-->
Top News of the Day एक क्लिक में पढ़े रात 10 बजे तक की बड़ी खबरें

Top News of the Day एक क्लिक में पढ़े रात 10 बजे तक की बड़ी खबरें




Top News of the Day अब तक की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव,अमेठी,रायबरेली में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे अखिलेश,मल्लिकार्जुन खड़गे का निमंत्रण अखिलेश ने स्वीकार किया,अखिलेश ने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया,16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी कांग्रेस की यात्रा,आशा है ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगे ले जाएगी-अखिलेश,यात्रा PDA की रणनीति आंदोलन को और आगे ले जाएगी-अखिलेश,'I.N.D.I.A की टीम,‘PDA’ की रणनीति, जीत का नया इतिहास लिखेगी'।


➡लखनऊ- अभिजित आर शंकर ADCP नॉर्थ का बयान,बीमारी से तंग होकर रिटायर्ड DYSP ने की आत्महत्या,लंबे समय से मल्टी डीसीज़ से ग्रसित थे-ADCP नॉर्थ,'अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की',2010 में DYSP पद से रिटायर्ड हुए थे कैलाश चंद्र,गुडम्बा स्थित अपने आवास पर की आत्महत्या- ADCP,'पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा'।


➡लखनऊ- लखनऊ के बीकेटी में होगी सांसद खेल स्पर्धा,10 फरवरी को होगी खेलकूद प्रतियोगिता,बीकेटी इंटर कॉलेज के मैदान में होगी प्रतियोगिता,मंत्री कौशल किशोर के निर्देशन में हो रहे आयोजन,11 फरवरी को 5 किमी की होगी महिला दौड़,चंद्रिका देवी अंडरपास से तहसील मोड़ तक होगी दौड़,दौड़ में साड़ी पहनकर महिलाएं करेंगी प्रतिभाग।


➡लखनऊ- अयातुल्लाह अब्बासी के सम्मान में कॉन्फ्रेंस का आयोजन,अन्य अतिथियों के सम्मान में कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ,लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों से उलेमा ने भाग लिया,हुसैनाबाद कम्युनिटी सेंटर कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ,मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हुई,ईरान,हिंदुस्तान के ओलेमा ने बड़ी संख्या में शिरकत की।


➡लखनऊ- यूपी में बीजेपी और आरएलडी में गठबंधन संभव,आरएलडी को 4 सीटों की पेशकश-सूत्र,जयंत चौधरी के साथ बीजेपी की डील पक्की,बीजेपी ने 4 सीट का आरएलडी को दिया ऑफर-सूत्र,यूपी लोकसभा की 4 सीटें आरएलडी को दिया-सूत्र,कैराना,बागपत,मथुरा और अमरोहा सीट की पेशकश की।


➡लखनऊ- शक्ति वंदन अभियान कार्यशाला का आयोजन हुआ,महानगर स्थित गोल्डन सेलिब्रेशन हॉल में आयोजन,भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित किया गया,लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी रहे मौजूद,भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह भी उपस्थित रहे।


➡आगरा- गांजा तस्करों के खिलाफ खंदौली पुलिस की कार्रवाई,खन्दौली थाना, SOG, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई,10 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी गांजे की खेप,भूड नगरिया पुलिया के पास से तस्कर की गिरफ्तारी,सोनपुर छपरा बिहार का रहने वाला है तस्कर,आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र का मामला।


➡पीलीभीत- पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा,टंकी पर चढ़कर टंकी से कूदने की युवक देता रहा धमकी,मौके पर पहुंचे एसडीएम ने युवक को घंटों समझाया,हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद युवक टंकी से बमुश्किल उतरा,सुनगढ़ी इलाके के ईदगाह काशीराम कॉलोनी का मामला।


➡सुल्तानपुर- बकरा व्यवसाई से लाखों की लूट,कार सवारों ने किया किया अपहरण,रास्ता पूछने के बहाने किया किया अपहरण,अपहरण कर बकरा व्यवसाई से की लूटपाट,कई लोगों का बकरा बेंचकर वापस जा रहा था,नगर के पयागीपुर के पास हुई वारदात।


➡सहारनपुर- हत्या के 2 अभियुक्तों को उम्रकैद की हुई सजा,कोर्ट ने 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया,थाना कोतवाली देहात में दर्ज किया गया था केस,उम्रकैद और 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया,अभियुक्त शुभम,सूरज को कोर्ट ने सुनाई सजा।


➡फतेहपुर- सेना के जवान की हुई आकस्मिक मौत,फौजी का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव,फौजी की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल,महाराष्ट्र के नासिक में तैनात था फौजी आशीष,मलवां विकास खंड के महमूदपुर गांव का मामला।


➡कौशाम्बी- मामूली बात को लेकर महिला से मारपीट,दबंगों ने महिला की जमकर पिटाई की,पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर,सैनी थाना इलाके के कमंगलपुर का मामला।


➡दिल्ली- शरद पवार को चुनाव आयोग से लगा बड़ा झटका,अजित पवार गुट ही असली एनसीपी-चुनाव आयोग,एनसीपी मंत्रियों के साथ अजित पवार करेंगे मीटिंग।

➡लखनऊ- UP लिफ्ट और एस्केलेटर विधेयक को मंजूरी, योगी कैबिनेट की बैठक में विधेयक को मंजूरी, लिफ्ट, एस्केलेटर के लिए ऊर्जा विभाग देगा अनुमति,हर साल इसकी सर्विसिंग कराना होगा अनिवार्य  , लिफ्ट,एस्केलेटर से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक।


➡अयोध्या- आज रामलला के दर्शन करेंगे अरुणाचल प्रदेश के मंत्री, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनके मंत्री करेंगें दर्शन,आज सुबह 9:00 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेगे  ,70 लोगों की टीम पहुंच रही है अयोध्या ,एयरपोर्ट पर भाजपा नेता करेंगे  स्वागत,  9:30 बजे पर कैबिनेट पहुंचेगी रामलला के दरबार में, 12:30 बजे वापस अरुणाचल लौटेगी कैबिनेट।


➡मेरठ - छिलौरा में युवती का अधजला शव मिलने का मामला, प्रेम प्रसंग में उलझी टीशा की मामा ने की ऑनर किलिंग, मां से झगड़े के बाद मामा उसे ननिहाल ले कर आया था, गला दबाकर की गई निर्मम हत्या, शव बिटौरे में जलाया, लाश को 500 मीटर तक कंधे पर ढोकर लाया गया, टीशा पर गैर सम्प्रदाय के युवक से प्रेम प्रसंग का आरोप, भावनपुर के छिलौरा गांव के पास जले बिटौरे में मिला था शव।


➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, माघ मेले में खतरनाक झूले लगाए जाने का मामला, हाईकोर्ट के निर्देश पर माघ मेला अधिकारी कोर्ट में हुए पेश,कहा खतरनाक झूलों को लेकर बरती जाएगी सावधानी , लोगों को झूलों के खतरे के प्रति किया जाएगा जागरूक, मेला क्षेत्र में जागरूकता से जुड़े पोस्टर भी लगाए जाएंगे, 20 फरवरी को अनुपालन रिपोर्ट HC में पेश करने का निर्देश।


➡अलीगढ़- तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा,गंभीर घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत ,परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप  ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , अलीगढ़ के गोंडा थाना इलाके की घटना।


➡देहरादून- 11 बजे से शुरू होगी विभानसभा की कार्यवाही, समान नागरिक संहिता बिल पेश किया जाएगा,उत्तराखंड विधानसभा के लिए आज का दिन अहम ,20 माह में तैयार हुआ समान नागरिक संहिता बिल ,विभिन्न धर्मों, राजनीतिक दल के  लोगों से की गई बात,सूत्रों के अनुसार प्रमुख प्रावधान लागू किए जा सकते हैं ,सभी धर्म की बेटियों को उत्तराधिकार में बराबरी मिलेगी सभी धर्म की बेटियों की शादी की उम्र एक समान होगी, सभी के लिए विवाह रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, ,पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी नहीं हो सकेगी उत्तराधिकार में लड़के-लड़कियों को बराबरी का हक मिलेगा,अनुसूचित जनजाति को यूसीसी से बाहर रखा गया- सूत्र ,लिव इन रिलेशनशिप वालों को वैधानिक घोषणा करनी होगी , लड़कियों की शादी की उम्र 18, लड़कों की 21 साल होगी। सूत्र


➡जालौन- शराब के नशे में धुत होकर 2 पक्षों में हुआ विवाद,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से किया हमला ,1 व्यक्ति की हुई मौत, 1 गंभीर रूप से हुआ घायल ,पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार  ,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के  लिए भेजा , आटा थाना क्षेत्र के परासन मजरा गांव का मामला।


➡ऋषिकेश- शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम की तबीयत बिगड़ी, ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी,सांस में तकलीफ और निमोनिया के लक्षण मिले हैं , शारदा पीठाधीश्वर के शंकराचार्य की तबीयत बिगड़ी।


➡देहरादून- नकल विरोधी कानून को देश में लागू करने की तैयारी, नकल विरोधी कानून को देश में लागू करेगी केंद्र सरकार, नकल विरोधी कानून बनाने वाला पहला राज्य उत्तराखंड, केंद्र सरकार ने नकल विरोधी कानून लोकसभा में पेश किया, उत्तरकाशी जिले में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा।


➡दिल्ली- पेटीएम का पेमेंट्स बैंक रेगुलेटरी मामलों में फंसा, बड़ी तादाद में KYC उल्लंघन के मामले सामने आए,इसी वजह से पेटीएम पर मनी लॉन्ड्रिंग का शक है, पेमेंट्स बैंक के ज़्यादातर ऑपरेशनों पर लगी रोक, RBI ने पेटीएम बैंक के पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी , 1 मार्च से नए डिपोजिट लेने, फंड ट्रांसफर पर रोक,RBI ने ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया ,सूत्रों के मुताबिक लाखों अकाउंट के केवाईसी नहीं हुए थे , कई लाख अकाउंट का पैन वेलिडेशन फेल हो गया था, कई मामलों में तो हजारों अकाउंट का एक ही पैन नंबर ।


➡दिल्ली- AAP ने ED की छापेमारी का दावा किया, बड़े नेताओं के घर ED की छापेमारी – AAP,आप राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के यहां छापा ,हमारे कई बड़े नेताओं के घर ED का छापा- AAP , थोड़ी देर में मंत्री आतिशी करेंगी ED पर खुलासा।


➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, समान नागरिक संहिता विधेयक आज पेश करेंगे- CM, नागरिकों को समान अधिकार देने का उद्देश्य- सीएम,यह राज्य के सभी लोगों के लिए गर्व का क्षण- सीएम , ‘UCC लागू करने की दिशा में आगे बढ़ने वाले पहले राज्य।


➡मुंबई- उद्योगपति गौतम अडानी ने एक्स पर पोस्ट किया,ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM मैल्कम टर्नबुल का स्वागत- अडानी ,लुसी टर्नबुल का स्वागत करना सौभाग्य की बात- अडानी ,उन्होंने खावड़ा जाने के लिए समय निकाला - गौतम अडानी ,जहां 30  गीगावॉट हाइब्रिड रिन्यूएबल पार्क बन रहा- अडानी,‘750 वर्ग KM में फैला दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल पार्क’  , ‘टर्नबुल से प्रत्येक जुड़ाव समृद्ध, विचारोत्तेजक और शैक्षिक है।