-->
Top News of The Day दिन भर की बड़ी खबरें.......

Top News of The Day दिन भर की बड़ी खबरें.......

 


शाम 7 बजे की बड़ी खबरें................... 

➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, समारोह में उपस्थित सभी का धन्यवाद-सीएम,प्रयागराज संगम के साथ न्याय की पवित्र त्रिवेणी है-सीएम ,न्याय के क्षेत्र में यूपी के लिए बड़ा दिन-सीएम  ,भारत का संविधान महत्वपूर्ण है-सीएम  योगी, देश में आजादी का अमृत महोत्सव - सीएम योगी ,देश में एकता का सूत्रपात करता है संविधान-सीएम ,अमृत महोत्सव में प्रयागराज को मिली सौगात-सीएम ,यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है-सीएम ,हमने शुरूआत अच्छी की,परिणाम  अच्छे होंगे-सीएम, यूपी के लिए नई उपलब्धियां हैं-सीएम योगी ,छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है - सीएम योगी  ,देश में लोकतंत्र का अहम महत्व है - सीएम  , लोकतंत्र में संवाद बहुत जरूरी है - सीएम योगी.


➡लखनऊ- यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कल होगी, 17 और 18 फरवरी को होगी दो पालियों में परीक्षा,प्रथम पाली में 10 बजे से 12 बजे तक होगी परीक्षा ,द्वितीय पाली में 3 बजे से 5 बजे तक होगी परीक्षा ,लखनऊ में 174000 अभ्यर्थी  परीक्षा में शामिल होंगे.


➡देवरिया- देवरिया में एक साथ 41 लोगों को कोर्ट से सजा,अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम ने सुनाया अहम फैसला ,एक पक्ष से एक व्यक्ति का हुआ आजीवन कारावास ,दूसरे पक्ष से 40 लोगों को 10 साल की सजा हुई , अन्य को एक-एक हज़ार रुपये का लगा जुर्माना, बाइक-साइकिल में टक्कर के बाद हुई थी मारपीट,घटना के अगले दिन दबंग ने एक पक्ष पर किया था हमला ,दूसरे पक्ष ने आत्मरक्षा में चलाई थी गोलियां  , गोली लगने से दो लोगों की हुई थी हत्या, खामपार के बलुवन गांव में 1995 में हुई थी घटना.


➡कुशीनगर -  भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का हुआ आयोजन , भारत नेपाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति , कलाकारों ने अपने-अपने देश की संस्कृति की दिखाई झलक ,नेपाल से सटे जिलों में आयोजित होगा 21 दिवसीय कार्यक्रम  कुशीनगर के बुद्ध पीजी कॉलेज में हो रहा है कार्यक्रम.


➡चंदौली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल गई- राहुल,अन्याय के चलते नफरत और हिंसा बढ़ रही – राहुल गांधी ,गरीबों की जमीन छीनी जा रही है – राहुल गांधी ,राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में  अमिताभ बच्चन दिखे- राहुल, प्राण प्रतिष्ठा में किसान, गरीब नहीं दिखा- राहुल गांधी, हम आपके साथ न्याय की बात कर रहे हैं – राहुल गांधी.


➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज, राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन,यूनिवर्सिटी के उद्घाटन में शामिल होंगे सीएम योगी  ,सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल ,इलाहाबाद HC के चीफ  जस्टिस की अध्यक्षता में समारोह, जस्टिस मनोज मिश्रा,जस्टिस एमके गुप्ता भी होंगे शामिल.


➡फर्रुखाबाद - बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान ,किसान आंदोलन को लेकर दिया बयान  ,‘दिल्ली में बैठे किसान, किसान नहीं है’  , ‘PM मोदी की लोकप्रियता गिराने का षड्यंत्र’.


➡दिल्ली- दिल्ली के अलीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,अलीपुर मार्केट में पेंट फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग ,फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे ,आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए मजदूर ,हादसे में मरने वालों की  संख्या 11 हो गयी है, आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गयी थी,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचकर जायजा लिया  ,मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की  ,CM ने गंभीर घायलों को दो-दो लाख देने की घोषणा की  ,CM ने मामूली घायलों को 50 हज़ार देने की घोषणा की.


➡दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत रखा गया,दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत रखा ,केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखा  ,दिल्ली विधानसभा में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल  , यह शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं है- केजरीवाल, यह झूठे केस करके सिर्फ सरकार गिरा रहे हैं-केजरीवाल,ये दिल्ली में पूरी जिंदगी में चुनाव नहीं जीत सकते हैं-सीएम ,लेकिन हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा-केजरीवाल  ,यह सदन मंत्री परिषद में विश्वास रखता है-केजरीवाल , ल शनिवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही होगी,कल सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी, कल सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित .


➡दिल्ली- अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में आग लगने का मामला,अग्निकांड जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जायजा लेने पहुंचे ,घटना की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है- वीरेंद्र सचदेवा ,केजरीवाल शासन में चल  रहीं अवैध फैक्ट्रियां-सचदेवा,जगह-जगह पर अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं-सचदेवा ,दिल्ली सरकार को अवैध काम रोकना चाहिए-सचदेवा , यहां पर मृतकों के परिवार को मुआवजा देना चाहिए-सचदेवा.


➡दिल्ली- सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट ,I.N.D.I.A युवाओं को रोज़गार देना चाहता है-राहुल ,वो बेरोज़गारी की बीमारी - राहुल गांधी ,I.N.D.I.A किसानों को MSP से मज़बूत बनाना चाहता है-राहुल ,वो किसानों  को मजबूर बनाना चाहते हैं- राहुल गांधी,I.N.D.I.A  जातिगत गिनती करना चाहता है-राहुल ,वो जाति जनगणा पर सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं-राहुल ,आ रही है I.N.D.I.A  की सरकार - राहुल गांधी , बदलेगा भारत, बढ़ेगा बिहार - राहुल गांधी .


➡दिल्ली- पेटीएम विवाद पर आरबीआई का फैसला, आरबीआई की ओर से पेटीएम को राहत, मामले में पेटीएम को 15 मार्च तक राहत .

➡कौशाम्बी- युवक का डीजल डालकर आत्मदाह करने का मामला, अपर अभियंता अजय कुमार ने थाना में तहरीर दी, बिजली कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ तहरीर दी, बिजली विभाग ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, सैनी कोतवाली इलाके के ख्वाचकीमई का मामला.


➡गाज़ियाबाद- पति ने पत्नी की उस्तरे से गला काटकर की हत्या, मासूम बेटी को भी उस्तरा मार किया घायल, खुद को भी उस्तरे से काटकर की खुदकुशी की कोशिश, बच्ची और पिता की हालत गम्भीर, परिवरिक कलह के चलते की वारदात, पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी, दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके की घटना.


➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किया पोस्ट,मैं बड़े चाव से यात्रा का इंतजार कर रही थी-प्रियंका,यूपी में यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी-प्रियंका,मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा-प्रियंका गांधी,थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूंगी-प्रियंका गांधी,तब तक के लिए सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं-प्रियंका,चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी को शुभकामनाएं-प्रियंका.

➡लखनऊ- यूपी पुलिस में एडिशनल एसपी स्तर के तबादले,जितेंद्र कुमार दुबे अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ,राजेश कुमार भारतीय अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज,डॉ.तेज वीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक भदोही,राघवेंद्र सिंह प्रथम अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ,प्रवीन सिंह चौहान 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज ,संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर ,विवेक त्रिपाठी अपर पुसिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़,रश्मि रानी अपर पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ,मोनिका चड्डा एएसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ.


➡लखनऊ- सीएम योगी ने गठित की रिटायर्ड अफसरों की टीम, रिटायर्ड अफसरों, शिक्षाविदों की खास टीम गठित की, रिटायर्ड 12 IAS, 4 IPS, 7 IFS अफसरों की टीम बनाई गई, सरकार की नीतियों से युवाओं को परिचित कराएगी टीम, अवनीश अवस्थी IIM लखनऊ में युवाओं से संवाद करेंगे, मुकुल सिंघल लखनऊ विश्वविद्यालय में संवाद करेंगे, पूर्व IAS राजीव कपूर AKTU में युवाओं से संवाद करेंगे, पूर्व IAS अरविंद कुमार KGMU में संवाद कार्यक्रम करेंगे, सरकार की रोजगारपरक नीतियों से युवाओं को कराएंगे अवगत, युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मिशन मोड में सरकार.


➡लखनऊ- मुजफ्फरनगर में टाइमर बम मिलने का मामला,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का मामले में बयान,STF की टीम ने टाइमर बम बरामद किये हैं- अमिताभ यश,4 टाइमर बम बरामद किये गए - अमिताभ यश,2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है- अमिताभ यश,मुज़फ्फरनगर दंगों से जुड़े हैं बम बनाने वालों के तार- अमिताभ यश,मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान बम बना के बाटे थे - अमिताभ यश.


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान , महिलायें आत्मनिर्भर तो समाज स्वत: सशक्त- केशव,विकास कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए-केशव ,वेबसाइट पर सूचनाएं अपडेट रखी जांय-केशव , ग्राम्य विकास विभाग के सभी प्रेरित किया जाए-केशव, नमो ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए-केशव,ग्राम्य विकास विभाग की उपलब्धियों को हाइलाइट करें-केशव , ग्राम्य विकास विभाग के बजट का सदुपयोग करें-केशव.


➡लखनऊ- सीएम योगी ने गठित की रिटायर्ड अफसरों की टीम, रिटायर्ड अफसरों, शिक्षाविदों की खास टीम गठित की, सरकार की नीतियों से युवाओं को परिचित कराएगी टीम, अवनीश अवस्थी IIM लखनऊ में युवाओं से संवाद करेंगे, मुकुल सिंघल लखनऊ विश्वविद्यालय में संवाद करेंगे.


➡रायबरेली- स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला,दिलीप मौर्य पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला,हमलावरों ने ईंट-पत्थरों से कार में की तोड़फोड़,गाड़ी में मौजूद था प्रतिनिधि दिलीप मौर्य,पीड़ित ने कोतवाली में दी लिखित तहरीर,पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए जांच में जुटी,ऊंचाहार कोतवाली के बस स्टॉप के पास की घटना.


➡कानपुर- मंत्री अजीत पाल के नाम पर लाखों की ठगी,कारोबारी को बुलाकर हड़पे व्यापारी के लाखों रुपये,आरोपी पीयूष चौहान है मंत्री कथित भतीजा,समाजवादी छात्र सभा का बताता है प्रदेश उपाध्यक्ष,आरोपी खुद को बताता है मंत्री अजीत पाल का भतीजा,पुलिस आयुक्त को मामले की जांच के दिए गए आदेश.


➡मुजफ्फरनगर- पश्चिमी यूपी में एसटीएफ टीम की बड़ी कार्रवाई,मुजफ्फरनगर के खालापार से 4 टाइम बम मिले,STF टीम ने जावेद नामक व्यक्ति को भी दबोचा,आरोपी जावेद की ननिहाल नेपाल में बताई गई,आरोपी जावेद पहले रेडियो का काम करता था,जावेद के दादा पटाखे बनाने का काम करते थे,एसटीएफ की टीम जावेद से पूछताछ में जुटी,मुजफ्फरनगर के मीमलाना रोड निवासी है जावेद,दिल्ली से आईबी की टीम भी मुजफ्फरनगर पहुंची,आरोपी जावेद से STF-IB  टीम पूछताछ में जुटी.


➡मुजफ्फरनगर- पश्चिमी यूपी में एसटीएफ टीम की बड़ी कार्रवाई,मुजफ्फरनगर के खालापार से 4 टाइम बम मिले,STF टीम ने जावेद नामक व्यक्ति को भी दबोचा,आरोपी जावेद की ननिहाल नेपाल में बताई गई,आरोपी जावेद पहले रेडियो का काम करता था,जावेद के दादा पटाखे बनाने का काम करते थे,एसटीएफ की टीम जावेद से पूछताछ में जुटी,आरोपी जावेद से STF-IB  टीम पूछताछ में जुटी.


➡बरेली- छात्रा का जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन,छात्रा को गौमांस खिलाने का भी किया गया प्रयास,छात्रा को जबरन पढ़वाया गया कलमा और नमाज,मस्जिदों और दरगाहों में ले जाकर पढ़वाई गई नमाज,आरोपी ने छात्रा की बनाई अश्लील वीडियो,शिकायत पर आरोपी के मां-बाप गिरफ्तार, आरोपी फरार,छात्रा ने एसएसपी से की मामले की शिकायत,मीरगंज थाना क्षेत्र का मामला.


➡गाजियाबाद - आवासीय इमारत की तीसरी मंजिल में लगी आग , आवासीय इमारत में व्यावसायिक उपक्रम चल रहा था, इमारत में कोई भी अग्निशमन उपकरण नहीं लगा था, दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, वसुंधरा सेक्टर 2 ब्लॉक-C का मामला 


➡आगरा - किसान विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर भ्रष्टाचार के आरोप, कॉलेज की जमीन को व्यावसायिक प्रयोग में लेने का खेल, किसान विद्यापीठ इंटर कॉलेज की जमीन पर बनाईं 34 दुकानें, 99 साल के पट्टे पर आवंटित की गई सभी दुकानें, शिकायत पर जांच करने पहुंचे शिक्षा अधिकारी, राजस्व टीम, वित्तीय अनियमतिताओं की जांच कर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, बमरौली कटारा स्थित किसान विद्यापीठ इंटर कॉलेज का मामला.


➡मुजफ्फरनगर- 4 टाइम बम के साथ युवक गिरफ्तार, STF ने टाइम बम के साथ अरेस्ट किया, युवक से पूछताछ कर रही STF और आईबी, जावेद नाम के युवक के पास 4 टाइम बम मिले, मेरठ से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया, नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापर से अरेस्टिंग.


➡वाराणसी- एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे ब्रजेश पाठक, सर्किट हाउस में स्वास्थ अधिकारियों संग करेंगे बैठक, राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर बोले डिप्टी सीएम, यूपी में राहुल की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, बीजेपी यूपी में 80 की 80 सीटें जीतने जा रहे हैं, जनता का भरोसा बीजेपी के प्रति बढ़ा है- ब्रजेश पाठक, इस बार हम रायबरेली सहित सभी सीटें जीतने जा रहे हैं.


➡महराजगंज- राज्य स्तरीय खेल से वंचित रह गए 48 चैंपियन,91 खिलाड़ी मंडल खेल प्रतियोगिता में जीते थे,राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में करना था प्रतिभाग,15 फरवरी को खेल प्रतियोगिता में करना था प्रतिभाग,विभाग की अनदेखी के चलते प्रतिभाग नहीं कर पाये,खो-खो व कबड्डी की टीम खेल में नहीं कर सकी प्रतिभाग.


➡श्रावस्ती - दोस्त के घर पर मिला व्यक्ति का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, प्रेमिका और दोस्त से पुलिस कर रही पूछताछ, मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस कर रही जांच, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का मामला.


➡मेरठ- अवैध कॉलोनी में अवैध खनन से मिट्टी भराव, खटकी के जंगल के 30 बीघा खेत में अवैध खनन, SDM अखिलेश यादव के संरक्षण में अवैध खनन, परीक्षितगढ़ की अवैध गांधी एन्क्लेव में भराव, विकास प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन ने आंखें मूंदी.


➡डोईवाला- डोईवाला के किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन, भारत बंद के आह्वान पर किसानों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, किसानों ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन , किसानों ने डोईवाला बाजार में ट्रैक्टर रैली निकाली, डोईवाला उप जिलाधिकारी को किसानों ने ज्ञापन सौंपा.


➡बदायूं- समस्याओं को लेकर आशा संगिनियों ने किया प्रदर्शन, वाउचर पर कटौती करने का लगाया आरोप, लगातार शिकायत के बाद भी नहीं होती है कार्रवाई, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा भी समय से दिलवाने की मांग, बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चल रहा धरना.


➡फ़िरोज़ाबाद- तेज रफ्तार मैक्स लोडर ने बाइक को मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार 1 व्यक्ति की मौत, 1 घायल, आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम, सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची , पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड का मामला.


➡फर्रुखाबाद - जमीन विवाद में दबंगों ने जमकर की मारपीट, 3 लोग गंभीर घायल, 2 की हालत गंभीर, लाठी-डंडों, धारदार हथियार से किया गया हमला, पुलिस ने तीनों घायलों सीएचसी में कराया भर्ती, दबंगों के खिलाफ पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, कायमगंज क्षेत्र के ज्योना गांव का मामला.


➡कुशीनगर - शैक्षिक भ्रमण पर आए छात्रों, दुकानदारों में मारपीट , छात्रों और दुकानदारों में हुई जमकर मारपीट, देवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के हैं छात्र, दुकान के सामने बस खड़ा करने को हुआ विवाद, कसया थाने के बुद्ध इंटर कॉलेज के पास की घटना.