-->
Top News of the Day रात 10 बजे तक की बड़ी खबरें

Top News of the Day रात 10 बजे तक की बड़ी खबरें


➡लखनऊ - वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, रिहायशी इलाकों में अपार्टमेंट में बनाए जाएंगे मतदेय स्थल,वोटिंग को लेकर कई अपार्टमेंट किए गए चिन्हित ,जहां वोट करने में नहीं रुचि लेते लोग,  कराया गया सर्वे, डेढ़ दर्जन से अधिक अपार्टमेंट किए गए चिन्हित,इन सभी अपार्टमेंट में बनाए जायेंगे मतदेय स्थल ,आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में बनेंगे मतदेय स्थल , अपार्टमेंट के लोग घर के नीचे परिसर में ही डाल सकेंगे वोट, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लिया प्रशासन ने फैसला.


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा से प्रस्ताव पास , उत्तर प्रदेश लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक पास, यूपी लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक पास, विधेयक 2024 सदन से सर्वसम्मति से पास, भारत समाचार ने प्रमुखता से चलाई थी खबर, लिफ्ट से हो रही दुर्घटनाओं की चलाई थी खबर .


➡लखनऊ- विधान परिषद में सीएम योगी आदित्यनाथ,विधान परिषद में बोल रहे हैं मुख्यमंत्री योगी ,स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी- सीएम , सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ी – सीएम योगी


➡लखनऊ- हल्द्वानी में हिंसा मामले पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, यह मामला चिंताजनक है – केशव प्रसाद मौर्य, स्थानीय प्रशासन स्थिति को संभाल लेगा- केशव मौर्य.


➡लखनऊ- हुसड़िया फ्लाईओवर पर हुआ भीषण सड़क हादसा,ट्रक का टायर फटने पर टायर बदल रहा था ड्राइवर ,दिल्ली से शव लेकर आ रही एंबुलेंस खड़े ट्रक में घुसी ,हादसे के बाद एंबुलेंस का ड्राइवर एंबुलेंस में फंसा रहा , पुलिस द्वारा एंबुलेंस काट कर ड्राइवर को निकाला, पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को कराया भर्ती, क्रेन की मदद से एंबुलेंस को सड़क से हटाया गया, गोमती नगर क्षेत्र के हुसड़िया फ्लाईओवर की घटना.


➡गाजियाबाद-हिस्ट्रीशीटर चाहत राम को पुलिस ने दिया गनर, पिछले 3 सालों से गनर लेकर चल रहा हिस्ट्रीशीटर, लोनी कोतवाल अनिल राजपूत को सस्पेंड किया गया, अफसरों के मौखिक आदेश पर गनर दिया, सस्पेंड हुए, ब्लॉक प्रमुख पति कोमल गुर्जर को भी गनर दिया था,अफसरों के कहने पर थाना स्तर से गनर दिया था ,विधायक के पास भी एक गनर थाना स्तर से मिला, फिर गनर देने के मामले में फंसी गाजियाबाद पुलिस.


➡सहारनपुर- हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद सहारनपुर में भी अलर्ट, उत्तराखंड की सीमा से सटे सहारनपुर में पुलिस अलर्ट, सहारनपुर शहर में स्थित मस्जिदों के आसपास अलर्ट-SSP , सोशल मीडिया पर भी पुलिस की रहेगी नजर -एसएसपी , सहारनपुर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स रहेगी अलर्ट-एसएसपी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस फोर्स अलर्ट रहेगा-एसएसपी, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई-SSP.


➡ग्रेटर नोएडा- एक्शन में ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि कुमार , ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर , 40 करोड़ रुपए की जमीन को कराया कब्जा मुक्त , लोगों ने प्राधिकरण की कार्रवाई का किया विरोध , भारी पुलिस बल,प्राधिकरण के अधिकारी रहे मौजूद , घगोला गांव में बने थे दो ईंट के अवैध भट्टे ,20 हज़ार वर्ग मीटर जमीन पर था अवैध कब्जा , ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खाली करने का दिया था नोटिस, कब्जा की गई जमीन को खाली करने का भेजा था नोटिस, सीईओ एनजी रवि कुमार के आदेश पर किया कब्जा मुक्त, लगभग 40 करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त.


➡मैनपुरी- पत्नी के साथ मारपीट का लाइव वीडियो वायरल,पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर  , पत्नी ने पति से बताया अपनी जान का खतरा,तहरीर के आधार पर जांच की बात कर रही पुलिस , जनवेद सिंह शाक्य का पिटाई की वीडियो वायरल, लोहे की रोड से पत्नी को पीटने वीडियो आया सामने, आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार, बरनाहल थाना क्षेत्र के लाखनमऊ गांव का मामला.


➡झांसी- राहुल गांधी के बयान पर बोलीं उमा भारती, राहुल गांधी ओछेपन का चश्मा उतारें-उमा भारती, बड़प्पन का चश्मा पहने राहुल गांधी-उमा भारती,पीएम मोदी ,गरीब,हर जाति के नेता हैं-उमा भारती ,उन्हें जाति के दायरे से  नहीं देखा जा सकता-उमा, अखिलेश को उस लायक नहीं समझती हूं-उमा भारती,उन्होंने अपना स्तर गिरा लिया है-उमा भारती ,स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर भड़कीं उमा ने कहा , वो बोलते इसीलिए हैं कि सुर्खियों में आएं-उमा भारती.


➡बस्ती- विकसित भारत एम्बेसडर में विधायक अजय सिंह का नाम,हरैया विधायक अजय सिंह को देश में मिला चौथा स्थान ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायक अजय सिंह को दी बधाई ,विकसित भारत एम्बेसडर की टॉप फाइव  की सूची जारी, टॉप फाइव में हरैया विधायक अजय सिंह का नाम शामिल, इस सप्ताह की सूची पीएम मोदी ने एक्स पर की पोस्ट, 2047 तक विकसित भारत का पीएम मोदी ने रखा है लक्ष्य.


➡आजमगढ़- जनप्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ,पूर्व में प्रधान प्रत्याशी रह चुका था रणविजय यादव ,ब्लॉक से वापस घर की तरफ जा रहा था रणविजय ,सूचना पर  कई थानों की फोर्स मौके मौजूद , रंजिश को लेकर हत्या की जताई जा रही आशंका, बरदह क्षेत्र के सोनहरा पुलिया के पास की घटना.


➡दिल्ली- उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का बयान,उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई – बंसल ,कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा – बंसल , उपद्रवियों पर सीएम धामी कार्रवाई कर रहे हैं- बंसल.


➡देहरादून- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, दंगाइयों, उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई हो – सीएम, हल्द्वानी हिंसा की अफसरों के साथ CM ने समीक्षा की, CM धामी ने अफसरों से मौजूदा स्थिति के बारे में जाना, जनता से शांति बनाए रखने की सीएम ने अपील की, एक-एक दंगाई को पहचान कर कार्रवाई होगी- सीएम.


➡देहरादून- हल्द्वानी हिंसा को लेकर सीएम धामी ने दिए निर्देश, एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान को दिए निर्देश ,शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - सीएम , हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करें अधिकारी – सीएम, दंगाइयों को पहचान कर कार्रवाई की जाए- सीएम धामी.


➡दिल्ली- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलेगा, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का एलान, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भी भारत रत्न मिलेगा, वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न, BJP-RLD गठबंधन के बीच चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर बोले CM, किसानों के लिए आजीवन समर्पित रहे चौधरी साहब- CM, 'भारत रत्न' प्रदान करने की घोषणा अभिनंदनीय – सीएम, वे सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक थे- सीएम योगी.


➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, जिन हस्तियों को भारत रत्न मिला,उनका स्वागत है-मायावती, खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार करना उचित नहीं-मायावती, बीजेपी सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे- मायावती, 'दलित,उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम जी का संघर्ष कोई कम नहीं', उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए- मायावती, कांशीराम के लिए भारत रत्न की भारत सरकार से मांग की


➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, सभी किसान भाइयों का आज सम्मान हुआ- भूपेंद्र चौधरी, पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं- भूपेंद्र चौधरी, चौधरी साहब को भारत रत्न मिला, हम खुश हैं- भूपेंद्र चौधरी, चौधरी साहब का जीवन किसानों को समर्पित- भूपेंद्र चौधरी, गठबंधन पर शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा – भूपेंद्र चौधरी


➡लखनऊ- नरसिम्हा राव को लेकर सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट, नरसिम्हा राव जी को 'भारत रत्न' की घोषणा पर किया पोस्ट, 'भारत रत्न' का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है-सीएम, देश के आर्थिक विकास को एक नई गति प्रदान की-सीएम, भारत के विकास में योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा-सीएम, पूर्व पीएम पी.वी. नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की हुई घोषणा.


➡लखनऊ- हल्द्वानी में बवाल के बाद कर्फ्यू का मामला, जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट, सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती की गई, संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में फोर्स तैनात, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, सोशल मीडिया पोस्ट पर रखी जा रही कड़ी निगरानी.


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन ने लगाई लंबी छलांग, EMB सॉफ्टवेयर से 100% बिलिंग करने वाला पहला राज्य, पहले 41 दिन में होती थी बिलिंग, अब लगते हैं 14 दिन , रोजाना 140 करोड़ रुपए से अधिक का हो रहा है पेमेंट, CM योगी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन ने लगाई छलांग.


➡लखनऊ- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट, हाय-हाय, ये है चुनावी मजबूरी- स्वामी प्रसाद मौर्य, भारत रत्न देना, हो गया जरूरी- स्वामी प्रसाद मौर्य, भारत रत्न से सम्मानित किया जाना उचित निर्णय-मौर्य, भले ही 2024 की चुनावी मजबूरी हो- स्वामी प्रसाद मौर्य.


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न- अखिलेश यादव, नरसिम्हा राव जी,स्वामीनाथन जी का भारत रत्न-अखिलेश, ये बहुत समय से लंबित मांग की पूर्ति है- अखिलेश, सच्चा सम्मान व्यक्ति के सिद्धांतों को मान देने से होता है.


➡लखनऊ- मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान, उत्तराखंड के हल्द्वानी घटना पर बोले फरंगी महली, मस्जिद,मदरसे को शहीद किया गया है-फरंगी महली, मुसलमानों,हक पसंद इंसानों को तकलीफ हुई है-फरंगी, सरकार को चाहिए इस मामले की जांच कराए-फरंगी, इस मामले से जुड़ी सही बात सामने लाई जाए-फरंगी, मुसलमान कानूनी रास्ता अपनाएं-फरंगी महली, मुसलमान अमन क़ायम रखे-फरंगी महली, यूपी में पूरे तरीके से अमन कायम है-फरंगी महली, हमारी अपील है अमन को बरकरार रखा जाए-फरंगी.


➡लखनऊ- चौधरी चरण सिंह को लेकर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर बोले स्वामी प्रसाद, चुनावी मजबूरी के तहत भारत रत्न दिया जा रहा-स्वामी, 14 के बाद से अब तक क्यों नहीं दिया गया-स्वामी प्रसाद, जयंत चौधरी के ट्वीट को लेकर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, कल रात को ही उनका दिल पानी पानी हो गया था-स्वामी, जब उनकी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात हुई थी-स्वामी, मनोज पांडे पर एक बार फिर हमलावर हुए स्वामी प्रसाद , मनोज पांडे को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया भाजपा का एजेंट, समाजवादी विचारधारा के लोग मेरा विरोध नहीं कर सकते, मनुवादी,जातिवादी विचारधारा के लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, मेरा विरोध करने वाले बीजेपी के एजेंट हैं-स्वामी प्रसाद मौर्य.


➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर किया पोस्ट, चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न स्वागत योग्य निर्णय, भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा अभूतपूर्व-स्मृति, किसान कल्याण में उनका जीवन समर्पित रहा- स्मृति, कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए काम किया-स्मृति, वह सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखते थे- स्मृति, 'उन्होंने लाखों किसानों का विश्वास हासिल किया था', इस निर्णय के लिए पीएम मोदी का हार्दिक आभार-स्मृति.


➡मुजफ्फरनगर- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान पर बोले, सरकार को धन्यवाद देते हैं – राकेश टिकैत, किसानों को फसल का दाम भी मिलना चाहिए- राकेश, हम राजनीतिक लोग नहीं हैं – राकेश टिकैत, जनता खुद तय करेगी वोट देना है या नहीं – राकेश, किसानों की नाराजगी खत्म नहीं होगी – राकेश टिकैत, किसानों की जमीन लूटी जा रही है – राकेश टिकैत, MSP गारंटी कानून बनना चाहिए – राकेश टिकैत, किसानों का संघर्ष चलता रहेगा – राकेश टिकैत, राजनीतिक लोगों को जहां लाभ वहीं जा रहे हैं – राकेश, कोई किसी को अपना फॉर्मूला नहीं बताता- राकेश टिकैत, बिना वोट फॉर्मूले के काम नहीं होता – राकेश टिकैत, सरकार किसान को खुश करने का प्रयास कर रही- राकेश, किसानों की लंबित मांगों को पूरा करना चाहिए – राकेश, सम्मान दे रही तो योजनाएं भी तो लागू करे BJP- राकेश टिकैत, हरियाणा, पंजाब की तरह किसानों को सुविधा मिले- राकेश.


➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान, चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न की किसानों की मांग थी, आज भारत रत्न की घोषणा हुई है, दो को और हुई है, 2014 में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की घोषणा हुई थी, हम इलेक्शन नहीं लड़ते, जयंत जी इलेक्शन लड़ते हैं, उन्हें जिधर फायदा होगा वह उधर जाएंगे-  राकेश टिकैत, पॉलिटिक्स है सब वोट की तलाश में है- राकेश, भारत सरकार भी वोट की तलाश में है और दूसरे भी, जनता का वोट है जिसको जहां देना है वो वहां देगा, सरकार में शामिल होंगे तो वहां भी किसानों की बात करें.


➡अमरोहा- बिजली टीम पर युवकों ने की पत्थरबाजी, बिजली कर्मचारियों की गाड़ी को पत्थर से तोड़ा, जर्जर पोल को बदलने का काम कर रहे थे कर्मचारी, पत्थरबाजी में कर्मचारी का सिर फूटा, पुलिस ने बल प्रयोग कर आरोपियों को भगाया, 3 नामजद, 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.


➡बरेली - तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के चलते स्कूलों की छुट्टी, प्रशासन ने कराई स्कूलों की छुट्टी, अफवाह के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय, 2:00 तौकीर इस्लामिया कॉलेज के सामने पढ़ेंगे नवाज, 3 बजे इस्लामिया ग्राउंड में मौलाना तौकीर रजा देंगे गिरफ्तारी.


➡हरदोई- पुलिस आरक्षी के घर सहित 5 घरों  में चोरी, 3 घरों से लाखों की चोरी की वारदात, 2 घरों के लोगों के जागने पर भाग निकले चोर, आरक्षी के परिजनों के कमरों को बाहर से किया बन्द, बघौली थाना क्षेत्र के महरी गांव का मामला.


➡बुलंदशहर - बारात पर भीड़ ने किया हमला, जमकर चले पत्थर, दूल्हे ने भागकर बचाई जान, स्थानीय लोगों से गालीगलौज के बाद हुई मारपीट, मारपीट में घायल युवकों ने बारात पर बोला हमला, पुलिस ने 6 को हिरासत में लिया, कई लोग घायल , जहांगीराबाद के फार्महाउस में चल रहा था शादी समारोह.


➡वाराणसी - भारतरत्न दिए जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल, चुनाव की वजह से भारतरत्न बांटे जाने की कही बात, अजय राय ने भारतरत्न को लेकर बीजेपी पर किया तंज, चुनाव की वजह से भारत रत्न दिए जाने का लगाया आरोप , बीजेपी ने भारतरत्न जैसे सम्मान को बनाया राजनैतिक- अजय, ‘चौधरी चरण सिंह को पहले ही देना चाहिए था भारत रत्न, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 फरवरी को पहुंचेगी वाराणसी, टबाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में राहुल गांधी करेंगे दर्शन’ 


➡कानपुर देहात - लापता किशोर का बोरवेल के कुएं में मिला शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप, रुपये के लेनदेन के चलते हत्या का लगाया आरोप, किशोर की गला रेत कर की गई हत्या, घटनास्थल पर पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, पुलिस 2 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी, रुरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव की घटना.


➡अमेठी- सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत , मां-बेटे और बहू की मौके पर हुई दर्दनाक मौत , बाइक सवार दंपति को कन्टेनर ने मारी थी टक्कर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना.


➡सीतापुर- नगर विकास राज्यमंत्री ने डीएम को लिखा पत्र, निष्पक्ष जांच कराने के दिये निर्देश, पीएम आवास को बिना नोटिस गिरवाने का आरोप, पुलिस, तहसीलदार पर मिलकर गिरवाने का आरोप, चुनावी रंजिश के चलते आवास गिरवाने का आरोप , पीड़ित के पास रहने के लिए कोई भी जगह नहीं है, महोली तहसील के हथूरी गांव का मामला.


➡पीलीभीत- चोरों को रोकने पर पुलिस पर फायरिंग, जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर शेरा के पैर में लगी गोली, चोरी के 4 इंजन , 2 तमंचा, कारतूस समेत बाइक बरामद, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत 4 चोरों को किया गिरफ्तार, अमरिया इलाके के दियुनी डैम नहर के जंगल का मामला.


➡मिर्जापुर - बच्ची को कुत्ते ने नोंच-नोंचकर किया लहूलुहान, सिर और गले में पालतू कुत्ते ने काटा, गम्भीर हालत में मासूम को कराया गया भर्ती, स्कूल के फील्ड में पालतू कुत्ते को छोड़ा गया था, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का आरोप, बच्ची के परिजन पहुंचे जिगना थाने, स्कूल प्रबंधन पर केस दर्ज करने की लिए दी तहरीर.


➡कासगंज - थाने में बंद आरोपी युवक के सुसाइड करने का मामला, घायल युवक की बहन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने 8 दिनों से थाने में बंदकर रखा था, युवक पर जबरन पैसे का बनाया जा रहा था दबाव, पुलिस पर युवक के साथ थाने में मारपीट का आरोप, मारपीट से युवक की बिगड़ी थी हालत, युवक पर लड़की को भगाने का था आरोप, कासगंज के थाना अमापुर का मामला.


➡मेरठ- प्रधानपति का मुख्य हत्या आरोपी मोहित गिरफ्तार, हत्या आरोपी से पिस्टल, एक कारतूस बरामद, हत्या में नामजद तीन आरोपी अभी फरार, चुनावी रंजिश को लेकर हुई थी प्रधानपति की हत्या, गांव में घेरकर बरसाई गई थी गोलियां, मुंडाली थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई.


➡अयोध्या- सांसद नमल राजपक्षे ने रामलला के दर्शन किए, राजपक्षे श्रीलंका के पहले नेता जिन्होंने दर्शन किए, 500 सालों के बाद ये शुभ दिन आया- राजपक्षे, भगवान राम का मंदिर विश्व में सबसे अच्छा- राजपक्षे, वर्षों बाद टेंट से मंदिर में पधारे रामलला- राजपक्षे , राजपक्षे के साथ उनकी पत्नी ने भी भगवान के दर्शन किए, श्रीलंका के पूर्व मंत्री और अभी सांसद हैं नमल , पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के बेटे हैं नमल राजपक्षे.


➡बरेली- मौलाना तौकीर रजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हम पुलिस की लाठी से नहीं डरते-तौकीर, कोर्ट का काम पुलिस कर रही है-तौकीर, बुलडोजर की कार्रवाई बंद होनी चाहिए-तौकीर, सीएम धामी पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए-तौकीर, सीएम धामी की गिरफ्तारी होनी चाहिए-तौकीर


➡काशीपुर- हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बवाल का मामला, हल्द्वानी में सुरक्षा को देखते हुए पूरे फोर्स तैनात, हल्द्वानी शहर को छावनी में तब्दील किया गया, अलाधिकारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, उधम सिंह नगर को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया, जुम्मे की नमाज को देखते हुए भारी फोर्स तैनात रही.


➡दिल्ली- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर बोले, मोदी जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं- जयंत, चौधरी अजित सिंह का सपना पूरा हुआ – जयंत, गठबंधन में कितनी सीट मिल रहीं ये मसला नहीं – जयंत, आज का फैसला पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाएगा- जयंत, देश की मूल भावना समझते हैं मोदी जी – जयंत, इस फैसले को गठबंधन से न जोड़ा जाए – जयंत, बीजेपी से गठबंधन से इनकार नहीं – जयंत चौधरी, नए भारत में चीजें बदल रही हैं – जयंत चौधरी, पीएम का फैसला दिल जीतने वाला है – जयंत चौधरी


➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, दिल्ली के स्कूलों में आज पढ़ाई हो रही – केजरीवाल, निजी स्कूलों से बेहतर हमारे स्कूल हैं – केजरीवाल, अच्छी शिक्षा से गरीबी दूर हो सकती है- केजरीवाल, मुझे नोटिस देते हैं जैसे मैं आतंकी हूं – केजरीवाल, बिजली मुफ्त, इलाज मुफ्त दे रहे हैं – केजरीवाल.


➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, 'चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न के निर्णय से हर्षित हूं', 'चौधरी साहब ने किसानों, मज़दूरों के कल्याण के लिए काम किया', समाज के अन्य कमजोर वर्गों के हितों के लिए काम किया-राजनाथ, लोकतंत्र को मज़बूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही-राजनाथ, मैं प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं-राजनाथ.


➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर बोले, चौधरी साहब ने किसान कल्याण के काम किए- शाह, उन्होंने आपातकाल का डटकर मुकाबला किया- शाह, चौधरी साहब को सम्मान के लिए PM का आभार- शाह.