IAS भवानी सिंह खंगारोत MD MVVNL ने 9 अफ़सरो को सस्पेंड किया.......
रविवार, 18 फ़रवरी 2024
IAS भवानी सिंह खंगारोत MD MVVNL ने 9 अफ़सरो को सस्पेंड किया.......
उत्तर प्रदेश मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक IAS भवानी सिंह खंगारोत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व घोटाले में दोषी 9 अधिकारी, कर्मचारियो को निलंबित कर दिया है, सुल्तानपुर के अधिकारियों-कर्मियों की संलिप्तता सरकार को मिली थी
जिसमे तत्कालीन XEN सुल्तानपुर संजीव सिंह को निलंबित किया गया है, 2 उपखंड अधिकारी, 4 जेई, 2 कार्यकारी सहायक भी निलंबित किये गये हैं।काफ़ी अर्से बाद योगी सरकार ने बिजली विभाग में इतनी बड़ी कार्यवाही किया है।