-->
Top News of the Day रात 10 बजे की बड़ी खबरे........

Top News of the Day रात 10 बजे की बड़ी खबरे........

 



लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देश, प्रदेश भर से ADG, सीपी,DIG वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े, लोकसभा चुनाव,कानून-व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश, हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग,सत्यापन प्रभावी रूप से कराएं-DGP, पुलिस कर्मी ड्यूटी में बॉडी वार्न कैमरे का प्रयोग करें-DGP, गोतस्करी,गोकसी की रोकथाम को लेकर कार्ययोजना बनाएं।

लखनऊ। सीवर लाइन डाल रहे कर्मचारियों की लापरवाही , खुदाई के दौरान कई घरों की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी की बर्बादी,पाइप लाइन फटने से स्थानीय लोग पानी को परेशान,कल रात को खुदाई के दौरान फटी थी पानी की लाइन, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के चावल वाली गली का मामला।

गोंडा। गोंडा में एनआईए की छापेमारी, एनआईए ने एक युवक को घर से उठाया, उर्दू अरबी की किताबों की दुकान करता है युवक, युवक को अपने साथ ले गई एनआईए टीम, पकड़े गए युवक को पहले भी उठाया गया, सिमी से जुड़े मामले में युवक से हुई पूछताछ, पकड़े गए युवक का नाम बताया जा रहा इरशाद , फैज़ाबाद रोड पर इरशाद की किताबों की दुकान, नगर पुलिस का ऐसी किसी गिरफ्तारी से इंकार , नगर कोतवाली क्षेत्र के फैज़ाबाद रोड का मामला।

आगरा। आगरा में अनोखे तरीके से मनाई शादी की सालगिरह, नाले के गंदे पानी के बीच वर वधु ने डाला वरमाला, नाले के गंदे पानी को महकते फूलों से सजाया गया, शादी नहीं विरोध प्रदर्शन का था यह अनोखा तरीका, बदबूदार नाले, खराब सड़कें की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, परेशानियों से जल्द नहीं मिली निजात तो करेंगे प्रदर्शन, शमशाबाद रोड कहरई नगला कली क्षेत्र का मामला।

बदायूं। सड़क किनारे अज्ञात युवक का मिला शव , राहगीर युवक के शव को लेकर पहुंचे अस्पताल , अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया, अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को दी सूचना, इस्लामियां इंटर कॉलेज के पास का मामला।

सहारनपुर। देहरादून रोड पर प्रांकुर हास्पिटल के पास हुआ हादसा,पंजाब रोडवेज बस ने आटों में पीछे से मारी टक्कर,महिला यात्री सहित कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती ,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , पुलिस ने बस सहित ड्राइवर, आटों को कब्जे में लिया, थाना जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून रोड की घटना।

मेरठ। बजरंग दल नेता के चचेरे भाई को दबंगों मारी गोली, कॉलेज में हुए विवाद पर बाइक सवारों ने मारी गोली, वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, गोली लगने से लखन सोम घायल, अस्पताल में भर्ती, गोली मार हमलावर मौक़े से हुए फरार, भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, थाना सरधना के कस्बे के मामला।

ग़ाज़ियाबाद। युवक ने अपहरण की झूठी साजिश रची, उधार होने पर खुद के अपहरण की रची थी साजिश, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, युवक ने परिजनों से मांगी थी 10 लाख की फिरौती, परिजनों ने दी थी पुलिस को अपहरण जानकारी, मुरादनगर के दुहाई के पास से आरोपी हुआ गिरफ्तारी।

दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एक्स पर पोस्ट, बांदा में कुछ हफ्ते पहले महिला जज ने इच्छा मृत्यु मांगी-प्रियंका, अब बदायूं में महिला जज का शव उनके घर में पाया गया-प्रियंका, जिसकी जांच पर उनके परिवार ने गंभीर सवाल उठाए हैं- प्रियंका, भाजपा राज में महिला जजों की सुरक्षा का ये हाल है- प्रियंका, तो सोचिए सामान्य लड़की किस भय के साथ जीती होगी-प्रियंका , NCRB के मुताबिक महिला अपराध में यूपी नंबर-1 है- प्रियंका, हर घंटे 8 महिलाएं अपराध का शिकार बनती हैं- प्रियंका, यूपी महिलाओं के लिए पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है-प्रियंका। 

लखनऊ। आईएसआई एजेंट सत्येंद्र सिवाल गिरफ्तार , यूपी एटीएस ने सत्येंद्र सिवाल को किया गिरफ्तार , रूस में भारतीय दूतावास में था तैनात , भारतीय दूतावास में IBSA के पद पर है तैनात, आईएसआई को गोपनीय सूचना देने का है आरोप, आईएसआई एजेंट सत्येंद्र सिवाल मेरठ से गिरफ्तार।
 
लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, पुरानी पेंशन को लेकर सैकड़ों कर्मचारियों ने किया प्रर्दशन, कर्मचारियों ने अंबेडकर पार्क के पास से निकाली रैली ।

लखनऊ। विपक्षी दलों में सेंधमारी के लिए भाजपा का अभियान जल्द, बूथ पर बस्ता लगाने वाले कार्यकर्ताओं पर भाजपा की नजर, बूथ पर बस्ता लगाने वाले विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर नजर, राशन डीलर से लेकर बस्ता लगाने वाले भी कराए जाएंगे शामिल , 2024 चुनाव में मिशन 80 के तहत भाजपा शुरू करेगी अभियान, 7 फरवरी से जमीन पर उतरेंगे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अभियान का रोड मैप दिया, सभी जिला अध्यक्षों,क्षेत्रीय अध्यक्षों को दिया अभियान का रोड मैप।

लखनऊ। कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोले अखिलेश यादव , कई बड़े आयोजन होते हैं- अखिलेश यादव , लेकिन हमें आमंत्रित नहीं किया जाता-अखिलेश यादव, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोले अखिलेश।

लखनऊ। स्वर्गीय डॉ. जगदीश गांधी की स्मृति प्रार्थना सभा, 'स्मृति प्रार्थना सभा' में उमड़ा भारी जनसमूह , सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजन, प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग हुए शामिल, हवन पूजन से स्मृति प्रार्थना सभा का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर डॉ. जगदीश गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, शोक सभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हुए शामिल, केशव मौर्य ने श्रद्धेय जगदीश गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की , इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा , बहुत दुख का समय है - केशव प्रसाद मौर्य, अपने लिए नहीं सोचा, उन्होंने राष्ट्र के लिए सोचा-केशव, जगदीश गांधी का जाना अविस्मरणीय क्षति है- केशव।

लखनऊ। शिवपाल यादव के सीट ऑफर के बयान का मामला, AIMIM को सीट ऑफर करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया, लोकसभा में साथ आने वाले बयान पर AIMIM की प्रतिक्रिया, अब AIMIM  नेता असीम वकार का बयान , मैने भी शिवपाल यादव का बयान सुना- असीम वकार, शिवपाल यादव अच्छे इंसान है उनका शुक्रिया-असीम वकार, सपा की तरफ से हमे कोई लेटर नहीं आया है-असीम वकार, सपा गंभीर है तो पार्टी की तरफ से लेटर जारी करे- असीम वकार, सपा पार्टी की रफ्तार से लेटर जारी कर इनविटेशन दें-असीम वकार, 'सपा इनविटेशन दे AIMIM बात करने के लिए तैयार है-असीम वकार ।

गोरखपुर। सीएम मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि पहुंचे, मंडल स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम का किया उद्घाटन, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया, उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे सीएम योगी। 

देवरिया। फतेहपुर नरसंहार कांड का मामला, जिला जेल में विचाराधीन बंदी अमरनाथ तिवारी की मौत, फतेहपुर नरसंहार कांड का आरोपी था अमरनाथ तिवारी  , 27 नामजद 50 अज्ञात पर दर्ज हुआ था मुकदमा , अभी तक 26 आरोपित भेजे जा चुके हैं जेल।

बदायूं। महिला जज के शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम, डॉक्टर के पैनल द्वारा किया जाएगा पोस्टमार्टम, सुबह 10 बजे से किया जाना था पोस्टमार्टम, महिला डॉक्टर के इंतजार में शुरू नहीं हो सका पोस्टमार्टम, फांसी से लटका मिला था महिला जज का शव, सदर कोतवाली क्षेत्र के जज कॉलोनी का था मामला।

देहरादून। सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया, सीएम सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र दिया, परिवहन निगम,परिवहन विभाग द्वारा आयोजन, मुख्य सेवक सदन में कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलेंडर जारी किया। 

दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम आतिशी के आवास पहुंची, मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, पुलिस अधिकारी मंत्री आतिशी को नोटिस देने पहुंचे, आप विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के आरोप का मामला, आप के आरोप के संबंध में नोटिस देने के लिए यहां आए हैं।

दिल्ली। प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, देश में करीब 30 लाख सरकारी पद खाली हैं-प्रियंका, हमारे करोड़ों युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं-प्रियंका, पिछले 10 सालों में सरकार ने दिखावा किया-प्रियंका, इन पदों को भरने के लिए दिखावे के सिवा कुछ नहीं किया   , जुलाई 2022 में सरकार ने संसद को जानकारी दी थी, 8 साल में 22 करोड़ युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया , नौकरी मिली मात्र 7 लाख युवाओं को- प्रियंका गांधी, लगभग 21.93 करोड़ योग्य युवा बेरोजगार रह गए-प्रियंका , प्रधानमंत्री चुनावों में गारंटी देते हैं-प्रियंका गांधी, असल में उनकी गारंटी - बेरोजगारी की ही गारंटी है प्रियंका.।

दिल्ली। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, प्रमोद कृष्णम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की, दो दिन पहले प्रमोद कृष्णम ने पीएम से मुलाकात किया था, पीएम को कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में निमंत्रण दिया था, कार्यक्रम में पीएम को मुख्य अतिथि का निमंत्रण दिया था, कार्यक्रम के निमंत्रण को प्रधानमंत्री ने स्वीकार भी किया था।