-->
 Top News of the Day दिन भर की बड़ी खबरें

Top News of the Day दिन भर की बड़ी खबरें


➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,भाजपा सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं कर सकती-अखिलेश,भाजपा की नीतियां हमेशा किसान विरोधी,पूंजी परस्त रही-अखिलेश,भाजपा सरकार में किसानों का खेत सुरक्षित नहीं है-अखिलेश,दिल्ली जा रहे किसानों पर बर्बर व्यवहार किया है-अखिलेश,सरकार किसानों की आवाज दबा रही है-अखिलेश यादव,पूरा किसान आंदोलन कर रहा है- अखिलेश यादव,किसान पुरानी मांग को लेकर फिर आंदोलित हैं-अखिलेश,किसान एमएसपी का कानूनी अधिकार चाहते हैं-अखिलेश,देश की जनता भाजपा की चालों को समझती है-अखिलेश.


➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,पशु आहार बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर छापा,कंपनी के 33 ठिकानों पर आयकर की टीम का छापा,बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना पर छापेमारी-सूत्र,टैक्स चोरी को लेकर 11 शहरों में छापा मारा है ,लखनऊ की कंपनी इवा एक्जोटिका पर छापेमारी,इवा एक्जोटिका के ठिकानों से 2.50 करोड़ कैश मिले,पशु आहार मुर्गी दाना आदि बनाने वाली कंपनी पर छापा,11 शहरों के 33 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा,लखनऊ की जांच इकाई ने मंगलवार देर रात छापा मारा है,छापे की कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रह सकती है.


➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,सीएम ने 'गांव चलो अभियान' का शुभारंभ किया,'गांव चलो अभियान' में आने सौभाग्य मिला-सीएम,गोरखपुर रजही गांव में आने का मौका मिला-सीएम,बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों से चर्चा हुई-सीएम,विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई-सीएम,जो काम करेगा वही जनता का प्रतिनिधित्व करेगा-सीएम,पहले रजही गांव में विकास कार्य नहीं हुए थे-सीएम,डबल इंजन की सरकार सम्मान,सुरक्षा दे रही-सीएम.


➡कानपुर देहात- बहुचर्चित बेहमई कांड में 43 साल बाद आया फैसला,फूलन देवी ने साथियों सहित 20 लोगों को उतारा था मौत के घाट,आज 14 फरवरी 2024 को कोर्ट ने सुनाया फैसला, 1 आरोपी को उम्र कैद , 1 आरोपी विश्वनाथ को दोषमुक्त, बेहमई कांड मामले में कई आरोपियों की हो चुकी मौत,कानपुर देहात की स्पेशल डकैती कोर्ट ने सुनाया फैसला.


➡कन्नौज- बीमार कार्यकर्ता का हालचाल लेने पहुंचे अखिलेश यादव,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना,मेडिकल कालेज में कैंसर का इलाज होता तो दिक्कतें नहीं आती-अखिलेश,कन्नौज से चुनाव लड़ने की घोषणा न करने पर बोले अखिलेश,अपने घर में भी लड़ने की घोषणा करनी पड़ेगी क्या-अखिलेश,समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड मतों से कन्नौज जीतेगी -अखिलेश,कन्नौज के छिबरामऊ में कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेश यादव.


➡मिर्जापुर- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची चुनार के मगरहा सागा सिटी,अनुप्रिया पटेल क्षमता संवर्धन, क्रेता-विक्रेता कार्यक्रम में हुई शामिल,अंतराष्ट्रीय बाजार से संपर्क बढ़ाने के लिए किया जा रहा सम्मेलन,सम्मेलन में भारी संख्या में किसान हुए शामिल,राज्यसभा सांसद रामसकल,कॉपरेटिव चेयरमैन जगदीश पटेल रहे मौजूद,अपनादल एस जिलाअध्यक्ष, जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन रहीं मौजूद.


➡बहराइच- बहराइच में तेंदुए के मुंह से बेटे को छीन लाई मां,बेटे को गोद में लेकर घर के बरामदे के बैठी थी मां,मां की गोद से तेंदुए ने 4 वर्षीय अयान को खींचा,तेंदुए से भिड़ी मां ने मासूम की बचाई जान,मां-तेंदुए के बीच चले संघर्ष में बच्चा गंभीर घायल,मां के शोर मचाने पर एकत्रित हुए स्थानीय ग्रामीण,तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल,सुजौली वन रेंज के अयोध्यापुरवा का मामला.


➡बुलंदशहर- बीजेपी ने गैंगस्टर को ज्वॉइन कराई पार्टी,गैंगस्टर राकेश हलपुरा ने ज्वॉइन की बीजेपी,सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ज्वॉइन की पार्टी,विधायक प्रदीप चौधरी की मौजूदगी में हुई ज्वाइनिंग,गैंगस्टर राकेश पर लोनी में दर्ज हैं कई केस,बुलंदशहर में दर्ज है हत्या की कोशिश का मुकदमा,राकेश ने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा.


आगरा- ताज महोत्सव की तैयारियां तेज,17 फरवरी से शुरू हो रहा महोत्सव,तैयारियों का जायजा लेने पहुंची मंडलायुक्त,डीएम भानु चंद्र गोस्वामी भी रहे मौजूद,कला, संस्कृति से भरपूर होगा ताज महोत्सव,उत्पादों के स्टॉल्स का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक,18 फरवरी को पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन.


➡बलिया- DM रविंद्र कुमार ने बांसडीह तहसील का किया निरीक्षण,पत्रावली व साफ सफाई में खामियां मिलने पर हुए नाराज,असंतुष्ट होने पर तहसील अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण,करोड़ों रुपए बकाया होने पर तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण,लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने का दिया निर्देश.


➡नोएडा- पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया,बदमाशों की निशानदेही पर 10 बाइक बरामद,आरोपी एनसीआर से महंगी बाइक करते थे चोरी,गिरफ्तार आरोपियों मे एक नाबालिग भी शामिल,सेक्टर 42 के जंगल में झुग्गियों मे छुपाकर रखते थे बाइक,थाना सेक्टर 39 पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी.


➡रायबरेली- बीजेपी नेता समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला,पुलिस ने बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार,5 फरवरी को बीजेपी नेता की पत्नी का मिला था शव,घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला था शव,मृतका के मायके वालों ने दर्ज करवाया था मुकदमा,खीरो थाना क्षेत्र के गुमदापुर मजरे धुराई गांव की घटना.


➡इटावा- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान,रायबरेली,अमेठी कांग्रेस का मजबूत गढ़ नहीं-अखिलेश,परंपरागत सीट मानी जाती है कांग्रेस की-अखिलेश,सपा ने वहां कांग्रेस का सहयोग किया है-अखिलेश.


➡दिल्ली- कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की,कांग्रेस ने 6 राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की,अजय माकन राज्यसभा के प्रत्याशी बनाए गए ,कर्नाटक से राज्यसभा प्रत्याशी बने अजय माकन,कर्नाटक से डॉ. सैयद नसीर हुसैन राज्यसभा प्रत्याशी,कर्नाटक से जी.सी. चंद्रशेखर राज्यसभा प्रत्याशी,मध्य प्रदेश से अशोक सिंह राज्यसभा प्रत्याशी,तेलंगाना से रेणुका चौधरी राज्यसभा प्रत्याशी,तेलंगाना से एम. अनिल कुमार यादव राज्यसभा प्रत्याशी.


➡दिल्ली- CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल से होगी शुरू,CBSE ने स्कूलों, अभिभावकों और छात्रों को दिया सलाह,दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति को लेकर सलाह,समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का दिया निर्देश.


➡अबू धाबी- पीएम मोदी ने अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन किया, उद्घाटन से पहले की गई मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा.

➡लखनऊ- 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन होगा,रेलवे सुरक्षा बल के नेतृत्व में पुलिस ड्यूटी मीट,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से समापन,16 फरवरी को मानक नगर आरडीएसओ स्टेडियम में कार्यक्रम,कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक रहेंगे मौजूद,आईबी के विशष निदेशक हरिनाथ मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे,मानक नगर के आरडीएसओ स्टेडियम 16 को समापन.


➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य पर संग्राम छिड़ा,स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में खुलकर आए बड़े नेता ,स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में रामगोविंद चौधरी ,रामगोविंद चौधरी ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा ,स्वामी प्रसाद का इस्तीफा स्वीकार न करें –  रामगोविंद, पिछड़े समाज में स्वामी प्रसाद का विशेष स्थान- रामगोविंद,उनका पदाधिकारी बने रहना सपा के हित में है- रामगोविंद ,‘स्वामी BJP-RSS का मजबूती से प्रतिवाद कर रहे हैं’ , इसलिए वह भाजपा, संघ के निशाने पर हैं- रामगोविंद.


➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,1,000 जोड़े नए जीवन में प्रवेश कर रहे-सीएम,सभी 1 हजार नव दंपतियों को शुभकामनाएं-सीएम,पहले की कुप्रथाएं महिला विरोधी थीं-सीएम योगी,हमने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया-सीएम,आज बेटियों की पढ़ाई के लिए काम कर रहे-सीएम,प्रदेश में अब तक 3 लाख बेटियों के विवाह हुए-सीएम,सामूहिक विवाह योजना में 3 लाख बेटियों के विवाह हुए-सीएम,हम बाल विवाह नहीं होने देंगे-सीएम योगी,दहेज न लेना है और दहेज न देना है-सीएम,सरकार आपके साथ हर समय खड़ी है-सीएम,55 लाख से ज्यादा लोगों को मकान मिले-सीएम,महिलाओं को जमीन का मालिकाना हक मिल रहा-सीएम.


➡मैनपुरी- मैनपुरी पहुंचे प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव का बयान,किसानों के आंदोलन में प्रशासन ज़िम्मेदार है- रामगोपाल,किसानों के ऊपर बम बरसाए जा रहे- रामगोपाल,इस बार भाजपा का दिल्ली से पत्ता कट जायेगा-रामगोपाल,पल्लवी पटेल द्वारा सपा को वोट न देने के बयान पर बोले,‘न करें वोट, कोई ऐसा नहीं है जो वोट न करे राज्यसभा में’,जो वोट नहीं करेगा उसकी सदस्यता चली जायेगी-रामगोपाल.


➡बरेली- जिला कमांडेंट के नाम पर वसूली कर रहा होमगार्ड अरेस्ट , वसूली कर रहे होमगार्ड को एन्टी करप्शन टीम ने पकड़ा , 10 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, ड्यूटी बहाल कराने के नाम पर गार्ड ने मांगी थी रिश्वत , जिला होमगार्ड कमांडेंट,होमगार्ड के खिलाफ केस दर्ज, इंस्पेक्टर ने जिला कमांडेंट होमगार्ड को भेजी रिपोर्ट, आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार, जिला होमगार्ड कमांडेंट फरार, बारादरी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज.


➡आगरा- एटीएम लूट का पुलिस ने किया खुलासा,तीन लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गूगल avoid टोल से घटनाओं को देते थे अंजाम,टोल से नहीं हो पाती थी गाड़ी चिन्हित,टेक्नोलॉजी का उपयोगकर वारदातों को देते थे अंजाम,राजस्थान से गैंग हो रहा था संचालित,3 लाख 67 हजार रुपए,तीन मोबाइल, कार बरामद,एसओजी सर्विलेंस टीम और कागरोल पुलिस की कार्रवाई.


➡चित्रकूट-  बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो की मौत,हादसे में अन्य गंभीर रूप से घायल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,जिला मुख्यालय स्थित चित्रकूट इंटर कॉलेज की घटना ,जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और एसपी मौके पर मौजूद.


➡अमेठी- करंट की चपेट में आने से झुलसा व्यक्ति, इलाज के दौरान झुलसे व्यक्ति की हुई मौत, CHC मुसाफिरखाना में व्यक्ति की हुई मौत, व्यक्ति की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्थुनी पूरब का मामला.


➡संभल- पीएम मोदी श्री कल्कि धाम का करेंगे शिलान्यास,19 फ़रवरी की सुबह श्री कल्कि पीठ पहुंचेंगे पीएम,आचार्य प्रमोद कृष्णम के निमंत्रण पर पहुंचेंगे PM,संभल में बनेगा भगवान श्री कल्कि नारायण का मंदिर.


➡गोरखपुर- MLA का कूटरचित वाहन पास लगाने वाला गिरफ्तार, विधायक का अवैध पास कार पर लगाये हुआ था, अभियुक्त आदित्य सिंह को किया गया गिरफ्तार, कार में लगा था फर्जी पास, पुलिस ने कब्जे में लिया, कूटरचित पास से आदित्य सिंह टोल टैक्स बचाता था, रामगढ़ताल क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी,


➡वाराणसी - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, आज किसानों पर अत्याचार हो रहा- अजय राय,बॉर्डर पर किसानों के साथ बर्बरता की जा रही - अजय , अन्नदाता को तोड़ने का काम कर रही सरकार- अजय.


➡आगरा - अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन,हिंदू महासभा ने वैलेंटाइन डे पर किया विरोध प्रदर्शन ,आगरा के सुभाष पार्क के बाहर किया विरोध प्रदर्शन , गुलाब के फूल कुचले और टेडी बियर भी को जलाया.


➡अलीगढ़- थाने में फांसी लगाने वाले व्यक्ति की  मौत, उपचार के दौरान व्यक्ति की  हुई मौत, मेडिकल कॉलेज में पुलिस बल किया गया तैनात, मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, फांसी लगाने पर कासगंज में हुआ था बवाल.


➡मेरठ- ऑपरेशन में देरी होने पर मरीज ने बुलाई पुलिस , मरीज ने 112 पर कॉल कर बुलाई पुलिस, मरीज राजा की हार्ट की होनी है सर्जरी, ओपन बाईपास सर्जरी यहां नहीं होगी- डॉक्टर, पुलिस ने मरीज को समझा बुझाकर किया शांत, डॉक्टर ने दिल्ली में सर्जरी कराने की कही बात, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती है मरीज.


➡बांदा- ट्रक चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्राज्यीय 2 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का ट्रक, घटना में प्रयुक्त कार बरामद, एक तमंचा और 2 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद, ट्रक चोरी कर दूसरे प्रदेशों में बेचने का करते थे काम, देहात कोतवाली के गुरेह गांव के पास से हुआ था ट्रक चोरी


➡देहरादून- सीएम धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट खत्म,धामी कैबिनेट में 15 मामलों पर बैठक में चर्चा हुई,गृह विभाग प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को लेकर संशोधन,राज्य सरकार के सेवारत कार्मिकों को लेकर हुआ फैसला,चिकित्सा प्रक्रिया में होने वाले खर्चे को लेकर फैसला,उच्च शिक्षा विभाग में मेधावी छात्रों को मिलेंगे 50 हजार,टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए 50 हजार रुपए मिलेंगे,एडमिशन करने वाले 50 छात्रों को 50 हजार दिए जाएंगे,पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी.


➡देहरादून- बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय, 12 मई को खुलेंगे बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट, 12 मई को सुबह 6 बजे कपाट खोले जाएंगे, 25 अप्रैल को बद्री विशाल का होगा अभिषेक, सुहागिन महिलाओं के द्वारा होगा अभिषेक, अभिषेक के लिए तिल का तेल पिरोया जाएगा, श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ खुशी जाहिर की, नरेंद्र नगर राजमहल में तारीख का ऐलान किया.


➡दिल्ली- जेपी नड्डा राज्यसभा के प्रत्याशी बनाए गए, गुजरात से राज्यसभा प्रत्याशी बने जेपी नड्डा, BJP ने 7 राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की, गोविंदभाई ढोलकिया गुजरात से राज्यसभा प्रत्याशी, मयंकभाई नायक गुजरात से राज्यसभा प्रत्याशी बने, डॉ जशवंत सिंह गुजरात से राज्यसभा प्रत्याशी, अशोक चव्हाण महाराष्ट्र से राज्यसभा प्रत्याशी बने, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी महाराष्ट्र से राज्यसभा की प्रत्याशी बनीं, डॉ अजीत गोपछड़े महाराष्ट्र से राज्यसभा प्रत्याशी.


➡दिल्ली- कांग्रेस और आप में गठबंधन को लेकर सूत्रों से खबर,दिल्ली में कांग्रेस-आप का संभावित गठबंधन टूटा-सूत्र,कांग्रेस नेतृत्व आप के एकतरफा ऐलान से नाराज,गुजरात,असम में आप उम्मीदवारों की घोषणा से नाराज,गुजरात के भरूच सीट पर आप के दावे से कांग्रेस नाराज-सूत्र,आम आदमी पार्टी के दावे से कांग्रेस सहमत नहीं-सूत्र,भरूच की सीट स्वर्गीय अहमद पटेल की परंपरागत सीट,उनकी बेटी मुमताज पटेल कर रही हैं जमीन पर मेहनत.