जीबीसी सेरेमनी भव्य प्रदर्शनी का कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन
लखनऊ। सेरेमनी का कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन----
जीबीसी उद्घाटन के साथ ही भव्य प्रदर्शनी का आयोजन
प्रदर्शनी में 9 से ज्यादा सेक्टर्स को शोकेस किया जाएगा
1250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 3 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन
एआई पवेलियन, टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग
डिफेंस एवं एयरोस्पेस, डेटा सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक्स,आईटी
ईवी-नवीकरणीय ऊर्जा, फिल्म सिटी, मेडिकल इक्विप्जेंट्स
AI,FDI,CSR के क्षेत्र में यूपी की वर्तमान स्थिति दर्शायी जाएगी
10 लाख करोड़ की 14,619 परियोजनाओं का होगा शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों और जनपदों में ये निवेश होगा
52% निवेश परियोजनाओं की शुरुआत पश्चिमांचल में होगी
पूर्वांचल में 29%,मध्यांचल में 14% और बुंदेलखंड में 5%
प्रदेश में 19.24 प्रतिशत निवेश आवास में होना निर्धारित
15% निवेश रिन्यूएबल एनर्जी में, 13% मैन्युफैक्चरिंग में
10% आईटी आधारित सेवाओं में, 7.83% लॉजिस्टिक्स में
6.01% फूड प्रॉसेसिंग में, 5.27% इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में
कृषि 0.37%,पशुपालन 0.25%, इलेक्ट्रिक वाहन 0.33% निवेश
जैव ईंधन-बायोमास 0.82%,डेयरी 1.04% में निवेश होगा
डिफेंस एवं एयरोस्पेस 0.55%,डिस्टलरीज 0.84% निवेश होगा
स्वास्थ्य सेवाएं 2.73%, मनोरंजन 2.78%,अवस्थापना 0.02%।