Top News of the Day रात 10 बजे की बड़ी खबरें
➡अबू धाबी-अबू धाबी में 'अहलन मोदी' कार्यक्रम, आज नया इतिहास रचा गया है- पीएम मोदी, अलग अलग जगह से आए लोग दिल से जुड़े है-PM, भारत-UAE की दोस्ती जिंदाबाद- पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के बीच प्रधानमंत्री मोदी
ये यादें बटोर लेनी है- प्रधानमंत्री मोदी, शानदार यादें सौगात बनकर रहेंगी- पीएम, आप लोगों ने दिल जीत लिया है-पीएम मोदी, देश की मिट्टी की खुशबू आपके लिए लाया हूं-PM, UAE में रहने वाले भारतीयों पर देश को गर्व-पीएम , भारतीयों से स्नेह, आशीर्वाद से अभिभूत हूं- पीएम.
➡लखनऊ-BJP चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा कल पहुंचेंगे लखनऊ, राज्यसभा प्रत्याशियों के नामांकन में होंगे शामिल, प्रदेश चुनाव प्रभारी बनने के बाद उनका पहला दौरा, कल बीजेपी 7 राज्यसभा प्रत्याशी करेंगे नामांकन, प्रदेश के नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों पर चर्चा करेंगे, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एयरपोर्ट पर करेंगे रिसीव.
➡लखनऊ-बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे लखनऊ, एयरपोर्ट पर BJP पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ पुष्प वर्षा की, बड़ी माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने बसंत पंचमी की बधाई दी, प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं-CM, बसंत पंचमी मां सरस्वती का प्राकट्य दिन है-CM, इस पर्व पर मां सरस्वती का पूजन होता है-सीएम, ये संस्कृति के गौरव और समृद्धि का पर्व है-CM.
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा कल, सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल, 1,000 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे, 252 करोड़ की 91 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, गोरखपुर में 'गांव चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे, रजही आजाद नगर वनटांगिया ग्राम में कार्यक्रम.
➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा कल, कल दो दिवसीय दौरे पर गोरखुपर आएंगे CM योगी, दो दिन में 317 करोड़ रुपये की सौगात देंगे सीएम, कल दोपहर 2 बजे CM खाद कारखाना परिसर पहुंचेंगे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित, कार्यक्रम में करीब 1 हज़ार जोड़ो का विवाह संपन्न होगा, 252 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, 91 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी , 4 बजे रजही के वनटांगिया आजादनगर पहुंचेंगे सीएम, गांव चलो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री योगी, दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे गौ सेवा और पूजा अर्चना, सीएम मंदिर परिसर में लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, 11 बजे के करीब CM पहुंचेंगे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सीएम, 60 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे सीएम, 5 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी.
➡वाराणसी -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा, सर्किट हाउस में सीएम योगी की बैठक खत्म, सर्किट हाउस से रवाना हुए मुख्यमंत्री योगी, काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे सीएम, बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे, रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे , मंदिर प्रशासन और आयोजकों से मुलाकात करेंगे सीएम.
➡बहराइच-तिलक समारोह में 60 मेहमानों की बिगड़ी तबीयत, टिक्की खाने के बाद बिगड़ी 60 मेहमानों की हालत, महरी बौकाहा में तिलक उत्सव कार्यक्रम का मामला, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामगांव पुलिस, बीमार लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस ने खाद्य विभाग को दी मामले की सूचना, फूड विभाग ने भरे खाने और टिक्की के सैंपल.
➡मैनपुरी -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल मैनपुरी में, सपा नेता सुखवीर यादव के आवास जाएंगे अखिलेश, सपा नेता की बेटी की शादी में कल पहुंचेंगे अखिलेश, मैनपुरी में कई कार्यक्रमों में अखिलेश करेंगे प्रतिभाग, अखिलेश यादव मैनपुरी के अपने समर्थक से मिलेंगे.
➡अम्बेडकरनगर- असलहे के दम पर युवक की पिटाई करने का मामला, पिटाई कर रहे 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, एक अभियुक्त की पहले ही हो चुकी थी गिरफ्तारी, एक अन्य की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी, युवक की पिटाई का वीडियो हुई था वायरल, अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र का मामला.
➡गोंडा -गोंडा में जमीनी मामले में फायरिंग और पथराव, एक ओर से छत पर फायरिंग दूसरी ओर से पथराव, रास्ते में गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद, सूचना पर पुलिस ने फायरिंग कर रहे युवक को पकड़ा, मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाई थाने, दूसरे पक्ष के लोगों की भी तलाश कर रही पुलिस, गोंडा के कटरा बाजार के सर्वांगपुर गांव की घटना.
➡सीतापुर -अवैध असलहा सहित युवक का फोटो वायरल, असलहा लेकर गांव के एक घर में घुसा था युवक, घर में मौजूद युवक ने छीना था लोड असलहा, पुलिस को असलहा और कारतूस देकर दी तहरीर , 3 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार न कर पाई पुलिस, मोबाइल चोरी के मामले में हुई थी दोनों में कहासुनी, महोली कोतवाली के अंगरौरा गांव का मामला.
➡फर्रुखाबाद -दबंगों ने किसान की फसल काटकर खेत से निकाला पानी, किसान की फसल काटते हुए दबंगो का वीडियो वायरल, आलू, गेहूं की कच्ची फसल काटकर निकाला खेत से पानी , मौक पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग मौके से फरार, किसान ने दबंग के खिलाफ थाने में दी तहरीर, कायमगंज क्षेत्र के गुलबाज नगर मझोला का मामला.
➡फर्रुखाबाद -ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदे गन्ने से ई-रिक्शा का शीशा टूटा, ट्रैक्टर चालक और ई-रिक्शा चालक में हुआ विवाद, ट्रैक्टर चालक ने रिक्शा चालक की गन्ने से की पिटाई, बीच बचाव करने पहुंची महिलाओं के साथ की अभद्रता, महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजबाग का मामला.
➡शामली -युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर पिटाई, पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया, आधा दर्जन युवकों पर मारपीट का आरोप लगा, युवक को नग्न कर वीडियो बनाने का आरोप, पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल के लिए भेजा, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार की घटना.
➡अम्बेडकरनगर-आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट, बीच सड़क पर जमकर चले लात-घूंसे, एक दूसरे की पिटाई करते युवकों का वीडियो वायरल, मारपीट के दौरान काफी देर तक चलता रहा हंगामा, अकबरपुर क्षेत्र के बस अड्डे के पास का मामला.
➡गाजीपुर-मनोज राय हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर , मुख्तार के खिलाफ मृतक मनोज के पिता का बयान दर्ज, मृतक मनोज के पिता शैलेंद्र राय का बयान कोर्ट में दर्ज, MP/MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी वर्चुअली पेश किए गए, गाजीपुर के अपर सत्र न्यायाधीश MP/MLA कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट में 2 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई, मनोज राय की हत्या मामले में मुख्तार समेत 10 लोग आरोपी.
➡बलिया -10 लाख के आभूषण,15 हजार की नगदी चोरी, चोरों ने स्वर्ण व्यवसायी के दुकान पर की चोरी, बीते सप्ताह दर्जनों जगह चोरी से क्षेत्र में आक्रोश, पीड़ित व्यवसायी ने थाने पर दी तहरीर, बैरिया थाने के रानीगंज बजार का माला.
➡झांसी-17 और 18 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा, परीक्षा को लेकर डीएम और एसएपसी ने मीटिंग की, केंद्र व्यवस्थापकों,पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग, डीएम और एसएसपी ने मीटिंग कर दिए दिशा निर्देश.
➡उन्नाव- खेत में चल रहे ट्रैक्टर की चपेट में आया किसान , रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की हुई मौत , खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था किसान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सफीपुर थाना क्षेत्र के खोखापुर गांव की घटना.
➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस पार्टी फिर किसानों को भ्रमित कर रही-अनुराग, 60 साल केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है- अनुराग, कांग्रेस को किसने रोका था कानून बनाने से-अनुराग, 'राहुल गांधी अपनी सरकार का ऑर्डिनेंस फाड़ते थे', 'कांग्रेस सरकार में 5.5 लाख करोड़ रुपया खर्च हुआ', 'मोदी सरकार ने 18.39 लाख करोड़ रुपया खर्च किया', हमने कांग्रेस से साढ़े गुना ज्यादा खर्च किया- अनुराग, 'हमने धान,गेहूं,तिलहन की खरीद पर ज्यादा खर्च किया', स्वामीनाथन कमेटी रिपोर्ट को हमने लागू किया-अनुराग, 'हमारी सरकार ने स्वामीनाथन जी को सम्मानित किया', 'हमारी सरकार ने चौधरी चरण सिंह जी को सम्मानित किया', हमने सिंचाई योजना पर कांग्रेस से ज्यादा खर्च किया है'.
➡दिल्ली- फ्लाइट में 71.5 लाख रूपए मिलने के बाद मामला दर्ज , IAS जितेंद्र यादव समेत 3 आरोपियों के ठिकानों पर छापा, दिल्ली,नागालैंड में 11 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, छापेमारी में सीबीआई टीम ने 3 लाख रुपए बरामद किए, 71.5 लाख रुपए दीमापुर से दिल्ली लाये जा रहे थे, नागालैंड के FOCUS प्रोजेक्ट में रिश्वत से जुड़ा था कैश.
लखनऊ- धरना-प्रदर्शन, जुलूस की अनुमति अब ऑनलाइऩ, अनुमति के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन,28 फरवरी तक ट्रायल के तौर पर व्यवस्था लागू , विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नहीं लगाने होगे दफ्तरों के चक्कर.
लखनऊ- टाउनशिप सच करेंगी आशियाने का सपना,दर्जनों सौगाते लेकर आ रही है ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ,नौ उद्यमियों ने हाउसिंग प्रोजेक्ट को किया है पसंद ,4174 करोड़ रुपए से 150 अपग्रेड गवर्नमेंट आईटीआई होगी स्थापित , गर्वनमेंट आईटीआई स्थापित करेगी टाटा कंपनी.
➡लखनऊ- धरना-प्रदर्शन, जुलूस की अनुमति अब ऑनलाइऩ, अनुमति के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन,28 फरवरी तक ट्रायल के तौर पर व्यवस्था लागू , विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नहीं लगाने होगे दफ्तरों के चक्कर.
➡लखनऊ- धरना-प्रदर्शन, जुलूस की अनुमति अब ऑनलाइऩ, अनुमति के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन,28 फरवरी तक ट्रायल के तौर पर व्यवस्था लागू , विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नहीं लगाने होगे दफ्तरों के चक्कर.
लखनऊ- अवैध निर्माणों पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर, विकास कार्य में रोड़ा बने थे अवैध निर्माण,कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक निर्माण ध्वस्त ,जमीन की वर्तमान कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये , हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना का पूरा मामला.
➡मेरठ- ज्वेलर्स की दुकान में किया गया लूट का प्रयास , बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला,विरोध करने पर सिर में तमंचे की बट मार की पिटाई ,शोर मचाने पर भीड़ ने दो बदमाशों को धऱ दबोचा ,महिला के साथ पहुंचे थे दोनों बदमाश, महिला फ़रार , सर्राफा व्यापारी और एक अन्य व्यक्ति हुआ घायल, थाना लोहियानगर के माहिर ज्वेलर्स का है पूरा मामला.
➡दिल्ली- केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा,5 घंटे से ज़्यादा समय तक चली बैठक, बेनतीजा रही ,बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व अर्जुन मुंडा रहे मौजूद ,दोनों मंत्रियों ने सरकार की ओर से किसानों से की वार्ता ,आज सुबह 10 बजे किसान दिल्ली को कूच करेंगे ,राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है ,किसानों के दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए लिया गया निर्णय, सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, जगह- जगह पर पुलिस तैनात,गाजीपुर, टिकरी व सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस तैनात , दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों पर पुलिस की पैनी नजर.
➡दिल्ली- विदेश दौरे पर आज जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी ,दो दिन के UAE दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री ,अबू धाबी में हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन , 14 फरवरी को करेंगे मंदिर का उद्घाट
➡लखनऊ- जया बच्चन हो सकती हैं सपा की उम्मीदवार, आलोक रंजन, रामजी लाल भी हो सकते हैं उम्मीदवार,पार्टी ने तय किया नाम, आज कर सकते हैं नामांकन- सूत्र ,15 फरवरी हो है नामांकन का आखिरी दिन ,यूपी की 10 राज्यसभा सीटों का होना है चुनाव , संख्या बल के अनुसार 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी, वहीं सपा के खाते में 3 सीटें राज्यसभा की आएगी,सपा ने सोमवार को विधायकों की बैठक बुलाई थी , 10 राजसभा सीटों के लिए 25 नामांकन पत्र की हुई बिक्री.
➡लखनऊ- मदरसा बोर्ड के पूर्व रजिस्ट्रार जग मोहन सिंह निलंबित, जगमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया,यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के पूर्व रजिस्ट्रार थे जगमोहन सिंह ,मदरसा बोर्ड में तैनाती के दौरान कार्य में दोषी पाया गया ,कार्यों में शिथिलता,कर्तव्यों के प्रति उदासीनता के दोषी मिले, उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के भी आदेश दिये हैं,अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक को जांच अधिकारी बनाया गया ,वर्तमान में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में उप निदेशक हैं , जगमोहन सिंह वर्तमान में प्रयागराज जिले में तैनात हैं
➡लखनऊ- सीएम योगी ने सरोजिनी नायडू को श्रद्धांजलि दी , सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि,'सरोजिनी नायडू की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि' ,'राष्ट्र को सशक्त बनाने में योगदान अविस्मरणीय है' , यूपी की प्रथम राज्यपाल हैं भारत कोकिला सरोजिनी नायडू .
➡दिल्ली- किसानों का अपनी मांगों को लेकर 'दिल्ली कूच' आज,किसानों के 2 बड़े संगठनों ने दिल्ली कूच का नारा दिया ,केंद्र सरकार को उसका वादा याद दिलाएंगे किसान ,केंद्र सरकार ने MSP लागू करने का किया था वादा ,सरकार के वादे पर खत्म हुआ था आंदोलन- SKM, SKM गैर राजनीतिक,किसान मजदूर मोर्चा का एलान,MSP की मांग को लेकर फिर मैदान में उतरेंगे किसान ,स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू करें सरकार- SKM ,सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें वो पूरा करे-SKM ,किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस ले सरकार-SKM,पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्यों से किसानों का दिल्ली कूच ,सरकार ने किसानों का मार्च रोकने की पूरी तैयारी की ,पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग ,सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारों से सील किया , टिकरी बॉर्डर,सिंधु बॉर्डर पर थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान,दिल्ली में 12 मार्च पर धारा 144 लागू कर दी गई है ,गाजीपुर बॉर्डर को छावनी में कर दिया गया तब्दील ,सिंधु बॉर्डर से मुबारका चौक तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था , 16 किलोमीटर के एरिया को 8 जोन में बांटा गया.
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लिखा पत्र ,अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के CJI को पत्र लिखा , किसानों के दिल्ली में प्रवेश को लेकर CJI को पत्र लिखा, CJI से स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने को कहा , CJI से अदालतों को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया
➡दिल्ली- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का बयान,सड़क हमने नहीं रोकी- किसान नेता सरवन सिंह ,हम रास्ते रोकना नहीं चाहते हैं- सरवन सिंह ,किसानों को पासपोर्ट रद्द करने की धमकी-सरवन ,हम अन्न उगाते हैं,सरकार कीलें उगाई-सरवन , बच्चों की डिग्री रोकने की धमकी- सरवन सिंह.
➡दिल्ली- मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, डिप्टी मेयर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सदन के नेता मुकेश गोयल भी साथ में रहेंगे मौजूद, आज दोपहर 3 बजे सिविक सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
➡बलिया - बीजेपी-JDU गठबंधन पर परिवहन मंत्री का बयान,बीजेपी-JDU का गठबंधन नेचुरल गठबंधन है- दयाशंकर ,‘तेजस्वी की पार्टी के गठबंधन के समय जंगलराज था’ , बिहार जंगलराज की तरफ जा रहा था- दयाशंकर.
➡देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान,आज पहाड़ के 3 जिलों में हल्की बारिश,बर्फबारी की संभावना ,उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलाव ,ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान-मौसम विभाग , उत्तरकाशी, चमोली,पिथौरागढ़ में बारिश,बर्फबारी की संभावना.
➡देहरादून - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का उत्तराखंड दौरा आज, सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे पंतनगर के एयरपोर्ट ,इसके बाद नितिन गडकरी 2200 करोड़ की सौगात देंगे ,विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का करेंगे शिलान्यास,लोकार्पण , गांधी मैदान, टनकपुर में किया गया कार्यक्रम का आयोजन ,दोपहर 2:30 बजे नितिन गडकरी पहुंचेंगे हरिद्वार ,हरिद्वार में 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात ,हरिद्वार में परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास,लोकार्पण ,हरिद्वार में गढ़वाल मंडल को 4750 करोड़ की सौगात देंगे ,हरिद्वार में गढ़वाल मंडल में शिलान्यास और लोकार्पण , मुख्यमंत्री, सांसद डॉ. रमेश पोरखरियाल निशंक रहेंगे मौजूद.
---------------------------- दोपहर 1 बजे की बड़ी खबर
➡लखनऊ- यूपी में पांच आईपीएस अफसरों का तबादला,नीलाब्जा चौधरी आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ,चंद्र प्रकाश आईजी प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ,विपिन मिश्रा अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट,सुरेश्वर डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ,कमलेश दीक्षित डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव ने श्री शालिग्राम भगवान की पूजा की,समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूजा अर्चना की गई,अखिलेश यादव ने शालिग्राम भगवान की पूजा की,शालिग्राम भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना की,इटावा में निर्माणाधीन केदारेश्वर महादेव मंदिर के लिए पूजा,पूजा अर्चना में जया बच्चन भी मौजूद रहीं,शिवपाल यादव,आलोक रंजन भी पूजा में मौजूद रहे,डिंम्पल यादव भी पूजा करने पहुंचीं थी सपा कार्यालय.
➡लखनऊ- UP मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का हुआ आगाज, UP में 509 और लखनऊ में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्र, परीक्षाओं में 1,41,115 परीक्षार्थी ले रहे भाग,परीक्षा केंद्रों की CCTV,कंट्रोल रूम से हो रही मॉनिटरिंग ,नकल विहीन परीक्षा के लिए मदरसा बोर्ड ने कसी कमर, चेयरमैन और अधिकारी कंट्रोल रूम से कर रहे निगरानी, 3 से 21 फरवरी तक होना है मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं.
➡लखनऊ- जेईई मेन 2024 जनवरी अटेम्प्ट परीक्षा परिणाम जारी,परीक्षा के नतीजे में लखनऊ के मेधावियों का दबदबा रहा,अब्दुल रहमान फारुकी 99.849 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया,खुर्रम नगर के कल्याणपुर इलाके के रहने वाले हैं अब्दुल,फिजिक्स में 100 और केमिस्ट्री में 96 मार्क्स हासिल किये,सुल्तानपुर के सौरभ पांडे ने 99.534 परसेंटाइल स्कोर हासिल किये.
➡चित्रकूट- किशोर का अपहरण कर निर्मम हत्या का मामला,पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार,हत्या में शामिल एक हत्यारोपी अभी भी फरार,मृतक के दोस्तों ने ही अपहरण और हत्या की थी,50 लाख रुपए की फिरौती न देने पर की थी वारदात,शहर कोतवाली के देवांगना एयरपोर्ट में मिला था शव,गुटखा व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हुई थी हत्या.
➡फर्रुखाबाद - संदिग्ध परिस्थिति में गरीब की झोपड़ी में लगी आग ,आग लगने से सारा सामान जलकर हुआ राख ,झोपड़ी के अंदर बच्चे सो रहे थे ,आनन-फानन में बच्चों को झोपड़ी से बाहर निकाला ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर पाया काबू , आग से लाखों रुपए का हुआ नुकसान, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मंसूर नगर का मामला.
➡मेरठ- मस्जिद की हौज़ में गिरने से 3 वर्षीय बच्ची की मौत,बच्ची को लेकर मस्जिद में दुआ कराने पहुंची थी मां,मां से हाथ छुड़ाकर हौज़ की तरफ गई बच्ची डूबी,बच्ची की हौज़ में गिरने की घटना CCTV में हुई क़ैद,परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार,थाना देहली गेट के हौज़ वाली मस्जिद का मामला.
➡कानपुर - कल्याणपुर के गेस्ट हाउस पर पुलिस की कार्रवाई, दबंग गेस्ट हाउस संचालक पर मुकदमा दर्ज , संचालक की शह पर हुआ था जानलेवा हमला, पत्रकारों पर हुआ था जानलेवा हमला, वेटर के साथ की गई थी जमकर मारपीट, नया शिवली रोड पर बना है विवादित प्रबल पैलेस.
➡प्रयागराज- अतीक के वकील ने HC में दाखिल की याचिका, विजय मिश्रा ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, जमानत के लिए इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका, प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है वकील विजय मिश्रा, उमेश हत्याकांड की साजिश रचने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी, निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद HC पहुंचे.
➡उधम सिंह नगर- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे पंतनगर एयरपोर्ट,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत,परिवहन मंत्री,सीएम धामी रुद्रपुर पुलिस लाइन रवाना,दोनों पुलिस लाइन से टनकपुर होंगे रवाना,केंद्रीय मंत्री गडकरी,सीएम धामी टनकपुर होंगे रवाना,टनकपुर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों कार्यक्रम,शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल.
➡दिल्ली- केजरीवाल सरकार ने केंद्र के प्रस्ताव को खारिज किया, बवाना स्टेडियम को जेल बनाने के प्रस्ताव को खारिज किया , किसानों की मांगे जायज हैं- दिल्ली सरकार, शांतिपूर्ण प्रदर्शन संविधान में हर नागरिक को हक-दिल्ली सरकार , किसान इस देश के अन्नदाता हैं - दिल्ली सरकार, अन्नदाता को जेल में डालना गलत - दिल्ली सरकार, 'बवाना स्टेडियम को जेल बनाने की परमिशन नहीं दे सकते'.
➡दिल्ली- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कई स्टेशन बंद,दिल्ली में राजीव चौक, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन बंद,केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन स्टेशन बंद,जनपथ, और बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन बंद किये गए,कुछ गेट सुरक्षा कारणों से बंद किए गए हैं,सभी मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए खुले हैं.
➡दिल्ली- बार एसोसिएशन की चिट्ठी पर टिप्पणी , किसान मार्च को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, किसान मार्च को लेकर सीजेआई बेंच में सुनवाई , किसानों के आंदोलन को लेकर सीजेआई का बयान, ट्रैफिक की परेशानियां हो तो मुझे बताएं-सीजेआई, ट्रैफिक जाम से दिक्कत हो तो मुझे बताएं-CJI, SC बार एसोसिएशन ने CJI से किया था अनुरोध , आंदोलन के खिलाफ SC में गुहार पर बोले सीजेआई, सीजेआई को चिट्ठी लिख कार्रवाई की मांग की .
➡दिल्ली- राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर किया पोस्ट , कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीलें,बंदूकों का इंताजम-खड़गे,किसानों की आवाज़ पर लगाम लगाना चाहती है सरकार-खड़गे ,याद है ना “आंदोलनजीवी”व “परजीवी”कहकर किया था बदनाम , 750 किसानों की ली थी जान ? - मल्लिकार्जुन खड़गे,देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने 3 वादे तोड़े हैं-खड़गे ,अब समय आ गया है किसानों की आवाज़ उठाने का-खड़गे ,छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस आवाज उठाएगी-खड़गे ,आज कांग्रेस 'किसान न्याय' की आवाज़ उठाएगी-खड़गे, हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है-मल्लिकार्जुन .
➡दिल्ली- स्वाति मालीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट , चौधरी चरण सिंह जी के किसान कौम आज सड़क पर हैं-, MS स्वामीनाथन के सुझाव लागू करने के लिए सड़क पर हैं, उम्मीद है वर्षों के संघर्ष का अपमान नहीं किया जाएगा-स्वाति.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरे को लेकर एक्स किया , अगले दो दिनों में मैं विदेश का दौरा करूंगा-पीएम,विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दौरा करुंगा-पीएम ,संयुक्त अरब अमीरात और कतर का दौरा करूंगा-पीएम ,इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे-पीएम,पद संभालने के बाद से यूएई की मेरी सातवीं यात्रा होगी-पीएम ,हम मजबूत भारत-यूएई मित्रता को प्राथमिकता देते हैं-पीएम ,मुझे हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का सम्मान मिलेगा-पीएम, संयुक्त अरब अमीरात में उद्घाटन--------