Top News of the Day रात 10 बजे तक की बड़ी खबरें.......
दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नए सदन में नई परम्परा की शुरुआत- पीएम मोदी,सेंगोल नए भारत का प्रतिबिम्ब- पीएम मोदी,लोकतंत्र की गरिमा कई गुना बढ़ी- पीएम मोदी,विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं- पीएम मोदी,विपक्ष का लंबे वक्त तक बाहर रहने का संकल्प-पीएम,जनता जरुर विपक्ष को जवाब देगी- पीएम मोदी,अगले चुनाव में विपक्ष दर्शक दीर्घा में दिखेगा-पीएम,विपक्ष ने लड़ने का हौंसला भी खो दिया है- पीएम,विपक्ष को अपनी मेहनत का फल मिलेगा- पीएम,कुछ विपक्षी नेता सीट बदलना चाहते है- पीएम,विपक्ष इससे भी नई ऊंचाई पर जाएगा- पीएम,कब तक समाज को बांटता रहेगा विपक्ष-पीएम,भ्रष्टाचारियों को कांग्रेस बचाती है- पीएम मोदी,भ्रष्टाचार पर कार्रवाई तो गुस्सा क्यों ?- पीएम,लूटा हुआ पैसा तो वापस देना ही होगा-पीएम,घरों से नोटों के ढेर मिले है- पीएम मोदी,भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। PM.
दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,नेता तो बदल गए, टेप रिकॉर्डर वही – पीएम मोदी,विपक्ष ने देश को बहुत निराश किया- पीएम मोदी,विपक्षी दशा की दोषी कांग्रेस पार्टी है – पीएम मोदी,विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस नाकाम रही- पीएम मोदी,देश ने परिवारवाद का खामियाजा उठाया- पीएम मोदी,कांग्रेस ने नेताओं को बढ़ने का मौका नहीं दिया- पीएम,एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने में लगी रही कांग्रेस- पीएम,पार्टी के फैसले परिवार के लोग ही कर रहे – पीएम,देश को अच्छे विपक्ष की बहुत जरूरत है- पीएम मोदी,बिना नाम लिए पीएम ने राहुल गांधी पर हमला बोला,एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने में लगी रही कांग्रेस- पीएम,एक ही परिवार की पार्टी सही नहीं – पीएम मोदी,कांग्रेस की दुकान में ताला लगने की नौबत। पीएम.
दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,तीसरे टर्म में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था – पीएम,तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था ही मोदी की गारंटी - पीएम,विपक्ष इतनी नफरत कब तक पालेगा – पीएम मोदी,कांग्रेस की सोच पर दया आती है – पीएम मोदी,कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं – पीएम,BJP सरकार बड़े लक्ष्य लेकर चलती है – पीएम मोदी,कांग्रेस की रफ्तार से चलते तो 100 साल लगते- पीएम,जितना काम हुआ है वो कभी नहीं हो पाता – पीएम,80 लाख लोगों के लिए पक्का मकान बना दिया- पीएम,मेहनत से लोग खुशहाल हुए, जादू से नहीं- पीएम मोदी,नेहरू सोचते थे कि भारतीय आलसी हैं – पीएम मोदी,इंदिरा जी की सोच नेहरू से ज्यादा अलग नहीं थी- पीएम,कांग्रेस ने हमेशा खुद को शासक माना – पीएम मोदी,कांग्रेस का विश्वास सिर्फ एक परिवार पर रहा – पीएम,इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का बड़ा हमला,अलायंस का एलाइनमेंट बिगड़ गया है । पीएम मोदी,
दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के गड्ढे भरने में काफी समय लगा – पीएम,पहले कार्यकाल में हमने गड्ढे भरे – पीएम मोदी,दूसरे कार्यकाल में हमने नए भारत की नींव रखी – पीएम,तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत का लक्ष्य - PM,सांसदों की ताकत से 370 खत्म हुआ – पीएम मोदी,भगवान राम अपने घर लौटे, भव्य मंदिर बना- पीएम,पूरा देश कह रहा अबकी बार 400 पार – पीएम मोदी,भाजपा का 370 सीट का दावा – पीएम मोदी,एनडीए को 400 पार सीटें मिलने वाली हैं – पीएम मोदी,खरगे ने भी 400 पार की बात कही – पीएम मोदी,1000 साल के लिए मजबूत नींव रखेंगे – पीएम मोदी,मुझे मेरे देशवासियों पर बहुत भरोसा है। पीएम मोदी.
लखनऊ। भाकियू अराजनैतिक प्रवक्ता धर्मेद मलिक का बयान,यूपी सरकार का बजट संतुलित बजट है-धर्मेंद्र मलिक,किसानों को निशुल्क बिजली के लिए बजट में प्रावधान,सरकार ने 2400 करोड़ का आवंटन से किया-धर्मेंद्र ,इस धनराशि से किसानों को लाभ होगा-धर्मेंद्र मलिक ,'बुंदेलखंड में अस्थायी बिजली कनेक्शन अच्छा फैसला','किसानों को बिजली फ्री,सोलर योजना अच्छा फैसला है',पशुधन में किसानों को काफी उम्मीद थी-धर्मेंद्र मलिक।
लखनऊ। सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर ठगी,फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी के नाम पर ठगी,जालसाजों ने नौकरी के नाम पर ऐंठे 40 लाख रूपए,महानगर इलाके में नौकरी लगवाने को लेकर हुई ठगी ,दिल्ली के बाराखम्बा रोड पर खोल रखा है कार्यालय,ठगों ने पंजाब में कराई पीड़ितों से 3 महीने फर्जी ट्रेनिंग ,विकास नगर निवासी पीड़ित विकास सिंह ने दर्ज कराई FIR,15 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में महानगर थाने में FIR।
लखनऊ। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट,सदन में पेश बजट बीजेपी के चुनावी हित का ज्यादा-मायावती,बजट व्यापक जनहित, जनकल्याण का कम लगता है-मायावती,क्या विकास सम्बंधी सरकार के पिछले वादे पूरे हुए- मायावती,'जितने भी दावे और वादे बजट में उसका अनुपालन जरूरी है',तभी लोगों की गरीबी,बेरोजगारी, पिछड़ापन दूर होगा। मायावती
लखनऊ। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर अरेस्ट,विकासनगर पुलिस ने आरोपी रतिराम को किया अरेस्ट,2022 में विकास नगर थाने पर दर्ज हुआ था मुकदमा,आरोपी ने पीड़ित से 21 लाख रुपए की ठगी की थी,आरोपी ने पीड़ित को फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर भी दिया,आरोपी पर जालसाजी के 2 केस शाहजहांपुर में है दर्ज।
लखनऊ। निर्माणाधीन किसान पथ का कमिश्नर ने लिया जायजा,लंबित कार्यों को समय से पूरा करने के दिए गए निर्देश,जलसा रिजॉर्ट से लेकर रायबरेली, कानपुर रोड का निरीक्षण,किसी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी-जैकब,संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर कार्य कराएं। जैकब
लखनऊ। यूपी बजट पर RLD प्रवक्ता अनिल दुबे का बयान,योगी सरकार का बजट केवल आकार में बड़ा है-दुबे, किसानों,नौजवानों,जनता के लिए बहुत ही छोटा है-दुबे,आम नागरिक बजट में अपनी खुशियां ढूंढ रहे हैं-दुबे,इस बजट में खुशियों की जगह सिर्फ निराशा है। दुबे
बाराबंकी। सैकड़ों लोगों के धर्मांतरण कराने का मामला आया सामने,160 लोगों को बुलाकर धर्मांतरण कराने का आरोप,अयोध्या,आसपास से लोगों को बुलाकर धर्मांतरण का आरोप,प्रार्थना सभा के बहाने लोगों को बुलाकर लाया गया स्कूल,कई जिलों से सैकड़ों लोगों को बुलाकर लाया गया स्कूल,रोगों से मुक्ति, परेशानी से छुटकारा दिलाने के बहाने बुलाया,हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन को दी पूरे खेल की जानकारी,हिंदू संगठनों ने हिंदूओं को ईसाई बनाने की पूरी जानकारी दी,कई थानों की पुलिस, प्रशासन के आलाधिकारी जांच में जुटे ,बाराबंकी में देवा कोतवाली के माती चौकी की घटना।
मैनपुरी। सपा के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान,बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है- रामगोपाल,चुनाव जीतना है बड़े पैमाने पर- रामगोपाल,कांग्रेस से लगभग गठबंधन तय हो गया है- रामगोपाल,‘प्रदेश में धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए’,‘केवल झूठे वादे भारतीय जनता पार्टी का जुमला हो चुका है’।
गाजीपुर। फरहत अंसारी के कुर्क किये पेट्रोल पंप का संचालन शुरू,BSP सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी है फरहत अंसारी,उच्च न्यायालय के आदेश पर संचालन हुआ शुरू,प्रशासन की देखरेख में संचालित होगा पेट्रोल पंप,डीएम गाजीपुर के आदेश पर कुर्क हुआ था पेट्रोल पंप,मुहम्मदाबाद के गौसपुर में है किसान पेट्रोल पम्प,गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क हुआ था पेट्रोल पम्प।
गोंडा। घूस लेते सीसीटीवी में कैद हुआ लेखपाल,करनैलगंज से सामने आई घूसखोरी की तस्वीर,CCTV में घूस लेते दिख रहा पहाड़पुर का लेखपाल,बंजर भूमि की पैमाइश के लिए मांगे 10 हजार रुपए,5000 रुपए लेकर भी नहीं की जमीन की पैमाइश,वायरल वीडियो की जांच में जुटा तहसील प्रशासन,पहाड़पुर में तैनात लेखपाल नाम का रवि सिंह।
कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी ने एक्स पर किया पोस्ट,पूर्व मंत्री मतेश सोनकर पर जानलेवा हमला निंदनीय,सत्ता संरक्षित गुंडों द्वारा जानलेवा हमला निंदनीय,BJP सरकार में दलित पिछड़ों पर नहीं थम रहा अत्याचार,पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने सैनी थाना में तहरीर दी,बौद्ध महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे मतेश सोनकर।
मेरठ। पैर में जंजीर डाले SSP ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग पिता,औलाद ने पैर में जंजीर डाल बना रखा था बंधक,बंधक बनाकर पिता की पिटाई करते है बेटा, बेटी,प्रॉपर्टी के बंटवारे के लिए पिता पर कर रहे अत्याचार,बंधक मुक्त हो बेबस पिता ने SSP से लगाई गुहार,थाना सरधना क्षेत्र दबथुवा निवासी है बेबस पिता।
मथुरा। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे पैठा गांव,गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, MLA ने किया स्वागत,कार्यकर्ताओं ने साफा, शॉल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ भेंट किया,श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की,सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम भजनलाल शर्मा गोवर्धन पहुंचे।
ग्रेटर नोएडा। पुलिस, सुंदर भाटी गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़,गैंग के सदस्य सुमित को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली,पिस्टल, गाड़ी बरामद, बदमाश पर 6 से अधिक मुकदमे दर्ज,कंपनियों में जबरन करते थे वसूली व लेते थे ठेका,थाना ईकोटेक फर्स्ट, स्वाट टीम के ज्वॉइंट ऑपरेशन में मुठभेड़।
मेरठ। बीडीएस स्कूल के टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप,नाबालिग छात्रा से टीचर ने स्कूल में की छेड़छाड़,स्कूल में घुसकर छात्रों ने टीचर को जमकर पीटा,सूचना पर पहुंची पुलिस टीचर को लाई थाने,हिरासत में टीचर से पुलिस कर रही पूछताछ,जागृति विहार में बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल का मामला।
गोंडा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भेजी 5 लाख की मदद,हादसे में झुलसे 10 लोगों को 50-50 हजार आर्थिक मदद,3 फरवरी को गुब्बारा फटने से झुलसे थे 10 लोग,सभी घायलों का एक अस्पताल में हो रहा इलाज,सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ितों को मुहैया कराई मदद।
देहरादून। त्यूणी मोटरमार्ग पर बर्फबारी में फंसे पर्यटक वाहन,बर्फबारी में वाहनों के फंसने की SDRF को मिली सूचना,12 किलोमीटर तक बर्फबारी से बाधित हुआ मार्ग,SDRF की टीम पैदल मौके के लिए रवाना की गई,रास्ते में करीब 6-7 वाहन मार्ग बाधित होने से फंसे,SDRF रेस्क्यू टीम विषम परिस्थितियों में किया रेस्क्यू,25 लोगों को वाहनों से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया।
दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में SC में सुनवाई,CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने नाराज जताते हुए कहा ,अधिकारी मतपत्र कैसे खराब कर सकता है?-CJI,उस पर मुकदमा चलना चाहिए- सीजेआई,CJI ने कहा जरुरत पड़ी तो फिर चुनाव कराएं,सभी संबंधित कागजात हाईकोर्ट HC को सौंपें-CJI,सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।
दिल्ली। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल का बयान,सिटिंग CM की गलत तरीके से गिरफ्तारी हुई-केजरीवाल,'ED का इस्तेमाल कर ऐसे तो ये कोई भी सरकार गिरा देंगे',इनकी पूरी कोशिश सरकार गिराने की थी- केजरीवाल,लेकिन झारखंड में JMM के विधायक टूटे नहीं-केजरीवाल,'जो तानाशाही चल रही है, देश के लिए सही नहीं है'।
दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने रिकॉर्ड संरक्षित करने के आदेश दिए,चंडीगढ़ निगम की बैठक अगली सुनवाई तक स्थगित,अगली सुनवाई तक बैठक स्थगित करने के निर्देश,मतपत्र, वीडियोग्राफी,अन्य सामग्री संरक्षित करने के आदेश।
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, बजट के बाद बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार का ये 8वां बजट है- सीएम योगी, बजट श्रीरामलला को अर्पित करते हैं – सीएम योगी, इस बजट के शुरुआत में, मध्य में, अंत में श्रीराम हैं- CM, इसके विचार में, संकल्प में, एक-एक शब्द में श्रीराम हैं- CM, पहला बजट अन्न दाता किसानों को समर्पित था- CM, दूसरा बजट औद्योगिक विकास को समर्पित था- CM, तीसरा बजट मातृ शक्ति के लिए समर्पित था- सीएम, चौथा बजट प्रदेश के युवाओं को समर्पित था। सीएम
आज का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित है – सीएम, सुरेश खन्ना जी एवं उनकी टीम को बधाई – सीएम, यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है- सीएम योगी, 7 लाख करोड़ की सीमा हम पार कर गए- CM योगी, यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को विस्तार देगा। CM
पीएम मोदी के विजन को पूरा करने वाला बजट- CM, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ी धनराशि दी गई- सीएम योगी, हमने रेवेन्यू लीकेज को रोककर काम किया- सीएम योगी, बिना कोई कर लगाए, रेवेन्यू सरप्लस राज्य बने- सीएम, सुशासन के लक्ष्यों को हमने प्राप्त किया- सीएम योगी, बेरोजगारी की दर को सरकार ने नियंत्रित किया- सीएम, आज बेरोजगारी दर 2.4 फीसदी के आसपास – सीएम, प्रदेश में विकास हो रहा, हर क्षेत्र में काम हो रहा- सीएम, गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण के लिए काम- सीएम, 24 करोड़ से ज्यादा की नई परियोजनाएं लेकर आए हैं- CM, हमारी सरकार ने टैक्स की चोरी को रोका- सीएम योगी, प्रयागराज कुंभ के लिए बजट का प्रावधान किया- सीएम, बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है- सीएम योगी, समावेशी विकास को समर्पित बजट – सीएम योगी, ये बजट लोकमंगल का बजट, जनकल्याण का संकल्प। CM
लखनऊ। नेता विपक्ष अखिलेश यादव का बयान,युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा – अखिलेश यादव ,ये कैसा सबका साथ सबका विकास है- अखिलेश यादव ,क्या गैर बराबरी सिर्फ नारा देने से खत्म होगा- अखिलेश ,प्रदेश में किसानों की हालत खराब है- अखिलेश , लोग मजबूरी में रोजगार के लिए इजराइल जा रहे- अखिलेश, सिर्फ 10 फीसदी लोगों के लिए बजट आया है – अखिलेश,40 लाख करोड़ का निवेश आता तो दिखता भी- अखिलेश ,यहां ईज ऑफ डूइंग करप्शन चल रहा- अखिलेश यादव ,PDA वर्ग के साथ सबसे ज्यादा क्राइम हो रहा – अखिलेश,PDA के लोगों की FIR नहीं लिखी जाती – अखिलेश यादव ,वित्त मंत्री जी इधर-उधर की बात कर रहे थे – अखिलेश ,कोई कुछ समझे न इसलिए दोहे पढ़ दिए- अखिलेश यादव ,पंजाब, हरियाणा में किसानों को ज्यादा गन्ना मूल्य- अखिलेश,दूसरे प्रदेश किसानों को ज्यादा गन्ना मूल्य दे रहे – अखिलेश ,एक भी अस्पताल नहीं जहां मुफ्त इलाज हो – अखिलेश ,लोहिया अस्पताल को डायरेक्टर नहीं मिल पा रहा- अखिलेश ,‘यूपी से सबसे ज्यादा सांसद, यहां निवेश क्यों नहीं आ रहा’ , कहां स्मार्ट सिटी है, सड़कों पर जाम है- अखिलेश यादव।
लखनऊ। सीएम योगी ने अयोध्या धाम में रखी विकास की नींव, वर्ष 2024-25 में करोड़ों के अनुदान का बजट में प्रावधान, मार्गों के सौंदर्यीकरण, पर्यटक-जन सुविधाओं पर फोकस, 'रामराज्य की अवधारणा' को साकार करने की दिशा में कदम, योगी सरकार ने बजट भाषण में भी जताई प्रतिबद्धता, बजट भाषण में अयोध्या की गौरवभूमि का रहा उल्लेख।
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , सिर्फ जनता को गुमराह करने वाला बजट है-अखिलेश,सिर्फ 10% लोगों को खुश करने वाला बजट है-अखिलेश ,'PDA के लिए कोई रोजगार, कोई निवेश बजट में नहीं है' ,सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट सिर्फ गुजरात जा रहा है-अखिलेश, सरकार करप्शन को कंट्रोल नहीं कर पा रही है-अखिलेश,,आज थाने और तहसील में लूट मची हुई है- अखिलेश।
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,वाराणसी में मेट्रो सरकार आज तक नहीं बना पाई-अखिलेश ,यूपी में जहां भी मेट्रो है ये सपा कार्यकाल में हुआ-अखिलेश ,छुट्टा जानवरों पर रोकथाम नहीं हो पाई- अखिलेश ,ITI और पॉलीटेक्निक को ये सरकार जल्द बेच देगी-अखिलेश।
लखनऊ। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान,हमारे विभाग को राजस्व का लक्ष्य मिला – नितिन ,58,000 करोड़ से ज्यादा का लक्ष्य मिला- नितिन , एथनॉल का सबसे बड़ा प्रोडक्शन यूपी में- नितिन।
लखनऊ। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, आज का बजट बेहद शानदार बजट है- अनिल राजभर, 'हमारी योजना है सभी वर्गों के लिए किया जाए' , अटल विद्यालय को भी बढ़ाया जाएगा- अनिल राजभर, 'आगे भी अयोध्या में ऐतिहासिक काम किए जाएंगे' , 'आज पिछड़ा युवा महिला सरकार के साथ में है', 'हम जो बजट लेकर आए हैं वो उसके हित में है'।
बलिया। अराजकतत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर की प्रतिमा, तीसरी बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने से आक्रोश, सैकड़ों की संख्या में दलित बस्ती के लोग पहुंचे, भीम आर्मी के पदाधिकारी भी पहुंचे, अराजकतत्वों की गिरफ्तार की कर रहे हैं मांग, गडवार थाने के नराव गांव का मामला।
कानपुर। गंगा बैराज में वीडियो बना रही युवती पर केस दर्ज, युवती ने चौकी प्रभारी को धक्का देकर थप्पड़ जड़ा था,गंगा बैराज चौकी प्रभारी ने स्कूटी हटाने को कहा था ,दारोग़ा ने युवती के खिलाफ़ दर्ज करवाया मुक़दमा , कोहना थाने में दर्ज करवाया मुक़दमा।
बांदा। कनवारा मौरंग खंड संख्या 5 में अवैध मौरंग खनन,खंड संख्या 4 में भी अवैध खनन कर रहा खनन माफिया ,अर्चिशा माइंस के योगेश कुशवाहा को प्रशासन का डर नहीं ,रात में अवैध खनन पकड़ा गया, कोई ठोस कार्रवाई नहीं ,खनन अधिकारी अर्जुन कुमार की मिलीभगत से खेल जारी,DM के आदेशों को नहीं मानता माफिया योगेश कुशवाहा ,हैवी पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन जारी ।
मेरठ। OYO होटलों के खिलाफ SSP ऑफिस पर महिलाओं का प्रदर्शन, रिहायशी इलाकों में चल रहे OYO होटलों का विरोध, bOYO होटलों पर महिलाओं ने लगाया देह व्यापार का आरोप, थाना पुलिस की मिलीभगत से चल रहे OYO होटल, SSP ऑफिस से प्रदर्शन कर OYO होटल बंद कराने की मांग, कंकरखेड़ा के रिहायशी इलाकों में चल रहे हैं OYO होटल।
शामली। टीना मलिक बनी आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, बेटी की कामयाबी पर गांव में ख़ुशी का माहौल, किसान की बेटी है टीना मलिक, शामली के खिजरपुर लिसाढ़ गांव की निवासी हैं टीना।
रायबरेली। पीडब्ल्यूडी ऑफिस में नकाबपोश बदमाशों का आतंक, आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने मचाया उत्पात, ठेकेदार पर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला, गाड़ियों के तोड़े शीशे, मचाया जमकर उत्पात, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्लूडी ऑफिस का मामला।
मेरठ। परतापुर थाना पुलिस कर रही अवैध वसूली , रेहड़ी पर फल बेचने वालों को फर्जी केस में जेल भेजा, बेकसूरों से बरामद दिखाया गांजा, असली आरोपी छोड़े, छोड़े गए आरोपियों से पुलिस ने वसूले हैं मोटे रुपए, एडीजे-14 ने थानेदार से मांगी गिरफ्तारी की सीसीटीवी थानेदार, पुलिस टीम की मोबाइल लोकेशन तलब, इलाके के CO को सूचना देने का स्क्रीनशॉट मांगा, परतापुर के विवादित थानेदार हैं जयकरण सिंह।
सीतापुर। लाठियों से पीट-पीटकर महिला की हत्या, घर में घुसकर दबंगों ने महिला को पीटा , नाली के ओवरफ्लो का विरोध करने पर पीटा, 4 पुरुष व 2 महिलाएं नामजद, आरोपी फरार , महिला की हत्या के बाद गांव में तनाव, पुलिस मौजूद , महोली कोतवाली के नियाजपुर गांव का मामला।
दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दी इजाजत,सप्ताह में एक बार बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत ,बैठक के दौरान डॉक्टर भी मनीष सिसोदिया से मिलेंगे ,यह व्यवस्था कोर्ट के अगले आदेश तक जारी रहेगी , नियमित जमानत पर 12 फरवरी को होगी सुनवाई।
रांची। चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत जीता, 47 मत चंपई सोरेन के पक्ष में पड़े हैं, चंपई सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत, फ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन सरकार पास,विश्वास मत के विरोध में 29 वोट पड़े , विश्वास प्रस्ताव पर चंपई सरकार को बहुमत।