Top News of the Day रात 10 बजे की तक बड़ी खबरें
रात 10 बजे की तक बड़ी खबरें
➡लखनऊ-हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के 4 पदाधिकारी अरेस्ट, पैसा लेकर हलाल सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाओं पर एक्शन, यूपी एसटीएफ ने 4 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया, मुंबई की हलाल काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष अरेस्ट, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष को अरेस्ट किया, UPSTF ने जांच के बाद 4 पदाधिकारियों को अरेस्ट किया, बिना जांच,बिना लैब टेस्ट के दे रहे थे हलाल सर्टिफिकेट.
➡लखनऊ- लखनऊ में लगेगा जल नीतिकारों का सबसे बड़ा कुंभ, जलशक्ति मंत्रालय की सचिव की अगुआई में बैठक, सभी प्रदेशों के जलशक्ति प्रमुख सचिव करेंगे मंथन, देश के जलनीतिकारों की सबसे बड़ा महाकुंभ होगा, जलशक्ति विभाग के प्रमुख सचिव,डायरेक्टर्स होंगे शामिल.
➡लखनऊ-माध्यमिक विद्यालयों का समय फिर बदला गया, अब सुबह 8.50 से 2.50 तक चलेगा विद्यालय, 15 फरवरी से सुबह 8.50 से संचालित होंगे स्कूल, ठंड के चलते स्कूलों के समय में हुआ था बदलाव.
➡लखनऊ - यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , 4 मादक पदार्थ तस्करों को किया अरेस्ट, कब्जे से 221 किलो गांजा भी बरामद हुआ, गांजे की कीमत 55 लाख बताई जा रही, रविकर दुबे,राम गोपाल,अरबाज,शाहजान अरेस्ट, गांजा, 1 ट्रक, 1 बोलेरो समेत नगदी बरामद.
➡जालौन-कालपी के बसरेही मौरंग खदान में अवैध खनन, खनन माफिया रविन्द्र सिंह जैवर को प्रशासन का डर नहीं, नदी की जलधारा को प्रभावित कर अवैध मौरंग खनन जारी, एकसेंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम पट्टा,NGT नियमों की उड़ी धज्जियां, खनिज अधिकारी, परिवहन विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन.
➡आगरा - सिरफिरे आशिक का बड़ा कारनामा, सिरफिरे ने अस्पताल में दी बम की सूचना, प्रेमिका की नफरत की याद में दी झूठी सूचना, प्रेमिका के नाम के अस्पताल में दी झूठी सूचना, अस्पताल में बम होने की सूचना से हड़कंप, सूचना पर बीडीएस, एटीएस, पुलिस पहुंची अस्पताल, पुलिस को देख सहमे अस्पताल में मौजूद तीमारदार, डॉग स्क्वायड ने अस्पताल में चलाया सर्च ऑपरेशन, सूचना देने वाले नंबर को ट्रेस कर युवक को पकड़ा, युवक को प्रेमिका का नाम देखकर होती थी चिढ़–पुलिस, थाना हरिपर्वत देहली गेट पुष्पांजलि अस्पताल का मामला.
➡बलिया- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान, किसान आंदोलन को लेकर बोले दयाशंकर सिंह, आंदोलनकारी किसान नहीं बल्कि किसान विरोधी है, किसानों की आय दोगुनी नहीं होने देना चाहते हैं, ना ही खुशहाल होने देना चाहते- दयाशंकर, पंजाब, दिल्ली के सीएम अयोध्या पहुंचे हैं- दयाशंकर, राम में आस्था है इसलिए अयोध्या पहुंचे हैं- दयाशंकर.
➡मेरठ- ट्रेन की चपेट आकर युवक की दर्दनाक मौत , रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा, मृतक की पहचान चंद्रपाल के रूप में हुई, स्पोर्ट्स फैक्ट्री में काम करता था मृतक युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परतापुर के दिल्ली रोड स्थित रेलवे लाइन का मामला.
➡मेरठ- बीए की छात्रा से युवक ने किया दुष्कर्म, दुष्कर्म का वीडियो बना ब्लैकमेल करता था आरोपी, 2 साल से वीडियो वायरल की दे रहा था धमकी, छात्रा ने परिजनों को बताई आरोपी की करतूत, गांव में वीडियो वायरल कर आरोपी हुआ फरार, परिवार ने उच्च अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग, थाना जानी क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡प्रतापगढ़- लाखों की अवैध शराब लेकर जा रही ट्रक भिड़ी, हादसे के बाद सड़क पर दोनों ट्रक पलटी, बुरादे में भरी मिली 420 पेटी अवैध शराब, पंजाब से बिहार ले जा रहे थे विदेशी शराब, कंडक्टर, ड्राइवर को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ा कर केस दर्ज किया, कुंडा थाना के पुराना बाबूगंज का मामला.
➡बदायूं - तालाब की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, क्षेत्र पंचायत सदस्य ने एसडीएम से की शिकायत, मछली पालन के लिए आवंटन किया था तालाब, दबंग कर रहे हैं तालाब पर निर्माण कार्य, दातागंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम भटौली का मामला.
➡सहारनपुर -सिपाही ने किसान युवक को दी गोली मारने की धमकी, गोली मारने की धमकी का वीडियो हुआ वायरल , जीप में सवार होकर दो सिपाही पहुंचे थे किसान के पास, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, अंकित कुमार पर लगा गंभीर आरोप, दोनों पर पैसों की अवैध वसूली का करने का लगा आरोप , बेहट थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा वीडियो.
➡मिर्जापुर -जमीन की शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे 2 बच्चे, जनता दर्शन के दौरान बच्चों को देख डीएम ने लगाया गले, बच्चों की शिकायत को लेकर निस्तारण का दिया आदेश, बच्चों को कंबल और चॉकलेट देकर गांव भिजवाया, जिले के अति पिछड़े क्षेत्र हलिया ब्लाक से आये थे बच्चे.
➡देहरादून-सीएम पुष्कर धामी का ऊधमसिंह नगर दौरा कल, सुबह 10.30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को करेंगे रिसीव, 11.45 बजे राष्ट्रीय राजमार्गों का करेंगे लोकार्पण, दोपहर 14.30 बजे पावन धाम हरिद्वार में कार्यक्रम, 4 बजे देव संस्कृति विवि के कार्यक्रम में होंगे शामिल.
➡दिल्ली-किसानों का अपनी मांगों को लेकर 'दिल्ली कूच' कल, किसानों के 2 बड़े संगठनों ने दिल्ली कूच का नारा दिया, केंद्र सरकार को उसका वादा याद दिलाएंगे किसान, केंद्र सरकार ने MPS लागू करने का किया था वादा, सरकार के वादे पर खत्म हुआ था आंदोलन- SKM, SKM गैर राजनीतिक,किसान मजदूर मोर्चा का एलान, MSP की मांग को लेकर फिर मैदान में उतरेंगे किसान, स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू करें सरकार- SKM, सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें वो पूरा करे-SKM, किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस ले सरकार-SKM, पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्यों से किसान दिल्ली कूच करेंगे, सरकार ने किसानों का मार्च रोकने की पूरी तैयारी की, पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारों से सील किया.
➡लखनऊ- महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया,शक्ति वन्दन अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ,कार्यक्रम में कई समुदायों की महिलाओं ने हिस्सा लिया,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिलाई मशीन वितरित किया ,कई महिला लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित किया ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्टिफिकेट दिया,कई महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हा वितरित किया ,निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ कार्यक्रम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,मोदी जी ने आयुष्मान इलाज योजना शुरू की- ब्रजेश पाठक,‘उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया’,महिलाओं का हम लोग हमेशा सम्मान करते हैं- ब्रजेश पाठक.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,हमारी पार्टी लोकसभा में 80 की 80 सीट जीतने वाली है-केशव,समाजवादी पार्टी 'समाप्त वादी पार्टी' हो गई है-केशव,कांग्रेस यात्रा निकाल रही है - केशव प्रसाद मौर्य,जहां जहां यात्रा जा रही,कांग्रेस समाप्त होती जा रही है-केशव,बीएसपी का कोई अता पता नहीं है - केशव मौर्य.
➡मुजफ्फरनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम,'ग्राम परिक्रमा यात्रा' का सीएम ने किया शुभारंभ ,लाखों लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं-सीएम ,किसानों के नेता को भारत रत्न से सम्मान-सीएम,बीजेपी 'ग्राम परिक्रमा यात्रा' से जुड़ी है-सीएम ,जो वादा किया था डबल इंजन सरकार ने पूरा किया-सीएम ,डबल इंजन की सरकार जो कहती है करती है-सीएम ,2017 से पहले यूपी में दंगा होते थे-सीएम योगी ,मुजफ्फरनगर का दंगा कौन नहीं जानता है-सीएम, हमारी सरकार ने गन्ना मूल्य का भुगतान किया-सीएम, गन्ना किसानों को समय पर गन्ना मूल्य मिल रहा-सीएम.
➡फर्रुखाबाद- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत,बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी,ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे 2 दर्जन से अधिक लोग,2 दर्जन से अधिक लोग घायल अस्पताल में भर्ती,10 घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल,घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अपर जिलाधिकारी,थाना शमशाबाद क्षेत्र के उलियापुर का मामला.
➡कानपुर देहात- कानपुर देहात में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को मारी जोरदार टक्कर,कार सवार युवक, चचेरे भाई समेत 3 लोगों की हुई मौत,कार सवार युवक अपनी सगाई से घर लौट रहा था,कार में 5 लोग थे सवार, 3 लोग गंभीर रूप से घायल,उपचार के दौरान 1 घायल युवक की हुई मौत,थाना भोगनीपुर क्षेत्र के अहरौली शेख के पास की घटना.
➡मुजफ्फरनगर- सीएम योगी पहुंचे मुजफ्फरनगर,सांसद संजीव बालियान का बयान,‘मुजफ्फरनगर में योगी सरकार ने बहुत कुछ बदला है’,‘मुजफ्फरनगर में घुसते ही लोग शीशे बंद कर लेते थे’,वो शीशे उत्तराखंड में जाकर खोले जाते थे- संजीव ,आज देश के नामी रेस्ट्रा मुजफ्फरनगर में है- संजीव ,आज किसान के नलकूप की बिजली CM ने फ्री की- संजीव ,‘हर साल यूपी सरकार ने 24000 बिजली बिल बचाया’.
➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने दलित की जमीन पर किया कब्जा,दबंग लगातार दलित को जानमाल की दे रहे धमकी,2 दारोगाओं पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप,दबंग से सांठगांठ कर मोटी रकम लेने का आरोप,डीएम, एसपी का आदेश न मानने का लगाया आरोप,दबंग कलुआ गिरोह के सदस्य है,पीड़ित ने पुलिस को आत्महत्या की दी चेतावनी,थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के खिनमिनी गांव का मामला.
➡हरदोई- तथाकथित क्राइम ब्रांच का अनोखा कारनामा,चोरी के आरोप में नाबालिग को दी अनोखी सजा,नाबालिग का अन्य 2 युवकों से कुकर्म करने का आरोप,पीड़ित मां ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार,पीड़ित मां का आरोप कुकर्म का पुलिस ने वीडियो भी बनाया,पुरे मामले की सीओ सिटी को सौंपी गई जांच,हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला.
➡देहरादून- हल्द्वानी की घटना से मुस्लिम समुदाय में रोष,शहर काजी मो.अहमद कासमी ने रोष जताया,राज्य और देश संविधान से चलता है- अहमद कासमी,सीएम धामी ने मिलने का समय नहीं दिया-कासमी,'पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है',100 से अधिक लोगों से पूछताछ हो रही है-कासमी.
➡पटना- बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत,विश्वास प्रस्ताव पर नीतीश सरकार को बहुमत,फ्लोर टेस्ट में पास हुई नीतीश सरकार,विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 129 वोट पड़े,RJD विधायकों ने किया सदन से वॉकआउट,एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े.
➡लखनऊ- सपा-कांग्रेस के बीच जल्द ही होगा सीटों का बंटवारा, राहुल गांधी के दखल के बाद बातचीत का सिलसिला तेज,दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत चल रही , कांग्रेस ने मांगी है 20 सीटें, 14 के नाम हो चुके फाइनल,सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टी गंभीरता से मंथन कर रहीं ,राहुल की यात्रा के यूपी में प्रवेश से पहले घोषणा हो जाएगी ,दोनों दलों की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी , अखिलेश 11 सीटें कांग्रेस को देने की घोषणा कर चुके हैं.
➡लखनऊ- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बयान,यूपी विधान सभा ने दो वर्ष में कई नये काम किए हैं - सतीश महाना,पीएम से मेरी मुलाक़ात हुई - सतीश महाना,जिस्में कई टिप्स उन्होंने मुझे बताये - सतीश महाना,जिसके बाद सीएम से बात कर के लागू किया - सतीश महाना,सबने अपने अपने हिसाब से नवाचार किए हैं-सतीश महाना,ऐसे काम किसी विधान सभा में नहीं किए गये हैं-सतीश महाना,नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इसकी तारीफ़ की - सतीश महाना.
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान,समाजवादी का पीडीए नक़ली PDA है- अनिल राजभर ,राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा पर बोले ,दो बच्चों की जोड़ी को पहले भी जनता ने नकारा था- ,पहले भी जनता ने नकारा था,इस बार भी वही होगा,भाजपा नेताओं चलो अभियान की शुरुआत कर दी है , सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाना है- अनिल राजभर.
➡लखनऊ- ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का बयान ,यूपी में 2000 सामाजिक सम्मेलन करेगा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा 18 मंडल में सम्मेलन का करेगा- नरेंद्र कश्यप ,मंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन का करेगा आयोजन- नरेंद्र कश्यप,17 नगर निगमों में OBC समाज के महासम्मेलन होंगे- नरेंद्र कश्यप ,75 ज़िलों में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे- नरेंद्र कश्यप , राहुल की यात्रा कांग्रेस की अंतिम न्याय यात्रा होगी- नरेंद्र कश्यप.
➡लखनऊ- सपा से गठबंधन को लेकर सीट शेयरिंग पर बोली अलका लांबा,किन सीटों पर कौन प्रत्याशी होगा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा-अलका,मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है- अलका लांबा,लेकिन सबसे पहले हम अपनी लिस्ट जारी करेंगे- अलका लांबा,300 सीट इंडिया गठबंधन के तहत पार करने जा रहे हैं-अलका.
➡प्रतापगढ़- चौक घंटाघर पर हरा झंडा लगाने वाला युवक गिरफ्तार,भगवा झंडा हटाकर रात में लगाया था हरा झंडा ,सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिला आरोपी ,पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया केस , नगर कोतवाली इलाके का रहने वाला है मोहम्मद आशिक
➡लखनऊ- राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय घटाया, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय उत्तर प्रदेश में घटाया,बोर्ड परीक्षाओं, छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए लिया फैसला , यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 से 21 फरवरी तक रहेगी .
➡देवरिया - मंत्री दयाशंकर सिंह देवरिया महोत्सव के समापन में पहुंचे ,‘बिहार सदन में हो रहे फ्लोर टेस्ट को बहुमत पूरा रहेगा’ ,नीतीश जी बहुमत को सिद्ध कर लेंगे- मंत्री दयाशंकर सिंह ,‘नीतीश जी का जो गठबंधन था वह बेमेल गठबंधन था’, ‘उनका नेचुरल गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है’.
➡हल्द्वानी- बनभूलपुरा में हिंसा के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी, डीएम ने बनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त,बनभूलपुरा में 300 घरों में ताला लगाकर छोड़कर गए लोग ,हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर रुकने लगी अब सभी ट्रेनें, नभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगह स्कूल,कॉलेज खुले,हल्द्वानी शहर के सभी स्कूल और कॉलेज खुले ,दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए दबिश लगातार जारी ,बनभूलपुरा में अब भी लगा है कर्फ्यू, सील है सभी चौराहे , घटना के मास्टरमाइंड की अब तक नहीं हो पाई गिरफ्तारी,अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स भी पहुंची हल्द्वानी , हालातों पर मुख्यमंत्री और डीजीपी बनाये हुए हैं नजर.
➡देहरादून- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, बीजेपी ने महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया ,महेंद्र भट्ट ने पार्टी आला कमान का धन्यवाद दिया ,छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने ये जिम्मेदारी दी है , इस जिम्मेदारी को हर हाल में पूरा करेंगे- महेंद्र भट्ट.
➡पटना- बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी,विधानसभा में सबसे पहले स्पीकर का भाषण ,स्पीकर के बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा ,थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया होगी ,विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे नीतीश कुमार, थोड़ी देर में बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट,राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बहुमत परीक्षण ,बिहार विधानसभा में जय श्रीराम के नारे लगे , विधानसभा में वोटिंग के बाद होगा फ्लोर टेस्ट.
➡पटना- बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी,स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास,अवध बिहारी चौधरी स्पीकर पद से हटाए गए,स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास,स्पीकर के खिलाफ अविश्वास पर वोटिंग.
➡दिल्ली- संसद सदस्य स्वाति मालीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट ,वादे पूरे होते तो उन्हें आंदोलन नहीं करने पड़ते- मालीवाल ,2021 के आंदोलन में कई सौ किसानों की मौत हुई थी-स्वाति ,अभी भी समय है, किसानों से बातचीत करें- स्वाति मालीवाल,अपने देश के किसान हैं प्यार दिखाइए- स्वाति मालीवाल , आतंकी नहीं जिन्हें कील कांटों से रोकेंगे- स्वाति मालीवाल.
➡दिल्ली- आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का बयान,विधायकों की नाराज़गी पर बोले जयंत चौधरी,हमने अपने सारे विधायकों से बात कर लिया है-जयंत,विधायकों और कार्यक्रताओं से बात कर लिया- जयंत,एनडीए के साथ जाने का फैसला- जयंत चौधरी,हमारे सभी विधायक, कार्यकर्ता हमारे साथ-जयंत, जयंत चौधरी ने अजीत सिंह की जयंती पर कहा,उनका बहुत बड़ा सामाजिक योगदान रहा है-जयंत.
➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका,आशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया,पूर्व सीएम चव्हाण का पार्टी से इस्तीफा,कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया,कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा,महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा,नांदेड़ से एमएलए हैं अशोक चव्हाण.