धनुष को एक फूड ट्रक के सामने खड़े देखा जा सकता है। मूंछ रखे हुए धनुष गंभीर नजर आ रहे हैं। आउटफिट में वे लाल शर्ट और एप्रन में नजर आ रहे हैं।
तीन भाषा में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के आधिकारिक प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने पोस्टर और फिल्म का शीर्षक एक्स अकाउंट पर साझा किया और बताया कि 'रायन' तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। बता दें, अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्वतंत्रता-पूर्व युग पर आधारित एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है। इसमें शिव राजकुमार, प्रियंका मोहन, निवेदिता सतीश, जॉन कोककेन और मूर में अहम किरदार निभाएंगे।
एक्टर की आने वाली फिल्म
धनुष ने 2005 में धनुष ने Thulluvadho Ilamai से डेब्यू किया था। इन 19 सालों में धनुष कई फिल्मों में काम किया है। साउथ के अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं। DNS में धनुष के अलावा साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आएंगी। इसके अलावा नागार्जुन लीड रोल में होंगे।
ऐसे में अब इन सबके बीच एक्टर की नई फिल्म 'डी50' का पोस्टर और टाइटल का एलान हुआ है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
धनुष की 50वीं फिल्म
साउथ सुपरस्टार धनुष की 50वीं फिल्म का पहला पोस्टर और टाइटल के नाम से पर्दा उठ चुका है। मेकर्स और एक्टर ने कुछ ही देर पहले 'रायण' का पोस्टर जारी किया है। 'रायन' (Raayan) के पोस्टर में धनुष दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में धनुष को एक फूड ट्रक के सामने खड़े देखा जा सकता है। मूंछ रखे हुए धनुष गंभीर नजर आ रहे हैं। आउटफिट में वे लाल शर्ट और एप्रन में नजर आ रहे हैं।
तीन भाषा में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के आधिकारिक प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने पोस्टर और फिल्म का शीर्षक एक्स अकाउंट पर साझा किया और बताया कि 'रायन' तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। बता दें, अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्वतंत्रता-पूर्व युग पर आधारित एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है। इसमें शिव राजकुमार, प्रियंका मोहन, निवेदिता सतीश, जॉन कोककेन और मूर में अहम किरदार निभाएंगे।
एक्टर की आने वाली फिल्म
धनुष ने 2005 में धनुष ने Thulluvadho Ilamai से डेब्यू किया था। इन 19 सालों में धनुष कई फिल्मों में काम किया है। साउथ के अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं। DNS में धनुष के अलावा साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आएंगी। इसके अलावा नागार्जुन लीड रोल में होंगे।