Top News of the Day अब तक की बड़ी खबरें
Top News of the Day अब तक की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- 6.50 लाख टीबी मरीजों का होगा नोटिफिकेशन,टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का लक्ष्य CM ने निर्धारित किया ,योगी सरकार को 2023 में किया गया था सम्मानित ,पिछले साल 6.32 लाख मरीजों का हुआ था नोटिफिकेशन , टीबी की स्क्रीनिंग और जांच में तेजी लाई जाए- CM.
➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश-अजय,अजय राय ने अखिलेश यादव को न्योता दिया ,सपा कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव को दिया न्योता , आगरा में न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश-अजय, 25 फरवरी को आगरा पहुंचे भारत जोड़ो न्याय यात्रा.
➡लखनऊ- राहुल गांधी की यात्रा में अब शामिल होंगे अखिलेश, आगरा में 25 फरवरी को राहुल-अखिलेश का रोड शो,कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश को आमंत्रित किया , अजय राय और पीएल पुनिया सपा दफ्तर पहुंचे थे, राहुल गांधी की न्याय यात्रा 25 फरवरी को आगरा में, अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का न्योता स्वीकारा.
➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सपा कार्यालय पहुंचे ,अखिलेश यादव को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का न्योता दिया ,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ कई वरिष्ठ नेता शामिल , गठबंधन के ऐलान के बाद अजय राय पहुंचे सपा कार्यालय
➡लखनऊ- किसान पथ के निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन,DM सूर्यपाल गंगवार ने किसान पथ का निरीक्षण किया ,चैनेज 24 से चैनेज 39 तक के रूट का निरीक्षण किया , डीएम ने युद्धस्तर पर काम पूरा करने के दिए निर्देश.
➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवे नंबर पर - अखिलेश,‘हमारा किसान क्यों धरना दे रहा है क्यों दुखी है क्यों परेशान है’ ,दिल्ली क्यों आखिरकार किसानों को जवाब नहीं दे पा रही- अखिलेश, ‘चौधरी चरण सिंह जी किसानों-गरीबों के सवाल पर मुखर थे’,किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही- अखिलेश , ‘महंगाई की परिस्थितियों में किसानों पर सबसे ज्यादा संकट’, ‘मल्टीनेशनल कंपनियां या विदेश की कंपनियां दवा बन रही हैं’.
➡कानपुर- हाईस्कूल के विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से 9 बच्चे नहीं दे पाए परीक्षा, 9वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन न होने से बच्चे परीक्षा से वंचित ,10वीं में प्रवेश पत्र न मिलने पर परिजनों का हंगामा , परिजनों ने विद्यालय प्रांगड़ में पहुंचकर किया हंगामा, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह पर लगाया लापरवाही का आरोप, कानपुर के जूही स्थित जीपीजी विद्यालय का मामला.
➡गोरखपुर- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम योगी की तारीफ की, डायनमिक चीफ मिनिस्टर योगी जी हैं- निर्मला सीतारमण,उत्तर प्रदेश में 75 डिस्ट्रिक हैं,साल में 52 सप्ताह हैं-सीतारमण ,मुख्यमंत्री जी यूपी के हर जिले में जाते है- सीतारमण , डायनामिक का शब्द मैं वैसे नहीं उपयोग कर रही हूं-सीतारमण, 'इंजन की तरह हर जिला घूमते रहते हैं,काम करते रहते हैं', 'डायनामिकली मूव करते हुए बड़े से राज्य को चला रहे हैं', 'डायनमिक चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ महराज जी हैं'.
➡नोएडा - किसानों की अधिकारियों के साथ हुई बैठक ,23 फरवरी को किसान अब दिल्ली नहीं करेंगे कूच,नोएडा के किसानों ने दिल्ली जाने का किया था ऐलान ,नोएडा, ग्रेटर नोएडा पर धरना रहेगा जारी ,शासन स्तर पर हाई पावर कमेटी का हुआ है गठन,अब किसानों की समस्याओं का होगा समाधान , सूरजपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस के दफ्तर में हुई बैठक .
➡कानपुर- थाने का कायाकल्प होने पर लोकार्पण करने पहुंचे डीसीपी साउथ, लोकार्पण के बाद डीसीपी रविन्द्र ने थाने का निरीक्षण किया, डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, पेंडिंग विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के भी आदेश दिए, कानपुर कमिश्नरेट के घाटमपुर थाने पहुंचे थे डीसीपी साउथ.
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास का गृह प्रवेश, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,स्पीकर सतीश महाना पहुंचे, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी कार्यक्रम में मौजूद, इंडिया गठबंधन स्वार्थी लोगों का गठबंधन है- भूपेंद्र,ये मौका परस्त,परिवारवादी लोगों का गठबंधन है-भूपेंद्र, विकसित भारत का संकल्प मिलकर पूरा करेंगे-भूपेंद्र.
➡वाराणसी- पीएम नरेंद्र मोदी का काशी दौरा, काशी को देंगे गारंटी वाली सौगात, 14 हजार करोड़ की देंगे सौगात,36 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास ,संत शिरोमणि को शीश नवाकर देंगे सौगात , रविदास मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन.
➡कुशीनगर- मिड डे मील खाने से दर्जनों बच्चे बीमार, 17 बच्चों को कोटवा सीएचसी कराया गया भर्ती,फूड प्वाइजनिंग से बीमार होने की बात आई सामने ,कुछ बच्चों की स्थिति गंभीर, चल रहा है इलाज , खड्डा के शिवदत्त छपरा स्थित कंपोजिट स्कूल का मामला.
➡दिल्ली- किसानों के प्रदर्शन पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, 'चंडीगढ़ में किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की मुलाकात हुई',किसानों के साथ घंटों सकारात्मक चर्चा हुई- अनुराग ,भविष्य में भी हम बातचीत के लिए तैयार हैं- अनुराग ,हमें प्रयास करना चाहिए कि कोई हिंसा न हो- अनुराग,गन्ने की कीमते बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल की-अनुराग ,'किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर कदम उठा रहे' ,हमने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू की-अनुराग , मोदी सरकार ने किसानों के हित में फैसले लिए-अनुराग
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, प.बंगाल में ना महिलाएं सुरक्षित हैं ना मीडिया-ठाकुर,मीडिया कर्मियों पर अंकुश लगाना निंदनीय- ठाकुर ,मीडिया कर्मियों को गिरफ्तार करना निंदनीय-ठाकुर , यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान है- ठाकुर.
➡दिल्ली- मल्लिकार्जुन खड़गे को Z प्लस सुरक्षा,गृह मंत्रालय ने खड़गे को Z प्लस सुरक्षा दी ,खुफिया जानकारी के आधार पर बढ़ी सुरक्षा , कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को Z प्लस सुरक्षा .
➡दिल्ली- RSSP अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान,RSSP इंडिया गठबंधन का हिस्सा है- स्वामी ,सीटों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से बात करेंगे-स्वामी , इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे- स्वामी