उत्तर प्रदेश में कुछ अच्छा होता है तो मुझे सबसे ज़्यादा आनंद होता है : PM मोदी
PM मोदी ने GBC में कहा................................
मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूँ,और उत्तर प्रदेश में कुछ अच्छा होता है तो मुझे सबसे ज़्यादा आनंद होता है,UP की तस्वीर बदल रही है,मैं सभी निवेशकों को,UP के युवाओं को बधाई देता हूँ !!
बीते सात साल में UP में क्राइम कम हुआ,व्यापार,विकास ,विश्वास का माहौल बना है - PM
UP से एक्सपोर्ट दुगुना हो चुका है,बिजली क्षेत्र में UP सराहनीय काम कर रहा है - PM
UP में सबसे ज़्यादा एक्सप्रेस वे हैं और सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं - PM
UP में मालवाहक जहाज़ नदियों में चल रहें हैं - PM
इस कार्यक्रम का आकलन सिर्फ़ निवेश से नहीं है,इसमें आशा दिख रही है,भारत के लिये विश्वभर में सकारात्मकता दिख रही है - PM
देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है,दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है - PM
विकसित भारत के लिये नई दिशा नई सोच चाहिये - PM
UP के साथ अतीत में ग़लत हुआ,लेकिन डबल इंजन की सरकार ने सब बदल दिया - PM