Karan Kundrra ने लगाई Poonam Pandey की पीआर टीम को लताड़
Karan Kundrra On Poonam Pandey पूनम पांडे इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर उन्हें हर जगह ट्रोल किया जा रहा है। सेलेब्स पोस्ट कर पूनम की क्लास लगा रहे हैं। अब अभिनेता करण कुंद्रा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी और उनके पीआर टीम की जमकर क्लास लगाई है।
पूनम ने अपनी निधन की खबर को एक पीआर स्टंट बताया है, जिसके जरिए वह सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने का दावा कर रही हैं। अब इस पर करण कुंद्रा का गुस्सा फूटा है। उन्होंने पूनम और उनकी पीआर टीम को इसके लिए लताड़ भी लगाई है।
पीआर टीम पर फूटा करण का गुस्सा
दरअसल, पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी टीम की तरफ से एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर की वजह से दुनिया को छोड़ जाने की बात की गई। यह खबर सुनने के बाद कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
इसके 24 घंटे बाद पूनम ने फिर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में पूनम ने कहा कि मैं जिन्दा हूं और मेरे निधन की खबर महज एक पब्लिकसिटी स्टंट थी। इसके बाद उन्होंने सबसे माफी भी मांगी।
अब करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया और उनकी पीआर टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। करण ने लिखा, 'वाह दीदी वाह... और वाह तुम्हारी पीआर एजेंसी.. जो भी फूंक रहे हो तुम लोग तुरंत बंद कर दो। आप एक सामाजिक मुद्दे को हंसी के विषय में बदलने में कामयाब रहे हैं। कभी-कभी दुष्प्रचार वास्तव में दुष्प्रचार ही होता है'।
बता दें कि एक्टर करण कुंद्रा और पूनम पांडे को एक्ट्रेस कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप सीजन 1 में देखा गया था। इस शो में करण कुंद्रा ने जेलर की भूमिका निभाई थी।