-->
Top News of the Day आज दिन की बड़ी खबरें

Top News of the Day आज दिन की बड़ी खबरें



 ➡लखनऊ- आज रामलला के दर्शन करने जाएंगे मंत्री,विधायक, परिवहन विभाग की बसों से आज जाएंगे अयोध्या, विधान भवन से शुरू होगी अयोध्या धाम की यात्रा, सुबह 9 बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए होंगे रवाना, आज सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगा काफिला, दोपहर 12.30 बजे तक हनुमानगढ़ी में करेंगे पूजा, हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद रामलला के दर्शन करेंगे, 3.15 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए होंगे रवाना, सीएम योगी और दोनों डिप्टी CM साथ मौजूद रहेंगे, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अयोध्या जाएंगे, RLD के सभी विधायक भी रामलला के दर्शन करेंगे.


➡अमरोहा- चेयरपर्सन अनुकृति चौधरी ने PM मोदी को भेजा धन्यवाद पत्र, ‘प्रण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला’ , कई बसों के साथ रामलला के दर्शन के लिए गई थी चेयरपर्सन,श्री रामलला के दर्शन करना अलग अनुभूति- अनुकृति, दर्शन के बाद चेयरपर्सन ने पीएम मोदी को भेजा पत्र, नगर पंचायत सैदनगली की चेयरपर्सन है अनुकृति चौधरी.


➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, मंत्रिमंडल, विधानमंडल के सदस्य करेंगे दर्शन पूजन, सभी विधायक और मंत्री बस द्वारा पहुंचेंगे अयोध्या,11 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सभी मंत्री विधायक, रालोद विधायक भी करेंगे रामलला के दर्शन पूजन, राम जन्मभूमि परिसर में ही मंत्री विधायक करेंगे लंच, 3 बजे सीएम, मंत्री, विधायक लखनऊ होंगे रवाना., 


➡चित्रकूट- धौरहरा घाट, बरुआ घाट, चांदी घाट में अवैध मौरंग खनन,2 दर्जन से अधिक पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन, खनन माफियाओं के सामने चित्रकूट जिला प्रशासन नतमस्तक, पुलिस, खनिज विभाग, परिवहन विभाग का माफियाओं को संरक्षण,माफियाओं ने यमुना नदी के बीच ही जलधारा में पुल बनाया, माफियाओं ने एनजीटी के नियमों की उड़ाई जमकर धज्जियां, खनन अधिकारी सुधाकर सिंह अवैध खनन माफियाओं के मददगार,खनन निदेशालय, DM को गुमराह कर रहे हैं MO सुधाकर सिंह.


➡एटा - एटा में 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या,अज्ञात हत्यारों ने मासूम बच्ची की हत्या की,बच्ची के शव को खेत में फेंककर आरोपी फरार, बच्ची के शव को सरसों के खेत में फेंककर फरार , SSP राजेश कुमार सिंह के साथ पुलिस फोर्स पहुंची,फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल, एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की घटना.


➡मुज़फ्फरनगर- 12 फरवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रताल पहुंचेंगे, जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रताल पहुंचेंगे, सीएम के शुक्रताल आगमन को लेकर रूट डायवर्जन जारी, मुजफ्फरनगर भोपा, मोरना,शुक्रताल मार्ग निर्बंधित रहेगा,12 फरवरी को सुबह 7 बजे से मार्ग निर्बंधित रहेगा,जेपी नड्डा, सीएम योगी किसानों को करेंगे सम्मानित, जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई.


➡देहरादून-उत्तराखंड में 4 आईएएस अफसरों के तबादले, आनंद बर्द्धन अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, आनन्द बर्द्धन को ACS कार्मिक एवं सतर्कता का भी चार्ज, रमेश कुमार सुधांशु प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए, रमेश कुमार सुधांशु को बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली, शैलेश बगौली को सचिव गृह एवं कारागार का चार्ज, शैलेश से सचिव कार्मिक एवं सतर्कता का चार्ज हटा,कुर्वे सचिव शरद चंद्रा से सचिव राजस्व का चार्ज हटा, सचिव-पर्यटन एवं राजस्व बने रहेंगे शरद चंद्रा.


➡डोईवाला - भोगपुर रोड पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की, बिना नम्बर प्लेट की बाइक चकमा देकर फरार,बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, रानी पोखरी की SOG टीम ने बाइक का पीछा किया, पुलिस को देख जंगल लेकर पहुंचे बाइक सवार,बाइक सवारों ने जंगल में पुलिस पर की फायरिंग ,पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति को लगी गोली , गोली लगने से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया , घायल अवस्था में जोलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जानकारी जुटाने SSP अजय कुमार भी पहुंचे हॉस्पिटल , पटेल नगर थाने से 10 हजार व्यक्ति पर है इनाम,बच्ची का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला.


➡देहरादून- उत्तराखंड में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले, महावीर सिंह को अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी, अभिषेक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल बने, जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया,चंद्र सिंह इमलाल अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर बनाए गए,विवेक प्रकाश को अपर जिलाधिकारी चमोली बनाया गया, पंकज उपाध्याय अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर बने, रविंद्र कुमार डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बने.


➡दिल्ली- आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से निलंबित, कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम निष्कासित, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए , अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई की गई, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी से निकाला, बीते दिनों प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी से मिले थे.


➡हरियाणा- हरियाणा के कई जिलों में आज से इंटरनेट रहेगा बंद , किसान आंदोलन को लेकर लिया गया बड़ा फैसला , अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार में इंटरनेट रहेगा बंद,फतेहाबाद,सिरसा में वॉयस कॉल को छोड़कर नेट बंद,11 फरवरी को सुबह 6 बजे से आदेश लागू हो जाएगा,13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक आदेश लागू रहेगा.


➡लखनऊ - मंत्री,विधायकों का काफिला अयोध्या के लिए रवाना,आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे मंत्री,विधायक,विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी जा रहे अयोध्या,RLD के सभी विधायक भी रामलला के दर्शन करेंगे,परिवहन विभाग की लग्जरी बसों से जा रहे अयोध्या ,विधान भवन से शुरू हुई अयोध्या धाम की यात्रा,11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगा मंत्री,विधायकों का काफिला, दोपहर 12.30 बजे तक हनुमानगढ़ी में करेंगे पूजा,हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद रामलला के दर्शन करेंगे,3.15 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए होंगे रवाना, सीएम योगी और दोनों डिप्टी CM साथ में करेंगे दर्शन


➡पुणे- गीताभक्ति अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में सीएम योगी, गीताभक्ति अमृत महोत्सव' में सीएम का संबोधन, सभी पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ-सीएम, गीताभक्ति अमृत महोत्सव' का भव्य आयोजन-सीएम,ये महोत्सव गोविंद देव गिरि महाराज जी का आशीर्वाद-सीएम, यहां आना मेरा सौभाग्य है-सीएम योगी आदित्यनाथ, सभी को संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है-सीएम योगी, मुगलों से हमारी पहचान नहीं - सीएम योगी ,शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को चुनौती दी-सीएम, शिवाजी महाराज से हमारी पहचान-सीएम योगी , भक्ति की शक्ति से दुश्मनों को चुनौती-सीएम 


➡लखनऊ- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज,सीएम योगी ने पुण्यतिथि को लेकर एक्स पर किया पोस्ट ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जीवन समर्पित किया-सीएम,'अंत्योदय' के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया-सीएम,उनके जीवन का हर क्षण देश के उत्थान में व्यतीत हुआ-सीएम,आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि-सीएम.


➡संभल- कल्कि भगवान मंदिर का 19 फरवरी को शिलान्यास होगा,PM नरेंद्र मोदी कल्कि भगवान मंदिर का शिलान्यास करेंगे,कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संभल पहुंच रहे हैं,कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा,कल 1बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल पहुंचेंगे,कार्यक्रम स्थल का CM योगी आदित्यनाथ करेंगे निरिक्षण,पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देंगे दिशा निर्देश, एचौड़ा कम्बोह में कराया जा रहा कल्कि मंदिर का शिलान्यास.


➡अम्बेडकरनगर- समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा , 59 केंद्रों पर दो पालियों में 26496 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,UP लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा, सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करेंगे , 9.30 बजे से पहली पाली,2.30 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा.


➡मेरठ- भाजपा पार्षद ने PVVNL अवर अभियंता को दी धमकी, बिजलीघर के गेट पर सिर काटकर लटकाने की धमकी दी, बिजली आपूर्ति बाधित होने पर बिजलीघर पहुंचे थे पार्षद,आरोपी ने दलित इंजीनियर को जातिसूचक गालियां भी दी,बीजेपी पार्षद राजीव काले, 4 साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ,ब्रह्मपुरी के शारदा रोड स्ठित बिजलीघर की है वारदात


➡शाहजहांपुर- ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार ,1 की मौत, 5 लोग गंभीर घायल, गंगा स्नान के लिए जा रहा था परिवार,घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, थाना निगोही के मिश्रीपुर गांव के पास हुआ हादसा


➡मेरठ - 3 दिन पहले मिले युवक के सिर कटे शव का मामला, 500 CCTV खंगालने पर भी पुलिस को सुराग नहीं मिली,1 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर्स की लोकेशन ली गयी, दूर से कत्ल कर बोरे में भरकर फेंकी गई युवक की लाश,सिर कटे मामलों को खोलने में पहले से फेल है मेरठ पुलिस, लिसाड़ी गेट के दो, लाल कुर्ती का एक मामला अभी पेंडिंग, लिसाड़ीगेट के आमिर गॉर्डन में 3 टुकड़ों में मिला था शव.


➡मेरठ - गैंगस्टर रविन्द्र भूरा हत्याकांड के सभी आरोपी बरी, 18 साल बाद अदालत के फैसले से आरोपी बरी हुए,रविन्द्र भूरा, उसके भतीजे, सिपाही की हुई थी हत्या, 2006 में कोर्ट परिसर में हुआ था रविन्द्र पर हमला, केस के विवेचक ने आरोपियों की शिनाख्त नहीं कराई, शवों से निकली गोलियों की फोरेंसिक रिपोर्ट तक नहीं,कमजोर विवेचना के चलते पक्षद्रोही हो गये सभी गवाह, दर्ज हुए पुलिस केस में पुलिस को ही सबूत नहीं मिले.


➡देहरादून- प्रदेश के दुग्ध समितियों में शासन ने नियुक्त किये सदस्य, नियुक्ति का मकसद प्रदेश में दुग्ध विकास को बढ़ावा देना है , पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शासन को इसके निर्देश दिये थे , अब प्रत्येक जिले में प्रबन्ध समितियां अस्तित्व में आ गई है , सदस्य नियुक्त होने से दुग्ध विकास में नए आयाम खुलेंगे , शासन ने ऊधम सिंह नगर में राम कुमार सदस्य नियुक्त, हरिद्वार दुग्ध समिति में सचिन कुमार को किया नियुक्त,चमोली में महेंद्र सिंह कुवंर,चंपावत कृष्णा नंद जोशी नियुक्त, देहरादून ग्रामीण में शीतल कुमार नौटियाल सदस्य नियुक्त, अल्मोडा में हरीश लाल के लिए सदस्य नामित किये गए,पौड़ी में सत्य राज सिंह नेगी को सदस्य नामित किया है , मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी नामित सदस्यों को शुभकामनाएं दी, सभी समितियां दुग्ध विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे-मंत्री.


➡दिल्ली- द्वारका मोहन गार्डन इलाके में एक घर पर लगी आग, मौके पर दमकल की चार गाडियां आग बुझाने में जुटीं, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, फिलहाल आग लगने की वज़ह साफ नहीं हो पाई है, आग में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं आई है.


➡लखनऊ- घर सील कर देने से आहत युवक की आत्महत्या का मामला, मृतक युवक के भाई ने बाज़ारखाला पुलिस को दी तहरीर, नगर निगम ज़ोन 6 के अफसर,कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर, ज़ोन 6 के अफसर और कर्मचारियों पर संगीन आरोप, मोहलत मांगने पर जबरन सीलिंग करने का आरोप लगाया, युवक का ई-रिक्शा भी घर में हो गया था क़ैद, आहत युवक ने सुनवाई न होने पर कर ली थी आत्महत्या.


➡अयोध्या - सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर परिसर पहुंचे, मंत्री,विधायकों का काफिला राम मंदिर परिसर में मौजूद, मंत्री और विधायकों के साथ दोनों डिप्टी सीएम मौजूद , रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं मंत्री,विधायक, कुछ ही देर में सीएम योगी की मौजूदगी में करेंगे दर्शन, मंत्रियों,विधायकों का हनुमानगढ़ी का दर्शन कार्यक्रम रद्द, भीड़ को देखते हनुमानगढ़ दर्शन का कार्यक्रम हुआ रद्द, मंत्री,विधायकों का राम मंदिर परिसर में भव्य स्वागत , ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.


➡मेरठ- लूटपाट के बाद हुई महिला की हत्या का खुलासा, कर्ज़ चुकाने के लिए की थी महिला की हत्या, पड़ोस में रहने वाले इरशाद ने उतारा मौत के घाट, गला दबाकर हत्या कर चादर से ढक गया था शव, ढाई लाख का कर्ज चुकाने के लिए लूटपाट के बाद हत्या, आरोपी से पुलिस ने लूटा गया सामान किया बरामद, कंकरखेडा क्षेत्र में दो दिन पहले हुई थी वारदात.


➡सहारनपुर- कोहरे के चलते हुआ बड़ा हादसा, जनता रोड पर निर्माणाधीन पुलिया में गिरी पिकअप, निर्माणाधीन पुलिया में गिरी पिकअप के ऊपर चढ़ा ट्रक, पिकअप हुई क्षतिग्रस्त, सभी लोगों निकाला गया सुरक्षित, जनता रोड स्थित आसनवाली गांव की घटना.


➡आगरा- एक घर में तीन मौतों का मामला, युवक के लैपटॉप में पुलिस को मिला वीडियो, वीडियो में मृत युवक ने बताई थी मौत की वजह, मरने के पहले युवक ने रिकॉर्ड किया था वीडियो, अत्यधिक कर्ज से परेशान था मृतक तरुण, पहले अपनी मां और बेटे की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या, डीसीपी सिटी कर रहे हैं वीडियो की जांच, न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लायर्स कॉलोनी का मामला.


➡सहरानपुर- बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने महाराणा प्रताप चौक पर लगाया जाम, आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े, मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, थाना बड़गांव क्षेत्र की घटना.


➡बस्ती- शुगर मिल के स्क्रैप के सौदागर ने लगाया 35 लाख का चूना, स्क्रैप कारोबारी का एक और कारनामा आया सामने, आरोपी कमरुद्दीन पर दर्ज हुआ फ्रॉड का मुकदमा, जिला गाजियाबाद में भी फ्रॉड का मुकदमा हुआ दर्ज, गाजियाबाद के व्यापारी से 35 लाख की ठगी का आरोप, बस्ती के वाल्टरगंज थाने में भी दर्ज है मुकदमा.


➡हाथरस- बैंक मित्र से हुई 2 लाख रुपए की लूट , 3 बाइक सवार बदमाशों ने की 2 लाख की लूट, हथियारों के बल पर बैंक मित्र से की लूट, एसपी निपुण अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे, मुकदमा दर्ज़ कर,  गिरफ्तारी के लिए बनाई टीमें, हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दतौरा के पास की घटना.


➡फतेहपुर - तेल माफिया की करोड़ों की संपत्ति की गई कुर्क, 3 करोड़ 68 लाख की 8 संपत्तियों का तैयार लेखाजोखा, कई बड़ी संपत्तियों को अभी भी नहीं किया गया शामिल, मथुरा के बेरी गांव का निवासी है माफिया मनोज अग्रवाल, भारत समाचार की खबर के बाद संपत्ति की गई कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को किया गया कुर्क.


➡सीतापुर - गन्ना लेकर मिल जा रहे ट्रक ड्राइवर से लूट , असलहे के बल पर 4 बदमाशों ने की लूट , हार्न बजाने पर ट्रक की हेड लाइट फोड़ी, शीशा भी तोड़ा, ड्राइवर से 6 हजार रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश, ड्राइवर ने दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस , महोली कोतवाली के बंभौरा गांव का मामला.


➡देहरादून- बदलते मौसम में बढ़ रहे हैं सर्दी खांसी जुकाम के मरीज, मौसम बदलने लगा है लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं , दून अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में मरीज बढ़ रहे हैं, सर्दी-जुकाम, बुखार व खांसी के रोगियों की संख्या बढ़ गई.


➡दिल्ली- बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी घमासान जारी, बिहार का सियासी पारा परवान चढ़ते नजर आ रहा है, 12 फरवरी को बिहार में फ्लोर टेस्ट है से पहले निगरानी, सभी दल अपने-अपने विधायकों को निगरानी में रखे हैं, सभी दल विधायकों को शीर्ष नेतृत्व के निगरानी में रखे हुए हैं, जहां भाजपा अपने विधायकों को बोधगया में रखी हुई है, आरजेडी अपने विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर रखी हुई है, राजद के सभी विधायक शीर्ष नेतृत्व के निगरानी में पटना में मौजूद हैं, कांग्रेस के 19 विधायक बिहार से बाहर हैदराबाद में रुके हुए हैं, HAM के विधायक लगातार जीतन राम मांझी के संपर्क में हैं.


➡दिल्ली- कुछ किसान संगठनों ने मार्च करने का आह्वान किया , एमएसपी पर कानून,अन्य मांगों को लेकर मार्च करेंगे, समर्थकों से 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया, 13 फरवरी को दिल्ली में मार्च करने का आह्वान किया है, मांगें पूरी होने तक दिल्ली की सीमा पर बैठने की संभावना है, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट, दिल्ली पुलिस दिल्ली के सभी बॉर्डर पर तैनात है.


➡पुणे- गीताभक्ति अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में सीएम योगी, गीताभक्ति अमृत महोत्सव' में सीएम का संबोधन, सभी पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ-सीएम, गीताभक्ति अमृत महोत्सव' का भव्य आयोजन-सीएम, ये महोत्सव गोविंद देव गिरि महाराज जी का आशीर्वाद-सीएम, यहां आना मेरा सौभाग्य है-सीएम योगी आदित्यनाथ, सभी को संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है-सीएम योगी, मुगलों से हमारी पहचान नहीं - सीएम योगी , शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को चुनौती दी-सीएम, शिवाजी महाराज से हमारी पहचान-सीएम योगी , भक्ति की शक्ति से दुश्मनों को चुनौती-सीएम , मैं नाथ संप्रदाय का एक सामान्य अनुयायी हूं-सीएम, आगरा में मुगल के नाम से म्यूजियम था-सीएम, मैने आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदला-सीएम, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से म्यूजियम-सीएम